वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में दलित बस्ती में बीती रात दो पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक ही परिवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान रमेश राम (55) की मौत हो गई। तनाव को देखते हुए सीपी वाराणसी ने गांव में पुलिस तैनात करने का निर्देश दिया है।
रविवार देर रात नेहियां गांव के दलित बस्ती के रमेश राम ने गांव के पास सड़क किनारे कुछ लोगों को बैठने का विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहा-सुनी हो गई। देखते-देखते लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी। इसमें रमेश (55) उसका भाई ज्वाला (65) पुत्र जितेंद्र (35) मिथुन (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।
मारपीट की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां घायलों की गंभीरता को देखते हुए डाक्टरों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यहां रमेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। बचे तीन घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। चौकी प्रभारी गोसाइपुर विकास कुमार ने बताया कि मृतक के भतीजे सुरेश की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव में पुलिस लगा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment