4/24/2024

वाराणसी में आंधी-पानी के साथ गिरे ओले, सब्जी और गेहूं की फसल को भारी नुकसान

वाराणसी में आंधी-पानी के साथ गिरे ओले, सब्जी और गेहूं की फसल को भारी नुकसान

वाराणसी:- आंधी-पानी के साथ ओले गिरने से सब्जी और गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्व हवा चली। अगले चार दिनों तक लू के चलते मुश्किल बढ़ने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। बीएचयू के जीओ फिजिक्स विभाग के पूर्व प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि लंबे समय तक गर्मी रहेगी, इससे जनजीवन प्रभावित रहेगा।

सेवापुरी विकास क्षेत्र के कपसेठी बाजार के आसपास के गांव में दोपहर बाद अचानक कड़ी धूप के बीच पानी के साथ ओला पड़ने लगा। आंधी चलने से काफी नुकसान हुआ, वैसे यह सिलसिला ज्यादा देर तक नहीं रुका अन्यथा भारी नुकसान होता।

कई घरों के टीन शेड उड़ गए। गेहूं की फसल को नुकसान हुआ। ज्यादातर किसानों के भूसा अभी खेत में ही पड़े हैं। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से लोगों को दिक्कत हुई। ज्यादा नुकसान सब्जी की फसल को हुआ। ओला पड़ने से टमाटर व लौकी की खेती पर ज्यादा असर रहा।

No comments:

Post a Comment