2/02/2017

दलित महिला की पिटाई का मामला।
लीजये देखिए पूरी रिपोर्ट विडियो के साथ। जहा 28 जनवरी को दलित महिला की दबंगई भी आपको दिखेगी

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तुपुर चंदवा सट्टी के पास आज एक दलित महिला को मकान मालिक ने सरेबाजार जमकर मारापीटा . स्थानीय लोगों के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षों को थाने लाकर कार्रवाई शुरु कर दी है..बता दे कि वाराणसी के छितुपुरा में संजय वर्मा के मकान में पिछले 6 महीने से शारदा देवी नाम की महिला अपने दो पुत्रियों के साथ किराए पर रहती हैं दो दिन पहले मकान मालिक संजय ने उन्हें कमरा खाली करने को कहा इस पर इन्होंने एक महीने का समय माँगा । मगर आज सुबह अचानक संजय वर्मा इनके रूम पर आकर सामान बाहर फेकने लगा और जब इसका विरोध पीड़ित दलित महिला ने किया तो संजय ने इन्हें मारना शुरू कर दिया ।आप खुद इस वीडियो में देख सकते हैं ।

वही जब मामले की तफतीस की गयी तो 28 जनवरी का  शांति वर्मा ने एक विडियो दिया जिसमे शारदा देवी अपनी पुत्रियों के साथ शांति वर्मा को पीटती हुई दिख रही है और शांति की 12  साल की बच्ची झगडे में अपनी माँ को बचाती दिख रही है । शांति वर्मा ने बताया कि अक्सर ये लोग उन्हें तंग किया करती थी जिसके बाद उनके पति को गुस्सा आ गया और उन्होंने शारदा के ऊपर हाथ छोड़ दिया । काजल शांति वर्मा की रिस्तेदार है और घर में कब्ज़ा चाहती है जिसके लिए वह एसटी महिला को सपोर्ट के लिए रखी हुई है ।
 वही काजल का कहना है की  की मकान मालिक शारदा को  घर छोड़ने को कह रहे थे जिसके बाद उन्होंने 1 महीने कला वक़्त माँगा परंतु वक़्त से पहले ही वो घर में घुस के सामान बाहर फेकने लगे ।  काजल का कहना है की 28 जनवरी का वो विडियो शांति ने उन्हें फ़साने के लिए बनवाया है ।
पहले तो पुलिस इस मामले को दबाने में लगी हुई थी लेकिन मामला जब मीडिया के सामने आया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दिया है।

No comments:

Post a Comment