Showing posts with label City News. Show all posts
Showing posts with label City News. Show all posts

5/27/2019

निर्माण कार्यों में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-कमिश्नर

वाराणसी

निर्माण कार्यों को गति देने के लिए कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक, कार्यदायी संस्थाओं को दिए कार्यदाई निर्देश

निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा में पूरा कराया जाए - दीपक अग्रवाल

              लोकसभा चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संघिता समाप्त होते ही प्रशासन विकास कार्यों को तेज गति देने के लिए सक्रिय हो गया है। कमिश्नर दीपक अग्रवाल सोमवार को प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा समाप्त होने के तत्काल बाद अपने कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास एवं निर्माण कार्यों के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जलनिगम के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शाही नाला के कार्य में जहां-जहां अवरोध है और जहां डायवर्जन प्रस्तावित है। उसको तत्काल युद्धस्तर पर अभियान चलाकर प्रगति सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कार्य के दौरान सेफ्टी व सुरक्षा का रखे जाने का विभागीय अभियंता को कड़ी हिदायत दी।
            कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सीवरेज व पेयजल पाइप लाइन का पूरा जीपीएस मैपिंग रखे जाने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी प्रकार की खराबी होने पर तत्काल उसका मरम्मत कराया जा सके। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि दीनापुर एसटीपी पूरी क्षमता के साथ कार्य नहीं कर रहा है। इसमें जहां पर भी परेशानी या बाधा आ रही है उसे दो सप्ताह के अंदर प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाए। जिससे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सके। गिलट बाजार स्थित संत अतुलानंद के पास जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्य को 2 दिन के अंदर पूरा कराए जाने का कमिश्नर ने निर्देश देते हुए कहा कि जल निगम द्वारा कार्य पूर्ण होने पर तत्काल सड़क की मरम्मत करा दी जाए। जल निगम के अभियंता द्वारा बताया गया कि 17 नए व 5 पुराने ओवरहेड टैंकों में पानी भरा जा रहा है।
            कमिश्नर ने एनएचएआई के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि रिंग रोड फेज 2 के पेंडिंग मुवायजा के प्रकरणों को निस्तारित करते हुए निर्माण कार्य में गति लाई जाए। उन्होंने सेतु निगम के अभियंता को चौकाघाट-लहरतारा निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के साथ ही मौके पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का भी निर्देश दिया। सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन फ्लाईओवर, आरओबी, प्रमुख स्थलों एवं घाटों पर फसाड व हेरिटेज लाइट लगाने का कार्य भी प्राथमिकता पर कराए जाने पर जोर दिया। सीपीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन बीएचयू में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व मेटरनिटी विंग, पीडब्ल्यूडी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय कबीर चौरा में 100 बेड मेटरनिटी विंग का निर्माण कार्य, शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कार्यदाई एजेंसी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अब परियोजनाओं को पूरी तत्परता के साथ युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित तय सीमा में पूर्ण कराया जाए। अब निर्माण कार्यों में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए विभागीय अभियंताओं को निर्देशित किया कि कार्य के दौरान वे स्वयं गुणवत्ता पर नजर रखें ठेकेदारों के भरोसे कार्य किसी भी दशा में ना छोड़े जाए।
             बैठक में जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण राजेश कुमार सहित जल निगम पीडब्ल्यूडी गंगा प्रदूषण आदि विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

4/29/2019

नामांकन का अंतिम दिनः सपा ने एक मिनट पहले तेज बहादुर को दिया टिकट, कांग्रेस से अजय राय और बाहुबली अतीक ने भी भरा पर्चा


सपा के टिकट पर ही शालिनी यादव ने भी भरा पर्चा

अंतिम दिन नामांकन के लिए 79 ने लिया टोकन, अब बनारस में होंगे कुल 110 प्रत्याशी 

तेलंगाना के हल्दी किसानों ने भी किया नामांकन

ओलंपियन मरहूम मो शाहिद की बेटी हिना भी मोदी को देंगी टक्कर

गोरखपरु से आए राजन यादव उर्फ टिकठी बाबा ने भी ठोंकी ताल


वाराणसी. बनारस लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने नामांकन के अंतिम दिन और नामांकन दाखिले की समयसीमा समाप्त होने से ठीक एक मिनट पहले बीएसफ के बरखास्त जवान तेज बहादुर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर बड़ी चाल चल दी। हालांकि तेज बहादुर सपा की अधिकृत घोषणा से पहले ही पार्टी के सिंबल पर पर्चा दाखिल कर चुके थे। उधर सपा से ही पूर्व घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव ने भी पर्चा दाखिल किया। उन्होंने दावा किया कि वही पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी है। इस बीच कांग्रेस से अजय राय, बाहुबली अतीक अहमद, ओलंपियन मरहूम मो शाहिद की बेटी हिना, राजन यादव उर्फ टिकठी बाबा सहित सोमवार को कुल 79 प्रत्याशियों को नामांकन दाखिले के लिए टोकन जारी किया गया। इससे पहले शुक्रवार 26 अप्रैल तक 31 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इस तरह अब बनारस से चुनावी मैदान में कुल 110 प्रत्याशी मैदान में होंगे। यह भी बनारस के लिए रिकार्ड होगा। इससे पहले 2014 में कुल 74 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था।

बता दें कि समाजवादी पार्टी कुछ गेम खेलने वाली है इसकी चर्चा रविवार रात से ही शुरू हो गई थी। लोग यह दावे के साथ कहने लगे थे कि बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव सपा के कैंडिडेट होंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी तेज बहादुर यादव को लेकर सुबह करीब 10 बजे ही कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच गए थे। उधर पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ पीयूष यादव व शहर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व में शालिनी यादव का नामांकन जुलूस निकला। ऐसे में लोगों में कौतूहल का विषय़ बन गया कि आखिर कौन है पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी। इस पर पर्चा दाखिल कर नामांकन स्थल रायफल क्लब से बाहर निकलते ही तेजबहादुर यादव ने मीडिया के सामने सपा अधियक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया। कहा कि उन्होंने एक किसान के बेटे को पार्टी का टिकट देकर उसे सम्मानित किया है। इस मुद्दे पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि तेजबहादुर ही पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक दो प्रत्याशी हैं तेजबहादुर और शालिनी यादव। उन्होंने कहा कि किन्हीं कारणों से तेजबहादुर यादव का पर्चा खारिज होता है तो शालिनी चुनाव लड़ेंगी। वहीं शालिनी के नामांकन के बाद जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ही शालिनी ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं शालिनी ने कहा कि सोमवार को ही अखिलेश यादव ने फोन पर पर्चा दाखिल करने का निर्देश दिया है। हालांकि मीडिया के कुरेदन पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो निर्देश होगा वही करूंगी।

