5/08/2024

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बारिश का यलो अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव

वाराणसी। तेज हवा के चलते इस समय गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में 4 दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तेज आंधी के साथ बारिश होगी। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 

सोमवार की शाम से ही तापमान काबू में है। सोमवार की शाम तेज हवा के चलते तापमान में गिरावट आई। मंगलवार को दिन में धूप रही, लेकिन पारा नियंत्रण में रहा। इसकी वजह से लोगों को राहत मिली। इस समय नम पछुआ हवा का दौर जारी है। मौसम विभाग ने वाराणसी, चंदौली समेत आसपास के जिलों में 6 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया। 

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम विभाग ने 7 से 12 मई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट के आसार हैं।

No comments:

Post a Comment