पत्नी के टॉर्चर से परेशान पति ने की आत्महत्या
वाराणसी।
सारनाथ थाना अंतर्गत ग्राम सराय मोहना के रहनेवाले राजकुमार नामके व्यक्ति ने सच्चा बाबा के बाउंड्री मे बबूल के पेड. पर रस्सी डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मौके पर चौकी प्रभारी अभय सिंह मौजूद थेl मृतक की पत्नी नीतू बंदना कुछ दिन पहले मृतक को छोड़कर मायके चली गईl पति पत्नी दोनो मे आये दिन विवाद होते रहते थेl 5 महीने पहले मृतक की पत्नी सोने के जेवरात लेकर अपने घर चली आयी थी और यही रहने लगी मृतक के परिवार बार-बार लड़की की विदाई लेने उसके मायके गये लेकिन मायके वालों ने विदाई नहीं की और यदा-कदा किन्हीं कारणों से और जेवरो के हेरफेरी के इलजाम मे पत्नी ने थाने पर पति के खिलाफ तहरीर दीl थाने में तहरीर की खबर से मृतक कई दिनों से तनाव में था .. इसी विवाद के चलते मृतक ने आत्महत्या कर ली प्राप्त जानकारी परिवार के लोगो ने दी।
No comments:
Post a Comment