पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रधांजलि व किसान दिवस मनाया
वाराणसी।
सुभासपा द्वारा किसान दिवस पर आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर श्रधांजलि अर्पित किया तथा किसान दिवस ग्राम सलारपुर स्थित सारनाथ खेत मे बैठकर मनाया गया
किसान दिवस का नेतृत्व महानगर प्रभारी जागेश्वर राजभर ने किया।
मुख्य वक्ता मंडल उपाध्यक्ष रामभरोष उर्फ छःपन राजभर ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है इसलिय बैक डोर से किसान बिल लेकर आई जो किसानों के हित मे नही है। सुभासपा अन्नदाताओं के लिये हर कुर्बानी देने को तैयार रहेगी।
मौजूद रहे,
जागेश्वर राजभर सुमित राजभर 56 राजभर पूर्व प्रधान बच्चे लाल राजभर लक्ष्मण मौर्य बचाऊ राजभर राजाराम राजभर शिव कुमार मौर्य रामकिशन मौर्य गोपाल राजभर
भवदीय
जगेश्वर राजभर
7651952944
No comments:
Post a Comment