4/28/2024

वाराणसी के पांडेयपुर में 4 घंटे होगी बिजली कटौती:

वाराणसी के पांडेयपुर में 4 घंटे होगी बिजली कटौती:
अप्रैल माह में बढ़ी बिजली खपत, ओवरलोड के चलते 4 माह में जले 76 ट्रांसफार्मर
~~~~~~~~~~~

वाराणसी के पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण के चलते उदयपुर उपकेंद्र के बेलवा बाबा फीडर पर दिन में 11 से दो बजे तक शटडाउन लिया जाएगा। इससे पांडेयपुर चौराहा, राय साहब का बगीचा, लालपुर मस्जिद, लमही आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे क्षेत्र के करीब 2 हजार लोगों को परेशानी होगी।

*गर्मी में लगातार बढ़ रही बिजली खपत*

अप्रैल माह में ही गर्मी के चलते लोग अपने घरों में एसी और कूलर लगवा रहे हैं। जिसके चलते अप्रैल माह में पिछले साल की अपेक्षा बिजली की डिमांड ने रिकॉर्ड बना दिया है। अधिकारियों के अनुसार वाराणसी में 610 मेगावॉट बिजली खर्च हुई है। बताया जा रहा कि इस माह का सबसे अधिक बिजली खपत का रिकॉर्ड है। पिछले वर्ष अप्रैल माह से सर्वाधिक बिजली खपत 480 मेगावॉट के आसपास थी।

*चार महीने में फुंके 76 ट्रांसफॉर्मर*

वाराणसी में आए दिन ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की सूचना मिल रही है। इसका कारण बताया जा रहा कि क्षेत्र में ओवरलोड ज्यादा हो जा रहा है। जिसका भार ट्रांसफार्मर नहीं संभाल रहा। उसमें आग लग जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार जनवरी से अप्रैल के बीच में कुल 76 ट्रांसफार्मर जनपद में जल चुके हैं।

No comments:

Post a Comment