सिगरा आईपी मॉल के पास सभी आला अधिकारी जाम में फंसे..
सरफ़राज़ अहमद
**************
एक और जहां वाराणसी की धरती प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए बेताब है वहीं बनारस के आला अधिकारी प्रवासियों के स्वागत के लिए के लिए तैयारी जोरों पर किए हुए हैं मगर प्रवासी सम्मेलन में बनारस मैं जाम की समस्या वाराणसी के आला अधिकारियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है आज वाराणसी में सिगरा रथयात्रा महमूरगंज रोड इतना जाम में लगा हुआ दिखाई पढ़ा कि यहां पर बनारस के सभी आला अधिकारी जाम से झाम में फंसे हुए नजर आए जाम में वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जिला अधिकारी व प्रवासी सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने आए आला अधिकारी के साथ ही अन्य लोग जाम में बद से बदतर स्थिति में दिखाई पड़े
No comments:
Post a Comment