5/09/2024

एक हजार ड्रोन दिखाएंगे काशी की विकास यात्रा, पीएम के नामांकन से पहले तीन दिन चलेगा ये कार्यक्रम

एक हजार ड्रोन दिखाएंगे काशी की विकास यात्रा, पीएम के नामांकन से पहले तीन दिन चलेगा ये कार्यक्रम

प्रधानमंत्री के नामांकन को लेकर भाजपाइयों ने तैयारियां कर ली हैं। नामांकन से पहले तीन दिन, 9 मई से 12 तक दशाश्वमेध घाट पर बनारस में 2014 से हुए अब तक के विकास कार्यों को दिखाया जाएगा। इसमें एक हजार ड्रोन इस्तेमाल किए जाएंगे।

यह कार्यक्रम गंगा आरती के बाद शाम 7:45 बजे से शुरू होगा। भाजपा जिला प्रवक्ता नवरतन राठी ने बताया कि ड्रोन शो के इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में काशी की संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी और आधुनिकता की ओर काशी किस तरह बढ़ रही है। यह उसमें दिखाया जाएगा।  

*हर कार्यकर्ता रोज भेजे 100 लोगों को मैसेज*

महमूरगंज स्थित चुनावी केंद्रीय कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में जनसंघ के समय के कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया। सुनील बंसल ने कहा कि जब पार्टी का नाम लेने वाला कोई नहीं था तो इन्हीं पुराने कार्यकर्ताओं ने पार्टी को यहां तक पहुंचाया। कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी से 100 निमंत्रण कार्यक्रम पर काम करें और रोजाना 100 लोगों को व्हाटसएप मैसेज कर मतदान के लिए प्रेरित करें।

No comments:

Post a Comment