4/21/2019

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र का वितरण शुरू, आज भी खुलेंगे कार्यालय




सरफ़राज़ अहमद


वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र का वितरण शुरू हो गया है। 22 अप्रैल से शुरू होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं को देखते हुए 21 अप्रैल रविवार को भी विश्वविद्यालय के कार्यालय खुले रहेंगे। विश्वविद्यालय ने 25 और 26 अप्रैल को होने वाली परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया है। इसमें लगभग 72 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह जानकारी कुलसचिव डॉ. साहब लाल मौर्या ने दी।

काशी विद्यापीठ के स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाएं 22 अप्रैल से दो पालियों में चार मई तक चलेगी। वाराणसी सहित छह जिलों के करीब 72000 परीक्षार्थियों के लिए 40 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। सर्वाधिक 16 केंद्र वाराणसी में बनाए गए हैं। वहीं बलिया में इस वर्ष एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दूसरी तरफ 25 को होने वाली परीक्षा अब छह मई और 26 अप्रैल को होने वाली परीक्षा आठ मई को संपन्न होंगी।...

No comments:

Post a Comment