8/10/2019

हिन्दू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन।

जौनपुर से रबिन्द्र दुबे की रिपोर्ट


जलालपुर क्षेत्र के रेहटी  स्वास्थ्य समुदाय केंद्र पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक प्रिंस सिंह आयोजक डॉ मनोज सिंह ब्लॉक संयोजक जलालपुर विकास सिंह के नेतृत्व में 151 वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने में अपना सहयोग किए तथा समाज में वृक्षारोपण प्रोत्साहन के लिए कुछ संदेश भी दिए हमारे भारत देश में जहां वृक्षारोपण का कार्य होता है वही इन्हें पूजा भी जाता है कई ऐसे वृक्ष है,जिन्हें हमारे हिंदू धर्म में ईश्वर का निवास स्थान माना जाता है जैसे नीम ,पीपल ,आंवला, बरगद आदी को शास्त्रों के अनुसार पूजनीय कहलाते है और साथ ही धर्म शास्त्रों में सभी तरह से वृक्ष प्रकृति के सभी तत्वों की विवेचना करते हैं जिन वृक्ष की हम पूजा करते है वो औषधीय गुणों का भंडार भी होते हैं जो हमारी सेहत को बरकरार रखने में मददगार सिद्ध होते है।आदिकाल में वृक्ष से ही मनुष्य की भोजन की पूर्ति होती थी ,वृक्ष के आसपास रहने से जीवन में मानसिक संतुलन ओर संतुष्टि मिलती है इस मौके पर  थानाध्यक्ष जलालपुर श्री विनय प्रकाश सिंह पर डॉ लाल प्रताप सिंह आलोक सिंह माला सिंह अनिल सेठ राजू प्रजापति  पिक्की सत्यम विवेक एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment