10/03/2024

नई शिक्षा नीति और खेल के माध्यम से सभ्य समाज को प्रेरित करता श्री आदित्य लाल जनता योगेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

नई शिक्षा नीति और खेल के माध्यम से सभ्य समाज को प्रेरित करता श्री आदित्य लाल जनता योगेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 

2 अक्टूबर को हर कोई गांधी जयंती सद्भाव से जानते हैं जो एक महान शख्सियत थे वहीं दूसरी ओर गाजीपुर जिले के दिलदारनगर के बीच मुख्य सड़क पर स्थित फुल्ली गांव में  अपने निजी संपत्ति में एक स्कूल श्री आदित्य लाल जनता योगेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की स्थापना वर्ष 1964-65 की । 
स्वर्गीय आदित्य लाल ने गांधी जी  और लाल बहादुर शास्त्री से प्रभावित होकर इस स्कूल की स्थापना की थी उनका उद्देश्य केवल इतना था प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित हो शिक्षित व्यक्ति शब्द समाज का हिस्सा बनता है और देश को आगे बढ़ाने में योगदान देता है स्वर्गीय आदित्य लाल का सपना था कि वह जिस जगह भी रहे वहां लड़के लड़कियां बुजुर्ग सभी शिक्षित हो। इन्होंने गाजीपुर जिले के आसपास गांव के बच्चों को फौज इत्यादि में ट्रेनिंग सुविधा के लिए अपने स्कूल के ग्राउंड में स्थान दिया ताकि बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत हो यही नहीं उन्होंने बच्चों को कई तरह के खेल के माध्यम से भी भविष्य उज्जवल करने का एक साकार सपना  दिखाया ताकि बच्चे देश का नाम    रौशन करे। श्री आदित्य लाल जनता योगेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  के इस उद्देश्य कोई आज स्वर्गीय आदित्य लाल के वारिस संस्थापक वह अध्यक्ष श्री  वीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव  और संयोजक श्री अलख निरंजन लाल व त्रिपवरेश  कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश में उक्त विद्यालय मे नई शिक्षा नीति के तहत डिजिटल क्लासेस व अन्य नई तकनीक के माध्यम से बच्चों के हुनर को लगातार बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है ताकि एक सभ्य और सुंदर समाज रहे

No comments:

Post a Comment