5/11/2024

बदल रही काशी: एक बंच में गुजरेंगे फाइबर केबल, तारों के जंजाल से मिलेगी मुक्ति; बैठक में लिया गया निर्णय

बदल रही काशी: एक बंच में गुजरेंगे फाइबर केबल, तारों के जंजाल से मिलेगी मुक्ति; बैठक में लिया गया निर्णय

शहर के फाइबर केबिल संचालकों के साथ शुक्रवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बैठक की। नगर आयुक्त ने कहा कि खंभों पर फैले फाइबर के बिल तारों के जंजाल से मुक्ति मिलेगी। एक ही बंच में सभी कंपनियों के केबल होंगे। पहले चरण में आठ मीटर की सड़कों पर काम होगा। बाद में अन्य क्षेत्रों में इसे लागू करेंगे।

बैठक में बताया गया कि पिछले दिनों पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने शहर में निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि ज्यादातर बिजली के तार भूमिगत हैं, खंभों से जा रहे फाइबर केबल अवैध हैं। मुख्य मार्गों पर यह केबल बिजली के पुराने खंभे पर सहारा देकर फैलाए गए हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी केबिल ऑपरेटर आपसी समन्वय स्थापित कर बीएसएनएल के जर्जर खंभों की मरम्मत और पेंट कराकर एक ही बंच में तारों को ले जाएंगे। यदि किसी केबल ऑपरेटर को नई केबल ले जानी होगी तो उसी बंच में सम्मिलित करेंगे। 

जो ऑपरेटर इसका अनुपालन नहीं करेंगे उनकी केबिल काटकर हटा दी जाएगी। नगर आयुक्त ने कहा कि तय खंभों के अलावा कोई भी ऑपरेटर अन्य खंभों पर तार एवं डब्बे नहीं लटकाएंगे। जिन खंभों पर केबल डाले जाएंगे, उसकी अनुमति नगर निगम से लेना जरूरी होगा।

No comments:

Post a Comment