उधर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का नामांकन जुलूस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर और विधानमंडल दल के नेता अजय सिंह लल्लू के नेतृत्व में आदमपुरा के कच्ची बाग से नामांकन जुलूस निकला। अजय राय ने पर्चा भरने के बाद कहा कि जनता वर्तमान सांसद से ऊब चुकी है। वाराणसी ही नहीं पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नकारने के मूड में है। उन्होंने कहा कि यह मोदी के खिलाफ लोगों का गुस्सा ही है जिसके तहत देश भर से लोग उनके खिलाफ चुनाव लड़ने आ रहे हैं। एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछली बार तीसरे स्थान पर भी जनता ने ही रखा था, अब जनता जहां रखेगी वहां रहेंगे। पर रहेंगे बनारस की जनता के साथ।

इस बीच कभी सपा से सांसद रहे बाहुबली अतीक अहमद के लिए उनके प्रतिनिधि शहनवाज आलम ने पर्चा दाखिल किया। शहनवाद ने मीडिया से कहा कि विकास के मुद्दे पर अतीक अहमद चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया कि वह भाजपा के डमी कैंडिडेट के रूप में बनारस से मोदी के खिलाफ चुनाव लडने आए हैं।
इसके अलावा ओलंपियन मो शाहिद की बेटी हिना ने पर्चा दाखिल किया। कहा कि नारी सशक्तिकरण, गरीबी, महंगाई के विरोध में चुनाव मैदान में आई हैं न कि मोदी का विरोध करने। इस बीच तेलंगाना से आए 40 से ज्यादा हल्दी किसानों के अलावा रामराज्य परिषद कैंडिडेट डॉ भगवान, गोरखपुर के राजन यादव उर्फ टिकठी बाबा समेत कुल 79 प्रत्याशियों को नामांकन के लिए टोकन जारी किया गया।

1/25/2019

Republic Day : DG OP Singh ने अफसरों को दिये सतर्कता बरतने के Instruction, Click कर देखिए सम्मानित होने वाले पुलिस अफसरों की List



सरफ़राज़ अहमद
**************


वाराणसी/लखनऊ। डीजी ओपी सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही प्रदेश भर में कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। डीजी ओपी सिंह ने सभी पुलिस अफसरों को गणतंत्र दिवस 2019 के परिपेक्ष्य में भेजे गये सुरक्षा सम्बन्धी दिशानिर्देशों में कहा है कि चेक पोस्टों को विशेष रूप से सर्तक एवं सक्रिय किया जाय। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष रूप सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें तथा सुरक्षा कर्मियों को विधिवत ब्रीफ करने के बाद ड्यूटी पर लगाया जाय।

महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा योजना के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।कहा है कि प्रशिक्षित वाचर्स की सेवाओं का भी उपयोग किया जाये तथा स्थायी चेक पोस्टों के अतिरिक्त अस्थायी चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करायी जाये व संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखी जाय। मानव रहित वायुयान, ग्लाइडर, ड्रोन आदि की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय। इसके अतिरिक्त साइबर कैफों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय तथा उनके दुरूपयोग को रोकने पर समुचित कदम उठाये जाय। गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशालाओं, सरायों की चेकिंग व्यवस्था की जाय। नये किरायेदारों के सत्यापन की कार्रवाई अवश्य करा ली जाये तथा केमिकल्स की दुकानों के सत्यापन एवं चेकिंग की व्यवस्था करायी जाय। ट्रेनों की विधिवत चेकिंग सुनिश्चित की जाय।

प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित होंगे 279 अधिकारी व कर्मचारी

दूसरी तरफ प्रसंशा चिन्ह पाने वाले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की सूची डीजीपी मुख्यालय ने जारी कर दी है। इसमें 279 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। इसमें दो अफ़सरो को प्लेटिनम व चौतीस को गोल्ड तथा 243 को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जायेगा।

आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर एडीजी बीपी जोगदंड और आगरा के कप्तान अमित पाठक को प्लेटिनम मेडल दिया जायेगा। इसके अलावा एआईजी एसटीएफ अमिताभ यश, आईपीएस अफसर अनन्त देव सहित चौतीस लोगों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा। प्रदेश के 243 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सिल्वर मेडल दिया जायेगा।

1/17/2019

वाराणसी के ज्योतिषाचार्य की बड़ी भविष्यवाणी, 2019 में यह पार्टी होगी सत्ता के करीब, लोकसभा चुनाव को लेकर दिये बड़े संकेत


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी. लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में राजनीतिक सरगर्मी तेज है । 2019 का चुनाव कौन जीतेगा, इसको लेकर चर्चा हो रही है, साथ ही इस बात को लेकर भी चर्चा जोरों पर है कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा । हाल ही में ही यूपी में सपा- बसपा का गठबंधन हुआ है और गठबंधन के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि यूपी से अगला प्रधानमंत्री ह । अखिलेश के बयान के बाद इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि मायावती देश की अगली प्रधानमंत्री की उम्मीदवार हो सकती है ।

मायावती को लेकर वाराणसी के ज्योतिषाचार्य ऋृषि द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर यह संकेत दिये हैं । काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व न्यासी आचार्य ऋषि द्विवेदी ने मायावती की जन्म तिथि और जन्म समय के आधार पर उनकी कुंडली तैयार की है। जिसमें ग्रह गोचर की स्थिति के आधार पर 2019-2020 के लिये मायावती कैसा रहेगा, यह बताया है।


आचार्य ऋषि द्विवेदी का कहना है कि यदि मायावती की कुंडली की बात की जाए तो 15 जनवरी 1956 को रात्रि 19:50 पर दौलतपुर में जन्मी मायावती की कुंडली कर्क लग्न और मकर राशि की बनती है. वर्तमान समय में मायावती की कुंडली में बुध की महादशा चल रही है, जो 25 जून 2013 से शुरू हुई है और यह दशा 17 सालों तक रहेगी। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अब बुध की महादशा में शुक्र की युति मायावती की इन परिस्थितियों को बदलने जा रही है। आचार्य ऋषि द्विवेदी का कहना है कि बुध की महादशा में वर्तमान समय में शुक्र का अंतर आया है, जो 19 अक्टूबर 2016 से शुरू हो गया है और 19 अक्टूबर 2019 तक मायावती की कुंडली में मौजूद रहेगा । बुध की दशा में शुक्र का अंतर मायावती को राज्यों की तरफ ले जाएगा और उनकी कुंडली में पहले से ही राज्यों की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से वह कई बार मुख्यमंत्री बन चुकी हैं और इस बार यह योग यानी बुध की दशा में शुक्र का अंतर उनको सत्ता के काफी करीब पहुंचाएगा ।


