वाराणसी लंका दिनांक 05. 04. 2021 को फल विक्रेता को चाकू मारकर हत्या करने वाले गिरफ्तार
(ब्यूरो चीफ क्राइम
रिपोर्टर डी.के सिंह )
वाराणसी लंका पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर डोभी टोल प्लाजा के पास है तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार अभियुक्त कल शाम को ठेले वाले के साथ मारपीट करने में शामिल थे बतादें कि लंका गेट के पास फलों का ठेला लगाने वाले विश्वनाथ उसके भाई शिवनाथ मौर्य से कहासुनी हुई थी जिसका बदला लेने के लिए आनंद राज चौधरी , अंकुर सुबोध, सागर, गोपी हिमांशु एक अज्ञात रविदास गेट के पास दोनों भाई ठेला पर खड़े थे जिसे यह लोग मारने लगे तथा चाकुओं से भी हमला कर दिया जिसमे उपचार के दौरान शिवनाथ मौर्य की मृत्यु हो गई।
गिरफ्तार अभियुक्त आनंद राज चौधरी पुत्र नीरज कुमार चौधरी निवासी 23 पाटलिपुत्र थाना पाटलिपुत्र पटना बिहार
सुबोध कुमार पुत्र मंगलेश कुमार निवासी मोहल्ला पुरानी बाजार पोस्ट बताना मसौड़ी जिला पटना बिहार
अंकुर सिंह पुत्र स्वर्गीय संजय सिंह निवासी हथियार पुर थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार के विरुद्ध पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है
No comments:
Post a Comment