12/25/2020

युवजनसभा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी के निर्देश पर युवजनसभा महानगर की टीम ने


 

वाराणसी- समाजवादी पार्टी ये राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आदेश व युवजनसभा प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी के निर्देश पर युवजनसभा महानगर की टीम ने घेरा बनाकर किसान चौपाल लगाते हुए किसानों से वर्तमान सरकार के कृषि बिल और समाजवादी सरकार द्वारा किसानों के हित मे किये गए फैसलों पर संवाद का  कार्यक्रम टिकरी , नरोत्तम पुर , रामनगर सुल्तानपुर , कन्दवा , मदरवां में युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू और पूर्व पार्षद वरुण सिंह के नेतृत्व में किया गया* ।

चौपाल में आग तापते हुए संवाद करते हुए युवजनसभा महानगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनकर सोनू ने कहा सरकार ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों के खिलाफ अध्यादेश लाकर जनविरोधी कार्य किया है ।  पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने कहा किसानों को उनके फसल की कीमत नही मिल पा रही है । अधिकारी और पूंजीपतियों के साँठ गाँठ से 1600 के फसल को 800 में बेचने को किसान मजबूर हैं।  युवजनसभा महानगर उपाध्यक्ष संजय यादव और नगर सचिव आलोक गुप्ता ने कहा समाजवादी सरकार ने सिंचाई के संसाधन को आम किसानों तक इसलिए पहुंचाया था कि किसान अच्छी फसल की पैदावार कर सके व उचित मूल्य पा सके लेकिन इस सरकार में किसान मर रहा है । महिला सभा जिलाध्यक्ष रेखा पाल और युवा नेता रोहित शर्मा  ने कहा जब देश का अन्नदाता भूखे मरने पर विवश हो तो किसान विरोधी सरकार के अहंकार को हम समाजवादी तोड़ेंगे । रामनगर नगर अध्यक्ष उमेश सोनकर गब्बर और वीरेन्द्र यादव ने कहा एम एस पी दर को जब तक तय नही किया जाएगा तबतक किसानों के साथ न्याय नही हो सकता ।  ने कहा सरकार केवल लाठी और दमन के बल पर आंकड़ों की बाजीगरी करने में व्यस्त है लेकिन 26 दिनों से धरने पर ठंड में बैठे किसानों के दर्द को समझने में भाजपा सरकार फेल हो गई हैं। 

किसान चौपाल और संवाद में प्रमुख रूप से - वरुण सिंह , सत्यप्रकाश सोनकर सोनू , आलोक गुप्ता , संजय यादव , रोहित शर्मा , किशन कन्नौजिया , सतीश पाल , राजू राय , अरविन्द यादव गोलू , रवि पाल , राजू यादव , अजय भारद्वाज , मनोज प्रसाद , अमरनाथ पटेल,सुखराम पटेल,कन्हया पटेल,सोनू पटेल,राकेश पटेल ,संतोष पटेल,सुनील पटेल , सचिन प्रजापती , आजाद यादव , सचिन यादव , राजेश वर्मा गुड्डू , अंजनी सिंह ,  सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment