लोकसभा चुनाव : वाराणसी में नामांकन के दौरान हंगामा, पीडीएम के कार्यकर्ताओं और वकीलों में हुई नोकझोंक
वाराणसी लोकसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। सात मई से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया का सिलसिला 14 मई तक जारी रहेगा। नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को कई प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पर्चा दाखिल करने पहुंचे।
पीडीएम प्रत्याशी गगन प्रकाश यादव नामांकन करने बुधवार को कलेट्रेट पहुंचे। इस दौरान पीडीएम के कार्यकर्ता और अधिवक्ताओं में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
राष्ट्रीय समाज वादी जन क्रांति पार्टी के पारसनाथ केशरी ने नामांकन किया। पार्टी के स्टार प्रचारक राकेश चंद पांडेय ने जुलूस के साथ पारसनाथ केशरी को नामांकन दाखिल कराया।
No comments:
Post a Comment