1/11/2021

चौबेपुर अंडरपास के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे


वाराणसी।
रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार सिंह
चौबेपुर अंडरपास के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जो मार्ग शंकरपुर से शहीद रमेश यादव के घर के लिए जाता है बीच में रिंग रोड बन रही है जिस पर लोग अंडरपास की मांग कर रहे हैं जैसे बच्चों को स्कूल जाने और शंकरपुर गांव वासियों का दोनों तरफ खेत होने से आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसके समाधान के लिए नित्यानंद पांडे (भारतीय समाज पार्टी) हरिश्चंद्र सोनकर लोग अंडर पास की मांग कर रहे हैं *रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार सिंह*

No comments:

Post a Comment