10/28/2024

टोटो, ठेला, सहित बाईक सवार पुल के निचे गिर कर हो रहे चोटिल

वाराणसी मे बन रहे ओवर ब्रिज का खामियाजा भुगत रहे इस इलाके के लोग,,
हर दिन स्कूली बच्चे गिर का हो रहे चोटिल,, 
दफ़्तर,दुकान जाने वाले लोग जाम झाम से देरी होने की झेल रहे है परेशानी 

शासन प्रशासन सहित क्षेत्रीय प्रतिनिधि है मौन,

घटना को दावत देते हुए रोजाना राहगीरों का होता है रेलवे डॉट पुल के ऊपर से गुजरना 

टोटो, ठेला, सहित बाईक सवार पुल के निचे गिर कर हो रहे चोटिल 

लगभग दो हफ्तों से पुल के नीचे जुटे पानी से,लोगों को हो रही काफ़ी परेशानी 


बता दें की कज्जाकपुरा से लाट सरैन्याँ तक बन रहे ओवर ब्रिज की वजह से सरैन्याँ इलाके की हालत काफी बत्तर है, पुल के पास कूड़े की डंपिंग की जा रही जिसके कारण रास्ता बाधित होता है,और तो और बदबूदार बिखरे कूड़े सीवर मे बह कर सीवर को जाम बना रहे हैं इसके साथ ही किचड़ और फिसलन भरे रोड से बाईक सवार रिस्क लेकर अपने गनतव्य को जाते हैं, गौरतलब है की इस पुल के बन जाने से इसका फायदा बड़ी गाड़ियों और दूर दराज से आने जाने वालो को मिलेगा, लेकिन सरैन्या, जलालीपुरा के निवासियों को ओवर ब्रिज के ही नीचे से ही अपने गनतंव्य को तय करना होगा,,फिलहाल ब्रिज निर्माण को अंजाम तेजी से दिया जा रहा है लेकिन इन इलाकों के निवासियों के आने जाने वाले मार्गो पर न तो सेतु विभाग के अधिकारीयों की नजर है न ही यहाँ के प्रतिनिधियों को, विभाग अपना काम करने मे लगा है, इन रहवासियों के बारे मे किसी को कोई फ़िक्र नहीं,, बताते चले की आय दिन पेयजल पाइप का फट जाना सीवर का ओवर फ्लो होकर बहना, जैसी तमाम समस्यायों से सरैन्या मुस्लिमपुरा के लोग झेल रहे हैं,,, वहीं कोढ़ मे खाज का काम नगर निगम के कर्मचारी कर रहे हैं, पुल के पास तिराहे पर कूड़े को डंपिंग किया जा रहा है,इस दौरान कूड़ा उठान करने वाले वाहनों से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है!

No comments:

Post a Comment