मतदान के लिए गली क्रिकेट के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया
वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के नाटी इमली स्थित सेंट्रल मैदान पर आज मतदाता जगाओ कार्यक्रम के तहत प्रशासन और जनता के बीच हुए मैच में प्रशासन एकादश ने जनता एकादश को हरा दिया
मैच के दौरान सेंट्रल मैदान पर हजारो की भीड़ उमड़ पड़ी थी
मैच में एसएसपी नितिन तिवारी, आईएएस ईशा गुहानी, सीओ चेतगंज आईपीएस अनुराग आर्या, एसपी सिटी राजेश यादव, सीओ कोतवाली अखिलेश सिंह, स्वीप से जुडी नीलू मिश्रा, स्वीप के ब्रांड एम्बेसडर गोपाल सिंह, एडीएम सिटी आदि मौजूद थे
व्यवस्था की कमान इंस्पेक्टर चेतगंज अनुपम श्रीवास्तव और लहुराबीर चौकी इंचार्ज अमरेंद्र पांडेय ने संभाल रखी थी
मैच के दौरान भावुक क्षण तब आया, जब कप्तान के एक ओवर में ही 3 विकेट ले लिया, इससे प्रभावित एक छोटा बच्चा चलते मैच के बीच ही ग्राउंड में दौड़कर आ गया और अपने नन्हे हाथों से कप्तान को 10 रुपये की नोट देने लगा, भावुक कप्तान ने भी बच्चे को गले लगाने के बाद गोद में ले लिया, भीड़ में इस बात की चर्चा बहुत देर तक होती रही
वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के नाटी इमली स्थित सेंट्रल मैदान पर आज मतदाता जगाओ कार्यक्रम के तहत प्रशासन और जनता के बीच हुए मैच में प्रशासन एकादश ने जनता एकादश को हरा दिया
मैच के दौरान सेंट्रल मैदान पर हजारो की भीड़ उमड़ पड़ी थी
मैच में एसएसपी नितिन तिवारी, आईएएस ईशा गुहानी, सीओ चेतगंज आईपीएस अनुराग आर्या, एसपी सिटी राजेश यादव, सीओ कोतवाली अखिलेश सिंह, स्वीप से जुडी नीलू मिश्रा, स्वीप के ब्रांड एम्बेसडर गोपाल सिंह, एडीएम सिटी आदि मौजूद थे
व्यवस्था की कमान इंस्पेक्टर चेतगंज अनुपम श्रीवास्तव और लहुराबीर चौकी इंचार्ज अमरेंद्र पांडेय ने संभाल रखी थी
मैच के दौरान भावुक क्षण तब आया, जब कप्तान के एक ओवर में ही 3 विकेट ले लिया, इससे प्रभावित एक छोटा बच्चा चलते मैच के बीच ही ग्राउंड में दौड़कर आ गया और अपने नन्हे हाथों से कप्तान को 10 रुपये की नोट देने लगा, भावुक कप्तान ने भी बच्चे को गले लगाने के बाद गोद में ले लिया, भीड़ में इस बात की चर्चा बहुत देर तक होती रही

No comments:
Post a Comment