Showing posts with label Sports. Show all posts
Showing posts with label Sports. Show all posts

10/14/2018

वाराणसी: काशी विद्यापीठ में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान: इस दौरान DM व SSP ने भी लिया जायजा...


काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव की तस्वीरे,DM व SSP ने भी किया परीसर का निरीक्षण....


वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव के लिए दोपहर 2 बजे मतदान खत्म हो गया। चुनाव के लिए परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। डीएम सुरेन्द्र सिंह व एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने परिसर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। प्रत्याशियों ने मतदाताओं के पैर पकड़ कर वोट मांगे हैं। कुछ ही घंटों में पता चल जायेगा कि छात्रसंघ चुनाव में किसी विजय मिलती है। लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सपा, कांग्रेस व बीजेपी सभी के छात्र संगठन के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है। दोपहर 2 बजे तक 45.85 फीसदी वोट पड़ा।

9/07/2018

वाराणसी की नीलू मिश्रा ने 100 मीटर रेस में जीता सिल्वर मेडल


वाराणसी। मलेशिया के पेनांग शहर में सात से 15 सितंबर तक आयोजित एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में 100 मीटर रेस में नीलू मिश्रा ने सिल्वर मेडल जीता है। सात से 15 सितंबर आयोजित इस प्रतियोगिता में वाराणसी की नीलू मिश्रा का चयन 45 प्लस आयु वर्ग में हुआ है। वह 100 और 200 मीटर दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद स्पर्धा में पदक के लिए भारतीय चुनौती पेश करने पहुंची है।  100 मीटर में उनके सिल्वर जीतने की खबर मिलते ही बनारस सहित पूरे पूर्वांचल में खुशी की लहर फैल गयी। बस्ती जिले की मूलरूप में रहने वाली नीलू के सिल्वर मेडल जीतने पर खिलाड़ियों ने सिगरा स्टेडियम में खुशी जाहिर की। ओलिपंक संघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलू अब तक 53 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी है। साथ ही उत्तर प्रदेश की एकमात्र महिला एथलीट हैं जिन्होंने वल्र्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप फिनलैंड में 2009 में भारत के लिए ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता है। अंतरराष्ट्रीय एथलीट होने के साथ-साथ नीलू मिश्रा हॉकी वाराणसी की अध्यक्ष, भारत निर्वाचन आयोग वाराणसी की आइकान, स्वच्छ भारत मिशन नगर निगम की ब्रांड अंबेसडर है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से और राज्यपाल द्वारा मारबलस पर्सनालिटी ऑफ इंडिया से इन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।

6/28/2018

UP सरकार का चार्टर्ड प्लेन क्रैश, लगी भीषण आग, 5 की मौत

सरफ़राज़ अहमद
वाराणसी/लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार का एक चार्टर्ड प्लेन मुंबई में क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक प्लेन घाट को पर के रिहा इशी इलाके में एक निर्माणा धीन बिल्डिंग पर जा गिरा। विमान क्रैश करने के बाद उसमें आग लग गई । हादसे पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई है। गाड़ियों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। उत्तर प्रदेश सरकार का ये विमान VT-UPZ, किंग एयर C90 है। बताया जा रहा है कि ये जुहू एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रहा था, प्लेन जैसे ही क्रैश हुआ अचानक उसमें आग लग गई। विमान सीधा इलाके की जागृति बिल्डिंग के पास एक निर्माणा धीन बिल्डिंग पर गिरा । बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि यह प्लेन यूपी सरकार का नहीं है। सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है। उनका कहना है कि 2013 में यूपी सरकार ने प्लेन बेचा था।

11/17/2015

सोनी के सफर की आधी डगर पार 62 घंटे का सफर पूरा


62 घंटे का सफर पूरा

वाराणसी ! पांच दिनी मैराथन नृत्य कर गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड में रिकार्ड बनाने आर्य महिला पीजी कालेज के मंच पर उतरी काशी की बेटी सोनी चौरसिया ने रात 11 बजे तक 62 घंटे का सफर पूरा कर चुकी हैं। अब लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सोनी को 62 घंटे और नृत्य करने हैं। सोनी के चेहरे पर सोमवार को भी वहीं उत्साह व आत्म विश्वास दिखा जो 14 नवंबर को सुबह नौ बजे था। खास बात यह है कि सोनी ने अपना पिछला रिकार्ड तोड़ दिया

9/24/2015

मासा के द्वारा आयोजित कराते प्रतियोगिता मुंबई में


मासा के द्वारा आयोजित कराते प्रतियोगिता मुंबई में

मुंबई .में जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता को अयोजित् मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में 4 oct को “सिस्टर निविदेता इंग्लिश हाईस्कूल फेने  गाव”  हो रहा है जिसमें मुख्या रूप से पहली बार योग का भी प्रतियोगिता भी करायी जा रही है आयोजन के मुख्या संचालक मुंबई के मो.अली मेमोन चीफ इंस्ट्रक्टर है ,यह जानकारी एसोसिएशन  के सचिव “हरीश चन्द्र वर्मा” ने दी ,

9/06/2015

मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन (masa)


मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन (masa)

वाराणसी में हुए विगत दिनों कराते ग्रेडिंग बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता संम्पन्न
मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कराते बेल्ट टेस्ट परीक्षा हुयी जिसमे मधु पटेल ने ऑरेंज ,अजय यादवबेल्ट ब्राउन ,आकांक्षा कुमारी और मुकेश जैसवाल येल्लो ,मोहम्मद सरताज ने ब्राउन में   सफलता पूवर्क परीक्षा पास की. जिसमे जनरल सेक्रेटरी हरीश चन्द्र वर्मा ने खिलाडियों  को प्रमाण पत्र वितरण किया . 

मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन में मनाया गया शिक्षक दिवस



मनाया गया शिक्षक दिवस

वाराणसी | मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कराते के खिलाडियों ने masa के महासचिव हरीश चन्द्र वर्मा को सम्मानित कर हर्षौल्लास से  मनाया शिक्षक दिवस | कार्यक्रम में समस्त आर्गेनाईजेशन के खिलाडी और कोच उपस्थित रहे .