5/06/2025

पीड़िए ने निकाली विजय यात्रा और राष्ट्रपति के नाम एसीएम को ज्ञापन सौंपा

वाराणसी।सिगरा स्थित साजन सिनेमा हाल समीप मंगलवार को
समाजवादी पार्टी के यूथ फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ताओ ने जाति जनगणना को लेकर पीड़िए  विजय यात्रा निकालनी इससे पूर्व  सैकड़ो की संख्या में   कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और पीड़िए के महानायक श्री अखिलेश यादव  को धन्यवाद दिया और उनके चित्र को मिठाई खिलाते हुए वाहन जुलूस के रूप में सिगरा, मलदहिया, तेलियाबाग, अंधरापुल होते हुए कचहरी स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम से संबोधित ज्ञापन एसीएम थर्ड को दिया ।ज्ञापन में  मांग किया कि जातिगत जनगणना के आकड़े सार्वजनिक हो और किसी तरह की अनियमितता ना हो।विजय यात्रा के
मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा के कहा कि
जाति जनगणना कराए जाने की लड़ाई की शुरुआत श्रद्धेय नेता मुलायम सिंह यादव जी ने की थी, इस लड़ाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने संघर्ष करके आगे बढ़ाया और भाजपा सरकार को जाति जनगणना कराये जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
ये आम जनता की जीत है,
यह पीडिए की जीत है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवजन को सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद रिजवान, समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष आयुष यादव, युवजन सभा के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, राहुल गुप्ता, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष संदीप मिश्रा, जितेंद्र पटेल, यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष राहुल यादव, अब्दुल कलाम, नगर निगम पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष हारून अंसारी, रविकांत विश्वकर्मा, संदीप यादव, विमलेश यादव, अनिल यादव, अर्पित श्रीवास्तव, अश्विनी सिंह, डी०पी० सिंह, पवन राय, आशीष श्रीवास्तव, इमरान खान, समन यादव, वीरेंद्र पाठक, हमजा असरफ, सत्यम श्रीवास्तव, बबलू मौर्या, सचिन प्रजापति, अखिलेश यादव, शुभम श्रीवास्तव, अजय यादव, अर्जित श्रीवास्तव, धीरज यादव सहित सैकड़ो की संख्या में नौजवान कार्यकर्ता उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment