वाराणसी । नदेसर स्थित मिंट हाउस पर दिन रविवार को हॉट लुक्स सैलून व स्पा केंद्र का उद्घाटन योगिराज श्री विजय प्रकाश मिश्र के करकमलों द्वारा किया गया । संस्था की निदेशिका श्रीमती सीमा गर्ग ने बताया कि यह सैलून व स्पा केंद्र आम लोगों को ध्यान में रखते हुए किफायती दरों में और गुणवत्ता युक्त सेवा के साथ उपलब्ध कराया गया है । आगे बताते हुए सीमा गर्ग ने बताया कि यह पार्लर व स्पा केंद्र पुरुष व महिलाओं दोनों के लिए है जहाँ उनको एक अच्छा व आकर्षक लुक देकर उनके आत्मविश्वास को सुदृढ़ किया जाएगा । उद्घाटन के दौरान संस्था की निदेशिका सीमा गर्ग, योगिराज विजय प्रकाश मिश्र, अखिलेश चौहान, पार्लर के स्टाफ व अतिथिगण उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment