5/08/2024

खोदाई के दौरान पेयजल लाइनें तोड़ रही एजेंसी, शिकायत के बाद मरम्मत के लिए नोटिस जारी

खोदाई के दौरान पेयजल लाइनें तोड़ रही एजेंसी, शिकायत के बाद मरम्मत के लिए नोटिस जारी

वाराणसी जिले के कबीरनगर कॉलोनी में कार्यदायी एजेंसी लोगों के सीवर और पेयजल कनेक्शन तोड़ रही है। इसकी शिकायत जलकल महाप्रबंधक विजय नारायण मौर्य से की गई। इसके बाद नोटिस जारी कर मरम्मत के लिए कहा गया है।

कॉलोनी में 380 मीटर की सीवर पाइपलाइन डाली जा रही है। खोदाई के दौरान काम करने वाले पेयजल और सीवर लाइनों को तोड़ रहे हैं। शिकायत के बाद भी लाइनों की मरम्मत नहीं की जा रही है। खोदाई के दौरान गड्ढों को भी नहीं पाटा जा रहा है। बगैर सुरक्षा उपकरणों के मजदूर काम कर रहे हैं। क्षेत्र के राजेश कुमार और रमेश कुमार सिंह ने कहा कि धूल उड़ रही है। 

कई बार कहा गया कि पानी डालें और लोगों के कनेक्शन बचाकर काम करें। बावजूद मनमानी जारी है। यही हाल रहेगा तो एक बार सीवर लाइन डालने के लिए खोदाई की जाएगी। बाद में कनेक्शन जोड़ने के नाम पर खोदाई होगी।

जलकल के सचिव ओपी सिंह ने बताया कि फर्म को नोटिस दिया गया है। टूटी लाइनों की मरम्मत के लिए कहा गया है। साथ ही जल निगम के अधिकारियों को समस्या दुरुस्त कराने के लिए कहा गया है।

*सफाई के लिए मैन पावर उपलब्ध न कराने पर ग्लोबल फर्म को नोटिस*

सीवर सफाई के लिए मैन पावर उपलब्ध न कराने पर जलकल महाप्रबंधक विजय नारायण मौर्य ने ग्लोबल फर्म को नोटिस जारी किया है। फर्म से कहा गया है क्यों न आपका कार्यादेश निरस्त कर किसी दूसरे फर्म को काम दिया जाए।

No comments:

Post a Comment