वाराणसी हमेशा से सुर्खियों में रहने वाला बीएचयू के छात्रों में दोबारा पिस्टल से हमला, विरोध में मुख्य द्वार कराया बंद
(रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार सिंह)
वाराणसी । बीएचयू में दोबारा पिस्टल से हमले से विवाद बढ़ गया। छात्र पर हुए हमले के बाद मंगलवार देर शाम मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। इससे वहां बढ़ती असुविधा देख लंका क्षेत्र में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई। कला संकाय में बीए जर्मन ऑनर्स के छात्र गोपी कुमार का आरोप है कि मंगलवार की देर शाम सौरभ सिंह नामक युवक अपने साथियों के मिलने के लिए हैदराबाद गेट समीप बुलाया। वहां पहुंचने पर पिस्टल सटा दिया और मारपीट शुरू कर दी। कारण पूछने पर सीधे पिस्टल से गोली चलाकर जान से मारने की धमकी दी गई। मगर गोपी के साथ किसी तरह से उसको लेकर वहां से भाग निकले। छात्र ने यही बात अपने तहरीर में लिखते हुए प्रॉक्टर ऑफिस से शिकायत की, जहां से लंका थाने को भेजा गया। इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment