4/13/2021

वाराणसी लालपुर थाना द्वारा मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया


वाराणसी लालपुर थाना  द्वारा मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया
 
(ब्यूरो चीफ क्राइम रिपोर्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह)

वाराणसी सहायक पुलिस आयुक्त कैंट  द्वारा बताया गया की
उ0नि0 सन्तोष कुमार मय हमराही कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे की
दौरान जरिये मुखबिर खास सूचना मिला कि तीन लड़के एक मोटर साईकिल से रिंग
पर घूम रहे हैं और उनके पास एक लूट की मोबाईल भी है, जो आपके मुकदमे से  संबंधित
है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0
मय हमराहीगण के साथ रिंग रोड आजमगढ़ अण्डर पास के नीचे आकर मय पुलिस
के साथ चेकिंग करना शुरु कर दिया, थोड़ी ही देर में तीन लड़के मोटरसाइकिल से  धीरज
हास्पिटल बनवारीपुर से आते हुए दिखायी दिये जिन्हे यातायात संकेत से रोकने का  प्रयास
किया गया तो जल्दीबाजी में मोटरसाइकिल पीछे के तरफ मोड़ कर भागना चाहे ले
मोटरसाइकिल लेकर फिसल कर गिर गये, जिसमें से एक लड़का मोटरसाइकिल से कूद
कर भाग
में कामयाब हो गया। और मौके पर दो लड़को को मय लूट की मोबाइल के  साथ
पकड़ लिया गया। पकड़े गये लड़को से उनका नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना
करन कुमार पुत्र अशोक कुमार  निवासी गोसाईपुर मोहाव थाना चोलापुर  उम्र 20 वर्ष  तथा दूसरे व्यक्ति ने पंकज कुमार भारद्वाज पुत्र भैया लाल भारद्वाज निवासी गोसाईपुर मोहाव थाना चोलापुर उम्र 20 वर्ष बताया।
| तलाशी ली गयी तो एक अदद मोबाईल एण्ड्रायड विवो कम्पनी हल्का गोल्डन कलर
का बरामद हुआ। अभियुक्तगण को उसके अपराध से अवगत कराते हुये समय करीब 20-
बजे रात्रि में हिरासत पुलिस में लिया गया। 

पूछताछ मे अभियुक्तों ने बताया की भागे हुये व्यक्ति का  नाम राहुल पटेल
शिवकुमार पटेल निवासी सरैया प्रथम थाना चोलापुर जनपद वाराणसी बताया। पकड़े
व्यक्तियों से पूछने पर अपनी गलती की माफी मांगते हुये बताये कि साहब दस बारह दिन
पहले हम तीनों लोग मिलकर बंजारा रेस्टोरेन्ट के पास से एक व्यक्ति का मोबाईल छीने
अपनी गलती को स्वीकार करते हुये हाथ जोड़कर रोने गिड़गिडाने लगे। लालपुर थाने द्वारा गिरफ्तार है अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment