घाटों पर टूरिस्टो की सूरक्षा को ध्यान में रख नया पुलिस चौकी बना
आदमपुर थानान्थर्गत तेलियानाला घाट पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल कें निर्देश पर स्थाई पुलिस चौकी का निर्माण सम्पूर्ण होने के बाद रविवार साम पुलिस उपायुक्त गौरव बंसल ने अपने कर कमलों से फीता काट कर उद्धाटन किया । उद्घाटन करते हुए पुलिस उपायुक्त गौरव बंसल ने बताया की घाट कें किनारे हो रहे अपराध और जुआ एवं मादक पदार्थ का सेवन की रोकथाम करने में पुलिस टीम सक्रिय रहेगे । लड़की से छेड़खानी और नाविको के द्वारा टूरिस्टो से मारपीट आदि अपराधो की रोक धाम हेतू इस पुलिस चौकी का निर्माण किया गया ।जिसमे दो सब स्पेक्टर सहित दस पुलिस कें कास्टेबल मौजूद रहेंगे ।इस चौकी में महिला पुलिस कर्मी भी रहेंगी जो कोतवाली से लगाये नमोः घाट तक चक्रमण कर अपराध अपराधी पर अंकुश लगाएंगे ।
No comments:
Post a Comment