ऋषि द्विवेदी का कहना है कि 2019 और 2020 का वक्त मायावती के लिए बहुत उत्तम रहने वाला है क्योंकि जो भी चीजें गड़बड़ थी वह खत्म हो चुकी हैं और बुध में शुक्र की दशा आने से स्थितियां बदलने लगी है. यह संभव है कि मायावती इस बार चुनावों में बड़ी ताकत बनकर और सत्ता के काफी करीबी पहुंच जाएं. इतना ही नहीं, मायावती की कुंडली में मंगल का पंचम भाव यानी अपने घर में होना उनको और भी मजबूत कर रहा है. जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वृश्चिक लग्न की कुंडली में मंगल पंचम भाव यानी अपने घर में बैठा है, जिसकी वजह से उनको मजबूती प्रदान हो रही है. इसी तरह मायावती की कुंडली में भी मंगल अपने ही घर में हैं, जो उनका प्रभुत्व बढ़ा रहा है और लगातार उनको मजबूत कर रहा है ।

1/16/2019

जायजा लेने काशी आए विदेश राज्यमंत्री फसे जाम में, कही भारी न पड़ जाए मेहमाननवाजी, पूरा दिन भीषण जाम की चपेट में रहा सिगरा


सरफ़राज़ अहमद
**************

वाराणसी: प्रवासी भर्तीउओं के स्वागत हेतु स्कूली बच्चों की रैली के चलते आज सिगरा इलाका भीषण जाम के चपेट में आ गया हलात यह थी कि सिगरा से नदेसर आने में एक से डेढ़ घँटे लग गया। लहुराबीर से सिगरा स्टेडियम तक स्कूली बच्चों की रैली जनता की फजीहत का सबब बन गयी। ट्राफिक मैनेजमेंट के नाम पर सिर्फ कुछ सिपाही खड़े थे। सिगरा का जाम फातमान होते हुए मलदहिया व अंधरपुल तक जा पंहुचा। लोगो ने मिनटों का रस्ता घन्टो में तय किया इसी बिच जाम में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह का कफिला भी फ़स गया वे यहा प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तइयारी का जायजा लेने के लिए आये है। जाम की न खत्म होने वाली समस्या को देखकर तो यही लगता है की अगले हफ्ते यह आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस में आने वाले लोग भी कही इस जाम का शिकार न हो जाये।

वाराणसी: जाम के झाम में फंसे बनारस के सभी आला अधिकारी, एक तरफ प्रवासी भारतीय सम्मेलन वहीं दूसरी तरफ बनारस में जाम का झाम, एस पी ट्राफीक ने जाम के सिर दर्द को हटाने के लिए हाफते हुए आगे दिखाई पड़े..


सिगरा आईपी मॉल के पास सभी आला अधिकारी जाम में फंसे..

सरफ़राज़ अहमद
**************

एक और जहां वाराणसी की धरती प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए बेताब है वहीं बनारस के आला अधिकारी प्रवासियों के स्वागत के लिए के लिए तैयारी जोरों पर किए हुए हैं मगर प्रवासी सम्मेलन में बनारस मैं जाम की समस्या वाराणसी के आला अधिकारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है आज वाराणसी में सिगरा रथयात्रा महमूरगंज रोड इतना जाम में लगा हुआ दिखाई पढ़ा कि यहां पर बनारस के सभी आला अधिकारी जाम से झाम में फंसे हुए नजर आए जाम में वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जिला अधिकारी व प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने आए आला अधिकारी के साथ ही अन्य लोग जाम में बद से बदतर स्थिति में दिखाई पड़े

वाराणसी में बोले शिवपाल यादव BJP को हटाने के लिए 45 दल हमारे साथ, मुलायम को दिया ये Offer....


सरफ़राज़ अहमद
**************

वाराणसी: चंदौली में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मंगलवार की देर शाम बनारस पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने बुधवार को कैंटोमेंट स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत किया। उन्होंने कहा कि बुधवार को चंदौली में पीएसपी (लोहिया) व बहुजन मुक्ति पार्टी का कार्यक्रम है। उसी में आया हूं। 18 मण्डल में ये दोनों पार्टी मिलकर चुनाव की तैयारी कर रही है।

बोले ये सत्ता के लिए काम करते हैं

जब उनसे सवाल किया गया कि बुआ-भतीजा का गठबंधन सेक्युलर है तो उन्होंने कहा कि इस संगठन का कोई मतलब नहीं है। कहा चले जाएं, कहा न रहें और इनका कोई भरोसा भी नहीं है। ये कभी लड़ाई लड़े नहीं है। ये तो सत्ता के लिए काम करते हैं। कहा सत्ता में बेईमानी, भष्ट्राचार और जो टिकट बेचता हो उसपर जनता कैसे भरोसा करेगी।

सरकार से उठ चुका जनता का भरोसा

जनता का भरोसा अब सरकार से उठ चुका है। राज्य व केंद्र सरकार दोनों से। जनता का भरोसा हम पर है। केंद्र सरकार के नोटबंदी, जीएसटी से जनता परेशान हो चुकी है। सबसे ज्यादा किसान परेशान हो चुके हैं। विषम परिस्थितियों में देश है। देश की सीमा पर कब्जा हो रहा है। सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। हमारे बहादुर जवान आये दिन शहीद हो रहे हैं।

45 दल हमारे साथ

शिवपाल यादव ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई 2019 में सीधे भाजपा से है। बीजेपी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हमसे 45 दल ने हाथ मिलाया है। हमारे गठबंधन के बिना बीजेपी को नहीं हटाया जा सकता है। हमारा चुनाव सिंबल ही चाभी है। हमारा चुनावी सिंबल मास्टर की है। चाभी इस चुनाव में कमाल करेगी।

लगाए गए आरोप बेकार

बसपा सुप्रीमो द्वारा लगाए जा रहे आरोप की शिवपाल भाजपा को समर्थन देकर सपा बसपा को कमजोर कर रहे हैं के सवाल पर बोले कि सपा और बसपा के गठबंधन के पहले से ही हम बीजेपी से लड़ रहे हैं। ये आरोप बेकार है कि हम बीजेपी का साथ दे रहे हैं।

जिसकी जितना संख्या, उसको इतना आरक्षण

वहीं 10 प्रतिशत सवर्णों को आरक्षण दिए जाने पर कहा कि यह बिना सोचे समझे लिया गया फैसला है। हम तो कहेंगे कि इस पूरे देश में जितनी जिसकी संख्या भारी है उसको उस हिसाब से आरक्षण दें। सब समस्या खत्म हो जाएगी।

बड़े भाई को दिया पार्टी से चुनाव लड़ने का आफर

शिवपाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी से मुलायम सिंह यादव को ऑफर दिया हूं। अगर वह हमारे पार्टी से चुनाव लड़ेंगे तो हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि बीजेपी को हटाने के लिए सभी सेक्युलर पार्टियों का हम साथ देने को तैयार हैं। इस बातचीत के दौरान उनके साथ पार्टी की नेता रीबू श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव बहादुर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

शासन एवं प्रशासन की मंशा के विपरीत हुआ पुलिस चौकी का निर्माण, अधिकारियों ने शातिर अपराधियों के पैसे से करवा दिया पुलिस चौकी का निर्माण...!


नव निर्मित पान दरीबा पुलिस चौकी के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे कप्तान व सीओ ...!

शिला पट्ट पर स्वर्णाक्षरों में नाम अंकित करा, कर रहे अपराधियों का महिमामंडन...!

आमजन में आक्रोश, पर "बिल्ली के गले में घंटी बांधे कौन" के चलते नहीं हो रहा विरोध...!

सरफ़राज़ अहमद
*************

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निरंकुश होकर बिना दबाव के काम करने की छूट क्या दे दी, पुलिस कर्मी सचमुच के बेलगाम हो गए हैं, इन्हें शासन व प्रशासन की मंशा का भी भान नहीं रह गया है. ये अपनी मनचाहे उद्देश्य की पूर्ति के लिए किसी भी स्तर पर उतरने को तैयार हो जाते हैं.

ताज़ा मामला चेतगंज थानान्तर्गत बेनिया के पास नव निर्मित पान दरीबा पुलिस चौकी के निर्माण एवं उद्घाटन से जुड़ा हुआ है.

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने अपनी हनक की बदौलत अवैध रूप से इस चौकी का निर्माण कराया. हालांकि क्षेत्र के लोग इस चौकी के निर्माण से काफ़ी खुश भी थे किन्तु पुलिस चौकी के निर्माण में अपराधियों के पैसे लगे, ये उनके गले नहीं उतर रहा है.

सूत्रों के मुताबिक पुलिस चौकी के निर्माण में चेतगंज व दशाश्वमेध सर्किल के विभिन्न थाना क्षेत्र के वांछित नामचीन अपराधियों से पैसे लिए ही नहीं गए हैं अपितु उन्हें समाज के संभ्रांत वर्ग की श्रेणी में लाने के लिए उनके नाम का शिला पट्ट भी बनवा कर स्वर्णाक्षरों में जहां नाम अंकित कराया गया वही उन अपराधियों को खुश करने के लिए कप्तान के कर कमलों से शिला पट्ट व चौकी का उद्घाटन भी करवा दिया गया.

विधिक जानकार बताते हैं कि यदि किसी का नाम थाने के अपराध रजिस्टर नंबर 4 व 8 में दर्ज हो जाते हैं तो वे शरीफ व संभ्रांत वर्ग की श्रेणी में नहीं गिने जाते. शासन की भी स्पष्ट मंशा होती है कि किसी भी सूरत में क्षेत्र में वांछित अपराधियों को पनपने न दिया जाए पर वाराणसी पुलिस का रवैया इधर बीच काफी विवादास्पद होता जा रहा है. थाने के ही चार्ज शीटेड अपराधियों के साथ कोतवाल का फोटो खिंचवाना हो या अपराधियों के पैसे से पुलिस चौकी का निर्माण करा कर उन्हें महिमामंडीत करना हो, आम बात हो गई है. उच्चाधिकारी भी शिकायत मिलने पर लीपा पोती ही करते हैं.

आम जन में दलाल स्ट्रीट के नाम से चर्चित हो रहे इस पान दरीबा पुलिस चौकी के प्रभारी व मातहत कर्मी स्वर्णाक्षरों में अंकित अपराधियों द्वारा किए गए अपराधों का क्या परिणाम देंगे ! सोचनीय के साथ चिंतनीय विषय भी है.

क्षेत्र के लोग नाराज हैं, आक्रोशित हैं पर पुलिस के सदाबहार दमनात्मक रवैये से आशंकित भी है. समस्या इस बात की है कि

"बिल्ली के गले में घंटी बांधे कौन?"

1/12/2019

यूपी की बड़ी खबर.. किसानों का 23 करोड़ डकारने वाला इनामी हिस्ट्रीशीटर.. पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल गिरफ्तार, हत्या के मामले में था वांछित


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। हत्या सहित किसानों का ₹ 23 करोड़ लेकर फरार हुए पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल को एसटीएफ की टीम ने मध्यप्रदेश के दमोह जनपद से गिरफ्तार कर लिया। वहीं हत्या के मामले में दूसरा आरोपी और जवाहर का बेटा गौरव अभी भी फरार है। जिसकी तलाश के लिए यूपी एसटीएफ और वाराणसी पुलिस कर रही है।

कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार इलाके में बैंक मैनेजर की हत्या के मामले में पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल और बेटे गौरव जायसवाल कई दिन से फरार चल रहे थें। वाराणसी पुलिस जब उनकी तलाश में विफल हो गई तो सीएम योगी के निर्देश पर आरोपी बाप-बेटे की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया। जवाहर सहित उसके पुत्र की तलाश में लगी एसटीएफ को सूचना मिली कि जवाहर मध्यप्रदेश के दमोह जनपद में अपने रिश्तेदार के घर में मौजूद हैं।

सूचना के आधार पर एसटीएफ ने छापेमारी कर मौके से पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। जवाहर जायसवाल के खिलाफ कैंट पुलिस कागजी कोरम पूरा करने में लगी हुई है।

कभी सांसद, अब हो गए थें 25 हजार के इनामी

कैंट थाना क्षेत्र के सोएपुर निवासी जवाहर जायसवाल यूपी में लिकर किंग के नाम से चर्चित हैं। जवाहर जायसवाल की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। कभी साइकिल से घूम कर वाराणसी में शराब बेचने वाले जवाहर ने खुद के लिए हवाई जहाज तक खरीदने के लिए सरकार से आवेदन तक किया था। जवाहर चंदौली जिले से सपा पार्टी के सांसद भी रह चुके हैं, लेकिन मौजूदा समय में जवाहर वाराणसी पुलिस के लिए 25 हजार के इनामी थें। 8वीं पास जवाहर 90 के दशक में कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष बने थें। 1995 में चंदौली में सपा सीट से पहली बार सांसद बने। जवाहर ने कुशीनगर के पडरौना में 2005 में एक चीनी मिल ली। इसमें उनके दो बेटे और पत्नी भी पार्टनर के रूप में शामिल थें। इसके बाद करीब 23 करोड़ रुपए के बकाए का भुगतान किए बिना ही चीनी मिल को बंद कर दिया था। इस मामले में कुशीनगर प्रशासन उनके होटल रमाडा और जेएचवी शॉपिंग मॉल पर नोटिस चस्पा करवाया था। तब 24 घंटे की मोहलत पाकर जवाहर ने 3.97 करोड़ की पहली किश्त जमा की थी। इस बीच बैंक मैनेजर हत्या कांड में जवाहर और उनके लड़के गौरव का नाम आने के बाद से दोनों फरार थें।

हत्या और गबन के मामले में फरार थें पूर्व सांसद

पूर्व सांसद जवाहर और उनके बेटे गौरव पर हत्या के अलावा महराजगंज में किसानों का 23 करोड़ का गबन का केस दर्ज है। दोनों मामलों में जवाहर अपने बेटे के साथ फरार थें।

1/11/2019

वाराणसी: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामिया शूटर, दो साल से पुलिस को थी तलाश


सरफ़राज़ अहमद
**************

बालू व्यवसायी आसिफ अंसारी की हत्या के बाद से चल रहा था फरार, अवैध शस्त्र बेचने का करता था धंधा

वाराणसी. क्राइम ब्रांच की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी है। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने वर्ष 2017 में हुए आसिफ अंसारी उर्फ पिकू चर्चित हत्याकांड के बाद से फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया शूटर को पकडऩे में सफलता पायी है। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने पकड़े गये अपराधी की जानकारी मीडिया के संग साझा की।

एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आसिफ अंसारी उर्फ बाबू हत्याकांड में शामिल एक बदमाश फुलवरिया रेलवे क्रासिंग के पास आने वाला है। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने कैंट पुलिस के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेराबंदी की। इसी बीच रेलवे क्रासिंग के पास अभियुक्त आता हुआ दिखायी दिया। क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए अभियुक्त को पकड़ लिया। अभियुक्त की जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस व मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम इमरान उर्फ बाबू जान निवासी चौक बताया है। आरोपी ने पुलिस के सामने कई घटनाओं का सनसनीखेज खुलासा भी किया है।

अवैध शस्त्र सप्लाई के साथ करता था भाड़े पर हत्या..

इमरान ने बताया कि वह कल्लू शर्मा व वीरू तिवारी के साथ मिल कर बिहार से अवैध शस्त्र लाता था और चर्चित अधिवक्ता अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस के साथ मिल कर भाड़े पर हत्या भी करते थे। मुंगेर जिले के रंजेश व चंदन यादव से 13 हजार रुपये में असलहा खरीद कर लाते थे और बनारस व आस-पास के जिलों में 25 से 30 हजार रुपये में बेच देते थे। वर्ष 2017 में अभिषेक सिंह उर्फ प्रिंस के आवास पर बालू व्यवसायी आसिफ अंसारी उर्फ पिंकू की हत्या में भी शामिल थे। पिंकू की हत्या बेचे गये असलहे के पैसे के लेने-देन के विवाद में हुई थी। इमरान ने बताया कि प्रिंस का जमीन को लेकर भोली यादव से विवाद था जिसकी हत्या करने के लिए हम लोग गये थे लेकिन क्राइम ब्रांच से मुठभेड़ के बाद कल्लू शर्मा व वीरू तिवारी पकड़े गये थे उस समय सादिक, अभिषेक, इमरान व जावेद भागने में सफल हुए थे। बाद में क्राइम ब्रांच ने 15-15 के इनामी बदमाश सादिक व जावेद को पकड़ लिया था और बालू व्यवसायी हत्याकांड में अभिषेक सिंह उर्फप्रिंस भी जेल जा चुका था गैंग में सिर्फ इमरान बचा था जिसे भी क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। पत्रकार वार्ता में एसपी क्राइम ज्ञानेन्द्र प्रसाद भी उपस्थित थे। इनामिया शूटर को पकडऩे में क्राइम ब्रांच प्रभारी के अतिरिक्त एसआई प्रदीप यादव, सुमंत सिंह, पुनदेव सिंह, सुरेन्द्र मौर्या, कुलदीप सिंह, रामबाबू आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

1/10/2019

वाराणसी में सपा नेताओँ ने फिर किया प्रदर्शन, CBI को बताया ‘सांप’, प्रधानमंत्री को ‘सपेरा’


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम कथित तौर पर बालू खनन मामले में आने के बाद वाराणसी के सपा नेता लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को एक बार फिर सपा कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में पिपलानी कटरा पर विरोध प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने सपेरा और सांप के साथ प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में सपाइयों द्वारा सपेरे को प्रधानमंत्री और और सीबीआई को सांप बताया गया। सपाइयों का कहना रहा कि जिस तरह सपेरे के बीन पर सांप मदमस्त होकर नाचता है उसी प्रकार सीबीआई भी प्रधानमंत्री के इशारों पर नाच रही है।

सड़क पर दो सपेरे और दो पिटारों में सांप लेकर गुरूवार को सपा कार्यकर्ता सडक पर उतरे। ये उनके विरोध करने का नायाब तरीका था। आईएएस आफिसर बी चंद्रकला के ठिकाने पर सीबीआई के छापे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम कथित तौर पर बालू खनन मामले में सामने आने पर आक्रोशित समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है।

सड़क पर पिटारा खोले संपेरा अपनी बीन पर सांप को नाचा रहा था और कार्यकर्ता सरकार और सीबीआई विरोधी नारे लगा रहे थे। इस सम्बन्ध में समाजवादी छात्र सभा के पूर्व अध्यक्ष अविनीश यादव विक्की ने बताया कि समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री के आह्वान पर समाजवादी विज़न, विकास एवं सामजिक न्याय पदयात्रा का आज चौथा दिन है। उसी क्रम में आज हम लोग इस इलाके में जनता के बीच में समाजवादी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के लोकर जा रहे हैं।

इसके अलावा जैसे अखिलेश-मायावती का गठबंधन प्रदेश में हुआ है, उससे डरकर और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की साफ़ छवि को बदनाम करने के लिए सीबीआई द्वारा साजिश रची गई है। प्रधानमंत्री के आदेश पर सीबीआई नाग बनकर दूसरों को डंसने का काम कर रही है। आज हम लोगों ने उसका विरोध भी किया है।

वाराणसी पहुँचे केंद्रीय राज्‍य मंत्री अफसरों पर गर्म हुआ पारा, बोले पैसे देने पर भी नहीं हो रहा काम, प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे है काशी, जाने और क्या कहा...

सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: केन्द्रीय राज्य संस्कृति और पर्यटन मंत्री अल्फोंस जोसेफ कन्ननथनम (Alphons Joseph Kannanthanam) गुरूवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने सारनाथ में हो रहे पर्यटन स्‍थल के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद के आला अधिकारियों के मौके पर उपस्थित न होने पर मंत्री महोदय का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्‍होंने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि मैं दिल्‍ली से यहां आ गया हूं मगर कोई ज़िम्मेदार अधिकारी इसे लेकर गंभीर ही नहीं है।

बता दें की आज शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केन्द्रीय राज्य संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री अल्फोंस जोसेफ कन्ननथनम के संग स्वदेश दर्शन योजना के तहत सारनाथ विकास के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। ऐसे में केन्द्रीय मंत्री की नाराजगी से उच्च अधिकारियों में हडकंप मच गया है। फिलहाल इस सूचना पर मौके पर जिलाधिकारी, एसएसपी और नगर आयुक्त ने पहुंचकर मंत्री की नाराजगी दूर की।

केरल से सांसद का चुनाव जीतकर भाजपा के इतिहास में केरल से दूसरे मंत्री बने अल्फोंस जोसेफ आज वाराणसी पहुंचे हैं। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री अल्फोंस जोसेफ कन्ननथनम ने इस दौरान सारनाथ का निरीक्षण किया। 6 महीने पहले सारनाथ का निरीक्षण करके दो कार्यों के लिए आदेश देकर गए मंत्री को आज दुबारा यहां पहुँचने पर जब ये दोनों कार्य हुए नहीं दिखाई दिये तो उन्होंने खासी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि, ”बुद्धिस्ट सर्किट के इस महत्वपूर्ण स्थान पर जब परिक्रमा ही नहीं पूरी होगी तो पर्यटक कैसे आयेंगे। इसके अलवा एक पार्क में गेट को लेकर बोला था, वो कार्य भी नहीं हुआ, ये छोटा काम भी आप लोग नहीं कर पा रहे हैं तो बड़ा काम कैसे करेंगे।”

वहीं मंत्री के नाराज़ होने की खबर सुनकर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी और नगर आयुक्त नितिन बंसल फटाफट मौके पर पहुंचे। इसके बाद मंत्री ने जिलाधिकारी संग सारनाथ का निरीक्षण किया और आवश्‍यक निर्देश दिये।

वाराणसी: ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में चोरों का डंका बजने लगा है, सिगरा, चोलापुर के बाद चोर पहुंचे लंका दिया घटना को अंजाम बंद मकान से नकदी सहित डेढ़ लाख रुपए के जेवरात पार, पुलिस हमेशा की तरह कर रही मामले की जांच

सरफ़राज़ अहमद
*************
वाराणसी। ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में चोरों का डंका बजने लगा है। सिगरा और चोलापुर थाने की पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए योजना बना ही रही थी कि लंका पुलिस को भी चोर झटका दे गए। चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर ₹43 हजार नकद सहित चांदी का झूला, भगवान कृष्ण (जो हजारों रुपए मूल्य के थे), डेढ़ लाख के जेवरात पार कर दिया। पता चलने पर पुलिस पहुंची। मामले की छानबीन की जा रही है।

आजमगढ़ के मूल निवासी गुलाब चंद्र पांडेय ने वर्ष 2007 में हरिओम नगर कालोनी (लंका) में अपना मकान बनवाया। बीते 12 दिसंबर को परिवार के साथ वह कोलकाता चले गए। इस बीच मौका पाकर चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर ₹43 हजार नगद सहित अन्य सामान पार कर दिया। शुक्रवार को घर पहुंचने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। घटना से पुलिस को अवगत कराया गया। देर से पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कालोनी वालों का कहना है कि पुलिस रात में यहां गश्त नहीं करती।

14 दिन के अंदर कई चोरी

याद दिलाते चलें कि दो सप्ताह के अंदर सिगरा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ कई चोरियां हुईं। इसी तरह चोरों ने 48 घंटे के अंदर चोलापुर थाना क्षेत्र में 3 जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के दांत खट्टे कर दिए हैं।

बाइक कर रहा था पार, लोगों ने पीटकर किया बेकार

दूसरी तरफ सिगरा थाने से कुछ दूरी पर शुक्रवार को मकान के बाहर खड़ी बाइक को साथ ले जाने की कोशिश कर रहे चोर को लोगों ने पकड़ कर पीठ पूजा करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। अगर बाइक चोरी हो जाती तो एक बार फिर सिगरा पुलिस की उलझन बढ़ती। पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है।

अयोध्या "जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद" पर आ गई नई तारीख, जस्टिस यूयू ललित ने खुद को बेंच ने किया अलग, अब 29 जनवरी को होगी सुनवाई

सरफ़राज़ अहमद
**************
सुप्रीम कोर्ट की पांच न्यायाधीशों की पीठ गुरुवार को राम जन्मभूमि पर मालिकाना हक के मुकदमे की सुनवाई के लिए बैठी थी। मगर मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन के सवाल उठाने के बाद जस्टिस यूयू ललित ने इस बेंच के खुद को अलग कर लिया। उन्होंने कहा वह इस बैंच का हिस्सा नहीं रहना चाहते। इसके बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि इस मुद्दे पर तारीख के लिए किसी और दिन बैठना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब 29 जनवरी को नई संवैधानिक पीठ बैठेगी और सुनवाई को लेकर तारीख फैसला करेगी।

सुनवाई शुरू होते ही पांच जजों की पीठ ने गुरुवार को कहा कि वह आज मामले की सुनवाई नहीं करेगी बल्कि सिर्फ इसकी टाइमलाइन तय करेगी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि आज हम इस मसले पर सुनवाई नहीं करेंगे बल्कि इसकी समयसीमा तय करेंगे।

बता दें कि आज सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने जस्टिस यू यू ललित पर सवाल उठाए। राजीव धवन ने कहा- 1994 के करीब जस्टिस यू यू ललित कल्याण सिंह के लिए पेश हुए हैं। हमें उनकी सुनवाई पर एतराज़ नहीं, वो खुद तय करें। इसके बाद जस्टिस ललित ने इस बेंच से खुद को अलग कर लिया।

कोर्ट में चर्चा के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि बेंच में शामिल जस्टिस यूयू ललित 1994 में कल्याण सिंह की ओर से कोर्ट में पेश हुए थे। हालांकि, इतना कहते ही उन्होंने तुरंत खेद भी जताया। जिसपर चीफ जस्टिस गोगोई ने उन्हें कहा कि वह खेद क्यों जता रहे हैं। आपने सिर्फ तथ्य को सामने रखा है।

हालांकि, यूपी सरकार की हरीश साल्वे ने कहा कि जस्टिस यूयू ललित के पीठ में शामिल होने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। बाद में जस्टिस ललित ने खुद को पीठ से अलग कर लिया। बता दें कि 5 जजों की संवैधानिक पीठ में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एस। ए। बोबडे, जस्टिस एन। वी। रमण, जस्टिस उदय यू ललित और जस्टिस धनन्जय वाई। चंद्रचूड़ शामिल हैं।

वाराणसी: देश के 9 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे प्रवासी मेहमानों का स्वागत, राष्ट्रपति करेंगे सम्मान


सरफ़राज़ अहमद
**************

वाराणसी: 15वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में अब सिर्फ 10 दिन शेष हैं। अपनी जड़ों से जुड़ने सात समुन्दर पार से आ रहे प्रवासी मेहमानों की आवभगत में भारत कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। ऐसे में विदेश मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन की माने तो दुनिया भर से अपने पूर्वजों की धरती पर आ रहे प्रवासियों के स्वागत के लिए भाजपा शासित 9 राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे। इसके अलवा देश के उच्च अधिकारी भी इस आयोजन में अपनी सेवाएं देंगे।

सम्मलेन के समापन के दिन 23 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रवासी भारतीय सम्मान एवार्ड देंगे। इसके अलावा वो समरोह को सम्बोधित भी करेंगे। राष्ट्रपति के साथ इस दिन दोपहर में आयोजित भोज के मेज़बान राज्यपाल राम नाईक होंगे। उनके साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

इन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल..

कमिश्नर दीपक अग्रवाल के मुताबिक़ हाल ही में एक बैठक संपन्न हुई है , जिसमे प्रवासी भारतीय सम्मलेन के एस्टीमेट बजट पर सहमती दी गई है। इस बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। इसके साथ ही 10 जनवरी को विदेश मंत्रालय और शासन की टीम वाराणसी आएगी और 15 जनवरी से यह टीम तैयारियों की निगरानी के लिए कैंप करेगी।

प्रवासी मेहमान करेंगे बाबा विश्वनाथ का दर्शन..

वाराणसी आने वाले सभी मुख्यमंत्रियों के प्रवास की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलवा इस बैठक में यह भी तय किया गया है कि प्रवासी मेहमानों को काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ और गंगा आरती का दर्शन करवाया जाएगा। अन्य जगहों पर जाने वाले मेहमानों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि विदेश मंत्रालय की ओर से गठित छह सदस्यीय टीम प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों की निगरानी करेगी। बैठक में तय बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया गया है।

1/09/2019

अयोध्या से काशी तक आम आदमी पार्टी निकालेगी ‘भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ’ यात्रा


सरफ़राज़ अहमद
**************

वाराणसी: आगामी 12 जनवरी को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में ‘अयोध्या से काशी’ तक ‘भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ’ यात्रा निकाली जाएगी। इस संदर्भ में आप के पूर्वांचल प्रान्त अध्यक्ष संजीव सिंह ने मीडिया को विस्‍तार से जानकारी दी है।

176 मंदिर तोड़ने की तैयारी कर रही सरकार : आप..

संजीव सिंह ने बताया कि एक ओर जहां भाजपा राम मंदिर के नाम पर आमजन की धार्मिक भावनाओं का इस्तेमाल कर लगातार वोट बटोरू राजनीति कर रहीं हैं, वहीं दूसरी ओर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना के नाम पर सैकड़ों मंदिरों को तोड़ने का कार्य कर रहीं है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि इसी प्रकार अयोध्या में भी 176 मंदिर तोड़ने की तैयारी बीजेपी सरकार कर रही है।

भाजपा का चेहरा बेनकाब करेंगे..

संजीव सिंह ने कहा कि भाजपा के छद्म हिंदूवादी चेहरे को बेनकाब करने के लिये आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर-प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जी के नेतृत्व में 12 जनवरी को अयोध्या से काशी तक ‘भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ यात्रा निकालेगी। इसका समापन 13 जनवरी को राजेन्द्र प्रसाद घाट पर एक जनसभा के साथ होगा।

सिगरा शहीद उद्यान में हुई बैठक..

इस संबंध में आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की एक तैयारी बैठक सिगरा स्थित शहीद उद्यान में पूर्वांचल प्रान्त सचिव सतेंद्र तिवारी की उपस्थिति और जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया गया। जिसके तहत उपस्थित साथियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां दी गयीं।

इन रास्‍तों से गुजरेगी यात्रा..

बैठक में यात्रा का फाईनल रूट तय किया गया। यात्रा फूलपुर से 13 तारीख को जिले में प्रवेश करेगी और पिंडरा, बाबतपुर, शिवपुर, पुलिस लाइन चौराहा, लहुराबीर, बेनियाबाग होते हुए, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद घाट पहुँचेगी और वहां पर एक सभा भी होंगी।

ये बनाये गये वालेंटियर..

बैठक में जयप्रकाश यादव, विनोद जायसवाल, पल्लवी वर्मा, रेखा जायसवाल, अर्चना श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, एजाज अहमद, घनश्याम पांडेय, शैलेष वर्मा, प्रेमशीला पटेल, मधु भारती, सरोज शर्मा, रोशन बरनवाल, मुन्ना सेठ, सौरभ यादव, रजनीश राय, गौरव शाह आदि वालंटियर को जिम्मेदारी दी गयी।

शहर में यहां-यहां होगा यात्रा का स्‍वागत..

वहीं आप के जिला प्रवक्ता कैलाश पटेल ने बताया कि पिंडरा बाजार, अर्दली बाजार, पुलिस लाईन चौराहा, जगतगंज, लहुराबीर, बेनियाबाग, गौदोलिया आदि स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ता, व्यापारी, स्थानीय नागरिक आदि यात्रा का ज़ोरदार स्वागत करेंगे। जगह-जगह होर्डिग, पोस्टर बैनर आदि लगाए जाएंगे।

वाराणसी पहुंचीं NRI मिनिस्टर का हुआ पारा हाई, PWD अफसरों और सफाई कर्मियों की लगी क्‍लास

सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की तैयारियों को देखने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ दस जनवरी को वाराणसी अपने दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनके पहले वाराणसी पहुंचीं सूबे की एनआरआई मिनिस्टर स्वाति सिंह ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मलेन से जुड़े सभी कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरिक्षण किया।

इस दौरान पैदल गश्त कर रही मंत्री की निगाह जब आराम फरमा रहे सफाई कर्मचारियों पर पड़ी तो उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने सफाईकर्मियों की जमकर क्लास लगाईं। इसके अलावा उन्‍होंने कार्य में लापरवाही को लेकर पीडब्‍ल्‍यूडी के अफसरों की फोन पर ही क्‍लास लगा दी।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने एनआरआई मिनिस्टर स्वाति सिंह आज शहर में हैं। सुबह उन्होंने टेंट सिटी, टीएफसी और बड़ालालपुर स्टेडियम चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान बड़ालालपुर स्टेडियम के बाहर की सड़क का निरीक्षण कर रही मंत्री स्वाति सिंह की निगाह जब आराम फरमा रहे सफाई कर्मियों पर पड़ी तो उनका टेम्पर हाई हो गया।

उन्होंने उसी समय वहां सफाई कर रहे कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी का भान करवाया और उनके सुपरवाइज़र को भी तलब किया। इसके बाद सभी सफाई कर्मी तेज़ी से कार्य में जुट गए और सफाई करने लगे, जिसपर फिर मंत्री स्वाति सिंह ने डांट लगाईं और सही जगह सफाई करने की बात कही।

