5/09/2024

घर-घर निमंत्रण, शहनाई-शंख और डमरू की धुन, मिनी इंडिया की झलक... काशी में PM मोदी का रोड शो होगा बेहद खास

घर-घर निमंत्रण, शहनाई-शंख और डमरू की धुन, मिनी इंडिया की झलक... काशी में PM मोदी का रोड शो होगा बेहद खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करेंगे. उनके इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने तय किया है कि वाराणसी के सभी विधायक और बीजेपी नेता लोगों को पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए उनके घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र देंगे. बुधवार को इस रोड शो की तैयारी के लिए बीजेपी नेताओं की बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि वाराणसी लोकसभा की सभी 5 विधानसभाओं में बूथ स्तर पर बैठकें की जाएंगी.

*काशी में घर-घर जाकर को रोड शो का निमंत्रण*

इसके बाद बूथ समिति के सदस्यों के साथ सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी के नेता घर-घर जाकर काशीवासियों को रोड शो में आने का निमंत्रण देंगे. बता दें कि वाराणसी से पीएम मोदी का यह लगातार तीसरा चुनाव है. वह 2014 में वडोदरा और वाराणसी दोनों सीटों से लोकसभा का चुनाव लड़े थे. बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दी और काशी के सांसद बने रहे. इसके बाद वह 2019 और अब 2024 में सिर्फ वाराणसी सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. वह अपने पहले दोनों लोकसभा चुनावों में भी रोड शो कर चुके हैं और इस बार भी यह प्रथा जारी रखेंगे.

No comments:

Post a Comment