4/27/2024

वराणसी मे बिना मान्यता के चल रहे 37 विद्यालयों को बंद कराया

वराणसी मे बिना मान्यता के चल रहे 37 विद्यालयों को बंद कराया


वराणसी बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों के खिलाफ अभियान चल रहा है। एक सप्ताह में 37 स्कूलों को चिह्नित कर उन्हें बंद कराया गया। साथ ही इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट कराया है। जिले में कक्षा एक से आठ तक के 3500 स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिनमें से 1145 प्राथमिक विद्यालय, 6 कस्तूरबा विद्यालय, 14 गुरुकुल विद्यालय, 23 मदरसे, 2300 निजी विद्यालय संचालित हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगे भी अभियान चलाया जा रहा है। संवाद

No comments:

Post a Comment