2/03/2017

शराबबंदी को 'झटका'

तस्करों का साथ दे रहा था पूरा पुलिस थाना

बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से लागू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके प्रचार के लिए बड़ा आयोजन किया था. पुलिस और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि शराबबंदी के खिलाफ जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. लेकिन, इन सबके बीच चौंकाने वाली खबर आई है क्योंकि पुलिस ही शराबबंदी में अड़ंगा लगाते पकड़ी गई है.

जी हां शुक्रवार को प्रशासन ने बड़ी कारवाई करते हुए राजधानी पटना के बेऊर थाने के थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया. शराब के अवैध कारोबार में पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) शालीन को शिकायत मिली थी कि पुलिस संरक्षण में बेऊर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का करोबार चल रहा है. इस सूचना के बाद मामले की जांच के दौरान प्रथम दृष्टया कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई.

इसके बाद डीआईजी ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बेऊर थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार पांडेय सहित सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने का निर्देश दे दिया. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि बेऊर थाना के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

No comments:

Post a Comment