12/06/2020

किसानों के समर्थन में प्रतीकात्मक फांसी के फंदे पर लटककर किया मोदी सरकार का जबरदस्त विरोध !



  वाराणसी।
दिल्ली में आंदोलित किसानों के समर्थन में जिला कांग्रेस सेवा दल के बैनर तले आज दिनांक 6 दिसंबर 2020 को पटेल प्रतिमा मलदहिया वाराणसी चौराहे पर प्रतीकात्मक फांसी के फंदे पर लटककर कांग्रेस जनों ने मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया !  कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी ने कार्यक्रम के दौरान हुई सभा में कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों की दुगनी आय का वादा करके पूरे देश के किसानों से वोट लिया उसी तरह से नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के साथ छलावा करते हुए उनके पीठ पर खंजर घोंपते हुए अध्यादेश के रूप में तीन नए काले कानून कृषि क्षेत्र में लागू करके किसानों के साथ विश्वासघात किया है।  आज देश का अन्नदाता यानी धरती का भगवान जिसे हम किसान कहते हैं वह अपनी खेती किसानी और अपने अधिकार को बचाने के लिए दिल्ली के सड़कों पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ आंदोलित है लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार की काली नियत ने यह साबित कर दिया की देश में जो मोदी सरकार है वह किसानों के पक्ष में ना होकर बड़े कारपोरेट घराने यानी उद्योगपतियों के पक्ष में खड़ी है इस देश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से किसानों के साथ लगातार मोदी सरकार ने धोखेबाजी किया है। नरेंद्र मोदी सरकार यह भूल कर रही है कि इस देश में जब जब किसानों ने सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया है तब तब सत्ता की धज्जियां उड़ चुकी हैं हम कांग्रेस जन अपने किसानों के सम्मान अधिकार एवं हक हुकूक के पक्ष में बनारस के सड़कों पर आंदोलन करने का एलान करते हैं और सभी आंदोलित किसान भाइयों को यह विश्वास दिलाते हैं कि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चाहे दिल्ली हो या बनारस हो हम अपने किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी साथ ही में वाराणसी के कांग्रेस जन नरेंद्र मोदी सरकार से यह मांग करते हैं की किसानों की बुलंद आवाज और तेवर भरे आंदोलन को ध्यान में रखते हुए यह तीन नए काले कानून जो मोदी सरकार ने बनाए हैं उसे रद्द किया जाए साथ ही में हम सभी लोग किसानों के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए किसानों के द्वारा 8 दिसंबर 2020 को जो भारत बंद का ऐलान किया गया है उसमें पूर्ण रूप से अपना समर्थन देने का विश्वास दिलाते हैं... 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से - हरीश मिश्रा जी, कांग्रेस जिला-उपाध्यक्ष  कुँवर यादव जी, बबलू शुक्ला जी, निक्की यादव जी, डॉ आशीष उपाध्याय जी, विजय उपाध्याय जी, ओम शुक्ला जी, धीरज सोनकर जी, आशीष केसरी जी, नवीन चौबे जी, देवी यादव जी।

No comments:

Post a Comment