लोकसभा चुनाव : पीएम के प्रस्तावक के लिए 18 लोगों की फाइनल सूची भेजी गई दिल्ली, 4 पर जल्द लगेगी मुहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में प्रस्तावकों की फाइनल 18 लोगों की सूची तय कर दी दिल्ली भेज दी गई है। इसमें से चार लोगों के नाम का चयन अब दिल्ली से होना है। यह लोग प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे। फिलहाल उन्नितशील किसान चंद्रेशखर, गायिका सोमा घोष, प्रो. राजेश्वर आचार्य और राजेंद्र प्रसाद चौरसिया के नाम की चर्चा है।
एक सप्ताह पहले तक भाजपा ने 50 लोगों के नाम के नाम तय कर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा की थी। उसमें से आधे से अधिक नामों की कटौती कर दी गई। अब मंगलवार को 18 लोगों के नाम फाइनल कर उस सूची को भेजा गया है। इसमें संगीतज्ञ, पद्मश्री, पदमभूषण, कृषि, व्यापारी और नाविकों से जुड़े नाम शामिल हैं।
इन सभी 18 लोगों से भाजपा के स्थानीय लोगों ने संपर्क कर लिया है और उन्हें बता दिया गया है कि उनका नाम प्रस्तावकों की सूची में भेजा गया है। अंतिम चयन दिल्ली से होना है। 12 मई की शाम तक उन्हें बता दिया जाएगा और 14 मई को नामांकन में उन्हें शामिल होना है।
नरेंद्र मोदी के 2014 और 2019 के नामांकन के दौरान रहे प्रस्तावक कभी रिपीट नहीं हुए। हर बार अलग-अलग प्रस्तावकों का चयन किया गया था। साल 2014 के प्रस्तावकों में महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र गिरिधर मालवीय, शास्त्रीय गायक छन्नू लाल मिश्र, नाविक भद्रा प्रसाद निषाद और बुनकर अशोक कुमार थे।
वहीं 2019 के चुनाव में प्रस्तावकों में साइंटिस्ट रमाशंकर पटेल, मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री अन्नपूर्णा शुक्ला, जगदीश चौधरी (डोमराजा) और पार्टी के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में शुमार सुभाष गुप्ता शामिल रहे थे। i
No comments:
Post a Comment