मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, बूंदाबादी के आसार, जानिये कब बदलेगा मौसम
वाराणसी। अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। पिछले दो-तीन दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ गई है। ऐसे में सोमवार को बूंदाबादी व बारिश के आसार हैं। इससे तीखी धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
फरवरी में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिला। फरवरी माह में करीब सात बार मौसम बदला। हालांकि मार्च के तीसरे हफ्ते से मौसम साफ हो गया था। दिनोंदिन धूप की तल्खी बढ़ने लगी थी। तेज धूप लोगों को बेहाल करने लगी।
अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहा। कभी तेज धूप तो कभी गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को झुलसाया। हालांकि पिछले दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आसमान में बादलों की सक्रियता बढ़ गई है।
आसमान में बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी है। इससे कभी धूप तो कभी छांव का दौर जारी है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार को हल्की बूंदाबादी और बारिश हो सकती है। इस बार गर्मी औसत से अधिक पड़ेगी, लेकिन मानसून सीजन में समय से बारिश शुरू हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment