9/22/2024

स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर मोहल्ले को किया गया स्वच्छ, रेशमा श्रीवास्तव

वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी द्वारा चलाए गए स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जनपद में जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया इसी क्रम में जनपद की वन एवं पर्यावरण समिति की नामित सदस्या रेशमा श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है, अपने घर के साथ ही आस पास भी गांव व मोहल्ले को स्वच्छ रखें ताकि लोग स्वस्थ रह सकें और कार्यकर्ताओं को स्वच्छता के लिए संकल्प भी दिलाया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेशमा श्रीवास्तव, बृजबाला सेठ, अर्चना श्रीवास्तव, आँचल मौर्या, निशा दीक्षित, अदिति श्रीवास्तव, अक्षिता श्रीवास्तव, भावना पांडेय, समाज सेविका विदिशा सिंह, सोनल श्रीवास्तव, समाज सेविका सुरभि श्रीवास्तव, 
हरिवंश श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment