वाराणसी
ग्राम चौपाल के माध्यम अंतिम व्यक्ति तक पहुँचकर सरकार के सपना का साकार किया गया है-पूनम मौर्या
ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के छूटे हुए लाभार्थियों को जोड़ा गया है-जिलाधिकारी*
ग्रामवासियों की छोटी तथा बड़ी समस्या का ग्राम स्तर पर समाधान किया गया है
गत एक वर्ष में विभाग द्वारा योजनाओं का फैलाव ग्राम स्तर पर करते हुए अंतिम व्यक्ति तक पहुचने का प्रयास किया गया है
ग्राम चौपाल के अंतर्गत जनपद में 835 ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है
जिसमें कुल 11635 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 11600 शिकायतों का समाधान/निस्तारण कर दिया गया
वाराणसी। ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या - गाँव में समाधान) एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंडलायुक्त ऑडिटोरियम में शनिवार को विशेष मेला/संगोष्ठी का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या, जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार, परियोजना निदेशक विनोद राम त्रिपाठी, उपायुक्त (श्रम रोजगार) संदीप कुमार सिंह, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) निर्मल कुमार द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख चिरईगाँव तथा हरहुआ की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुवात समूह द्वारा उत्पादित उत्पाद के लगाये गए स्टाल का जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या द्वारा फीता काटकर किया गया है I अध्यक्षा द्वारा स्टाल का अवलोकन किया गया तथा समूह की महिलाओं से उत्पाद बनाने के तरीके को समझा गया I समूह की महिलाओं द्वारा स्टाल भ्रमण में अध्यक्षा महोदय को गुलाब के फुल देकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या – गाँव में समाधान) की शुरुआत उप मुख्यमंत्री द्वारा 1 वर्ष पूर्व आज ही के दिन जनपद वाराणसी से किया गया था। ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के छूटे हुए लाभार्थियों को जोड़ा गया है I उनकी छोटी तथा बड़ी समस्या का ग्राम स्तर पर समाधान किया गया है I गत एक वर्ष में विभाग द्वारा योजनाओं का फैलाव ग्राम स्तर पर करते हुए अंतिम व्यक्ति तक पहुचने का प्रयास किया गया है। ग्राम चौपाल के अंतर्गत जनपद में 835 ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है जिसमें कुल 11635 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 11600 शिकायतों का समाधान/निस्तारण कर दिया गया है। उक्त कार्यक्रम से सरकार एवं प्रशासन के प्रति आम जनमानस में विश्वास सशक्त हुआ है ।जनता को अपनी समस्याओं कार्यों के निष्पादन के लिए विकास खंड मुख्यालय तथा जनपद मुख्यालय पर नहीं आना पड़ता है , गांव की समस्याओं का गांव में ही समाधान किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जाने वाले उत्पाद को समूह द्वारा बनाये गए ब्राण्ड के अन्तर्गत विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे उत्पाद न केवल लोकल बिक्रय हो बल्कि बड़े बाज़ार में इसकी बिक्री को बढाया जा सकें I समूह की महिलाओं द्वारा संचालित काशी प्रेरणा कैफे को सराहा वही इसे और बड़े स्तर पर करने हेतु जोर दिया, इन्टरलॉक ईट, फूलो द्वारा निर्मित पुष्पगुच्छ जैसे विभिन्न उत्पाद को बनाने हेतु बल दिया गया, इन्ही सब प्रयास से जनपद में लखपति महिला कार्यक्रम अन्तर्गत महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय लाख रुपया तक पहुंचाई जा सकती है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या द्वारा विभाग द्वारा गत वर्ष में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की ग्राम चौपाल के माध्यम से संतृप्त करने की प्रगति को सराहा गया, अध्यक्ष द्वारा ग्राम चौपाल के माध्यम अंतिम व्यक्ति तक पहुँचकर जो सरकार के सपना का साकार किया गया है I
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा अभिषेक सिंह ब्लाक प्रमुख हरहुआ को प्रशस्ति पत्र दिया गया । उत्कृष्ट कार्य करने पर खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन सेव पुरी काशी विद्यापीठ एवं बड़ागांव को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रत्येक विकास खंड के एक-एक ग्राम प्रधान , सचिव, पंचायत सहायक एवं बी0एम0एम0 मंजूलता को सम्मानित किया गया।