3/07/2019

भुक्तभोगी ने दी चोरी की सूचना, इस्पेक्टर कैंट ने बोला चोरी देखे यह VVIP



मोहम्मद रिज़वान


वाराणसी: कैंट थाना अंतर्गत पांडेपुर पुलिस चौकी इलाके में इन दिनों चोरों का आतंक बना हुआ है आज रात में पांडेपुर चौकी के अंतर्गत रामेष्ट नगर कॉलोनी में चोरों ने 3 घरों को अपना निशाना बनाया चोरों ने घर में रखे गहना समेत घरेलू सामान व नगद कैश के ऊपर अपना हाथ साफ किया जिन घरों में चोरी हुई है उसमें राम अवध राम वर्मा के घर चोरों ने घरेलू सामान सहित करीब ₹6000 नगद भी उठा ले गए वही बगल में विनोद कुमार सेठ के यहां भी चोरों ने घरेलू सामान सहित नगदी उठा ले गए वही बगल में रहने वाली वंदना श्रीवास्तव के यहां भी चोरो ने घरेलू सामान सहित ऑफिस के सरकारी कागजात व इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित ₹3650 नगद पर अपना हाथ साफ किए जब कालोनी के लोगो ने 100 नम्बर पर सूचना दिए तो करीब 2 घंटे बाद  पुलिस  कॉलोनी में पहुंची क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब भुक्तभोगी ने थाना प्रभारी कैंट को फोन से बताया तो थाना प्रभारी ने बताया कि हम लोग अभी वीवीआइपी ड्यूटी में लगे हुए हैं हमारे यहां कोई भी पुलिसकर्मी अभी नहीं है शाम को हम लोग देखेंगे यह  सुनकर लोगों में काफी गुस्सा है हम आपको बताते चलें कि कैंट थानांतर्गत इस समय चोरों का आतंक बना हुआ है क्योंकि शादी ब्याह का माहौल होने के कारण सभी लोग अपनी रिश्तेदारी में जाते आते रहते हैं वहीं थाने व पुलिस चौकी की पुलिस है कि  किसी भी कॉलोनी में रात में गश्त नहीं करती अगर रात  में पुलिस  या फैंटम के सिपाही कालोनियों में गश्त भ्रमण करते तो इन चोरों से छुटकारा मिल पाता जबकि लगभग कोई ऐसा दिन नहीं है कि कैंट थाना के सभी चौकियों के अंतर्गत चोरी ना होती हो क्योंकि प्रायः सभी पुलिसकर्मी हमेशा धनउगाही में लगे रहते हैं चोरों ने इस कदर चोरी किया था कि मोहल्ले के कुत्ते भी नहीं भोंक पा रहे थे सुबह सभी कुत्ते लुंज पुंज पूर्ण अवस्था में पड़े थे चोरों ने उनको क्या खिलाया था कि रात में वह लोग भोंक भी नहीं रहे थे वहीं लोगों की मांग है कि पुलिस की इस रवैया से हम लोग सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं और इन चोरों से कब निजात मिल पाएगी यह देखने की बात है ।

No comments:

Post a Comment