4/15/2021

वाराणसी बड़ागाँव पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या करने वाला गिरफ्तार

वाराणसी बड़ागाँव पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या करने वाला गिरफ्तार 

(ब्यूरो चीफ क्राइम 
रिपोर्टर डीके सिंह) 
  
      जनपद वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र अंतर्गत ढोलबजवा सैरा मोड़ के पास इंदरपुर के ग्राम प्रधान पति बृजेश यादव उर्फ़ पप्पू यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, 
 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी  पिंडरा के कुशल नेतृत्व में अपराधियों को गिरफ्तार हेतु उक्त पुलिस टीम द्वारा 14. 4. 2021 को 25000 के इनामी अभियुक्त यचयस 63 ए अनिल यादव उर्फ भूसी पुत्र राम दुलार यादव निवासी इंद्रपुर थाना बड़ागांव वाराणसी को एक देसी पिस्टल 32 बोर  एक जिंदा कारतूस  वह एक खोखा  32 बोर  के साथ गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर पहले से जिला जौनपुर के विभिन्न थानों में 17 अपराधिक मुकदमे पंजीकृत है।

 पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि विजेंद्र यादव उर्फ पप्पू ने मेरे चाचा मुरारी यादव पुत्र स्वर्गीय बैजू यादव जो कि मुंबई में रहते हैं की 5 बीघा जमीन रजिस्ट्री करा लिया और उस खेत को मैं लेना चाहता था इस बात को लेकर मैं पप्पू यादव से रंजिश रखता था दिनांक10.04.2021 शाम करीब 8:00 बजे अपने विश्वास में लेकर मैंने पप्पू प्रधान को फोन करके ढोलबजवा सैरा मोड़ के पास बुलाया जैसे ही पप्पू प्रधान वहां आए मैंने मौसी के लड़के संतोष यादव पुत्र राम नारायण यादव निवासी खटहरा थाना केराकत जौनपुर के साथ मिलकर पिस्टल से आठ राउंड गोली मारा और अपने मौसी के लड़के संतोष यादव के साथ भाग गया।

एसपी ग्रामीण द्वारा बताया गया की मृतक  निवर्तमान प्रधान एवं वर्तमान में प्रचलित चुनाव में  प्रधान पद प्रत्याशी था। परिजनों द्वारा  भी बताया गया था की गाँव के ही अनिल यादव उर्फ़ भूसी यादव पुत्र रामदुलार यादव द्वारा भूमि विवाद के कारण आपसी दुश्मनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई।  नामज़द अभियुक्त अनिल उर्फ़ भूसी यादव थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। 
 

गिरफ्तार करने वाली टीम एसओ मुरलीधर बड़ागांव, उप निरीक्षक अनिल कुमार बड़ागांव, उपनिरीक्षक पंकज सिंह बड़ागांव, कांस्टेबल सौरभ निगम, कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल ओम प्रकाश आदि

No comments:

Post a Comment