इस सन्दर्भ ने मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि तैयारियों सही दिशा में अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। सफाई कर्मियों ने सफाई में कुछ ढिलाई बरती है इसलिए उन्हें निर्देशित किया गया है।

वाराणसी: अब नहीं हो पाएगा परीक्षा में ‘जुगाड़’, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने किया है कुछ ऐसा इंतज़ाम

सरफ़राज़ अहमद
**************
परीक्षा की पारदर्शिता के लिए यूजीसी के साथ साथ सरकारें में भी प्रयासरत हैं, लेकिन उसके बाद भी लोग जुगाड़ से पास होते देखे गए हैं। शिक्षा की नगरी काशी में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब इस जुगाड़ पर अंकुश लगाने का फैसला किया है।

व्यावसायिक कोर्सों की ही तरह अब विश्वविद्यालय की स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं की कापियों की भी कोडिंग और डिकोडिंग कराने का निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिया है। ऐसे में अब किसी भी तरह के जुगाड़ से परीक्षार्थी पास नहीं हो पाएगा।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में इस वक़्त सेमेस्टर परीक्षाओं की कापियों मूल्यांकन हो रहा है। इस बार ये कापियां कोडिंग डीकोडिंग के ज़रिए चेक हो रही हैं। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कालेजों की कापियों को मिक्स कर कोडिंग और डिकोडिंग कराई गई है। इससे जुगाड़ की आस में बैठे परीक्षार्थियों को झटका लगा है। यह कोडिंग और डिकोडिंग एक निजी संस्था द्वारा कराया गया ताकि कोई पैरवी भी कारगर न हो सके।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार ऐसी ही कोडिंग और डिकोडिंग स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं की कापियों में कराने का फैसला लिया है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ एसएल मौर्या ने बताया कि व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की कापियों का मूल्यांकन तेज़ी से हो रहा है। एक सप्ताह के भीतर परिणाम आने शुरू हो जाएंगे।

 वहीं इस बार मार्च में होने वाली यूजी और पीजी की परीक्षा का टाइमटेबल घोषित कर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इस बार वार्षिक परीक्षा की कापियां भी कोडिंग और डिकोडिंग से जांची जाएगी ताकि कोई भी परीक्षार्थी ‘जुगाड़’ न लगा पाए। इसके अलावा इस वर्ष स्नातक की वार्षिक परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराने का निर्णय लिया है।

PM के संसदीय कार्यालय का घेराव करने पंहुची आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुलिस ने रोका

सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: अपने वेतन विसंगतियों को लेकर लंबे अर्से से सरकार के विरोध में आगनबाड़ी कार्यकत्रियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संसदीयक्षेत्र कार्यालय के घेराव की कोशिश की।

इस दौरान दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क से चलकर रविन्‍द्रपुरी स्‍थित प्रधानमंत्री के जनसम्पर्क कार्यालय पर घेराव करने के लिए जैसे ही आंगनबाड़ी कायकत्रियां आगे बढ़ीं, पुलिसकर्मियों ने पद्मश्री चौराहे पर ही उनको रोक दिया।

इसके बाद धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष बाबूलाल मौर्य और सैकड़ों की संख्या में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने वही अपनी मांगों के समर्थन में एक पत्रक एसीएम प्रथम को सौंपा।

BigNews Varanasi Police 2 साल पहले चोरी हुई बाइक का पुलिस ने किया चालान, रसीद देख घरवालों के उड़े होश



सरफ़राज़ अहमद
**************

वाराणसी: जिला पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। खुद को बेहतर साबित करने में वाराणसी पुलिस अपनी ही किरकिरी करवाने में लगी हुई है। मामला है दो साल पहले चोरी हुई बाइक का। बाइक चोरी हुए लगभग 2 साल बीत गए, चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी बाइक चोर का कुछ पता नहीं चल पाया था। तब-तक दो साल बाद पुलिस ने एक अनोखा कारनामा कर डाला। कारनामा था चोरी हो चुकी बाइक का चालान काटकर वाहन स्वामी के घर पर भेजने का। जिसके बाद घर वाले हक्का-बक्का रह गए। सबसे बड़ी बात कि चालान जिले के एक थाने से किया गया, जबकि पुलिस का काम चोर को पकड़ना भी होता है, लेकिन पुलिस ने इस बात की जहमत नहीं उठाई कि चेक कर लें कि बाइक पर बैठे व्यक्ति असल में वाहन स्वामी हैं भी या नहीं। इस घटना के बाद पुलिसिया कारनामा लोगों में चर्चा और हास्य का विषय बना हुआ है।

चोलापुर थाना क्षेत्र के चितईपुर नहियाँ गांव निवासी सकल नारायण पटेल की हीरो होंडा स्प्लेंडर जिसका नंबर यूपी पैसठ बीएल 7228 दिनांक 27-62017 को बीएचयू के सांख्यिकी भवन के अंदर से चोरी हो गया था। जिसकी रिपोर्ट लंका थाना में 28.6. 2017 को दर्ज कराया गया था। चोरी हुई मोटरसाइकिल के बाबत सकल नरायण पटेल कई बार थाना लंका का चक्कर लगाए लेकिन पुलिस के द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।

शकल नारायण पटेल की आंखे फटी की फटी रह गयी जब चोरी हो चुकी बाइक का चालान दशास्वमेध थाना से दिनांक 27.11.18 को किया गया और ऑनलाइन रसीद सकल नारायण के घर पहुंची। पुलिस आये दिन अपनी वीरता की कहानी मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती है, लेकिन इस वीरता में चार चांद लगा रही चोरी हुई मोटरसाइकिल जो लंका थाने अंतर्गत थी उसका चालान दशाश्वमेध पुलिस ने काट कर वाहन स्वामी के घर चालान रसीद भेज दी। वाहन दशास्वमेध थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही है इसके बावजूद भी पुलिस सो रही है। वहीं परिवार के लोग जब लंका थाना में जाकर इस बात की शिकायत किये तो पुलिस का दो टूक जवाब था कि आप घबराएं ना हम लोग देख रहे हैं।

इस तरह की पुलिस के तरफ से ये लापरवाही कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है। आखिर क्यों नहीं दो साल पहले चोरी हुई बाइक को पुलिस ने ढूंढ निकाला। वहीं उस गाड़ी का चालान काटकर वाहन स्वामी के घर पर पुलिस कैसे भेज सकती है। इससे तो यही साबित होता है कि कहीं न कहीं लचर पुलिस व्यवस्था का ही नतीजा है जो अब तक बाइक चोर को तो नहीं पकड़ सकें, लेकिन सड़क पर दौड़ रही उस बाइक का चालान काटकर अपनी ड्यूटी जरूर पूरी करते दिखें।