Showing posts with label वाराणसी. Show all posts
Showing posts with label वाराणसी. Show all posts

1/19/2024

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जश्न काशी में शुरू हो चुका है।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जश्न काशी में शुरू हो चुका है। पत्रकारपुरम कॉलोनी के संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर पर भी कालोनी की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हनुमान मंदिर पर 500 किलो यानी 5 कुंतल लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। बताते चलें कि यह वही संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर है जहां से संकल्प लेने के बाद वर्तमान भारत सरकार दिल्ली के सिंहासन पर आसीन हुई थी। यही से संकल्प लेकर संकट मोचन हनुमान जी को सवा किलो सोने का स्वर्ण मुकुट अर्पित किया गया था जिसे हनुमान जी ने स्वीकार करके आशीर्वाद स्वरूप सनातन धर्मियों को आज यह दिन दिखाया है।
 इसी अवसर को उत्सव के रूप में मनाने के लिए हम सभी कॉलोनी वासी आज से ही राममय होकर दीवाली मना रहे  हैं। पुरी कॉलोनी को झालर और दियों से सजाया जा रहा है।
 आप सभी से भी निवेदन है कि इस राम उत्सव कार्यक्रम में भागीदार होकर स्वादिष्ट लड्डू भोग का प्रसाद ग्रहण करें और इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने।

1/18/2024

अयोध्या नगरी में नगर विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही इलेक्ट्रिक बसें

अयोध्याधाम में श्रद्धालुओं, यात्रियों एवं पर्यटकों को सुविधाजनक एवं सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध होगाी

अयोध्या नगरी में नगर विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही इलेक्ट्रिक बसें

अयोध्याधाम के छः प्रमुख मार्गों पर होगा 200 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

श्रद्धालुओं, यात्रियों एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए अलग-अलग 05 कलर कोड में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

*इलेक्ट्रिक बसों की चलो ऐप के माध्यम से की जा सकेगी ट्रैकिंग*

*यात्रियों की सुविधा के लिए अयोध्याधाम बस स्टेशन पर 24×7 कन्ट्रोल रूम स्थापित, मो0नं0 +918853364763 संचालित*

*इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से अयोध्या नगरी को वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति : श्री ए.के. शर्मा*

*लखनऊ: 18 जनवरी, 2024*

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि आगामी 22 जनवरी  को अयोध्याधाम में श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्मित पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में व इसके बाद भी आने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों एवं पर्यटकों तथा स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए तथा उन्हें आरामदायक एवं सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा अयोध्याधाम के छः रूटों पर 200 इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में मा0 मुख्यमंत्री जी ने अयोध्यावासियों के लिए 50 ई-बसों और 25 ई-आटो की सौगात दी थी। ई-बसों के संचालन से अयोध्यावासियों और पर्यटकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में इन बसों में यात्री सफर भी कर रहे हैं। योगी सरकार के इस निर्णय से अयोध्या आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि 14 जनवरी को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा एयरपोर्ट से अयोध्या धाम के लिए भी ई-बस सेवा का शुभारम्भ किया गया। आगामी 20 जनवरी तक नगर विकास विभाग द्वारा 200 इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 4 ई-बसें (7 मीटर) का एयरपोर्ट के यात्रियों की सुविधा के लिए महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से श्रीराम जन्मभूमि तक वाया लता मंगेशकर चौक मार्ग पर संचालन कराया जायेगा। जिन छः रूटों पर इन बसों का संचालन किया जाना है उसमें 23 किलोमीटर लम्बे कटरा रेलवे स्टेशन से सहादतगंज, रामपथ पर लाल कलर कोड की 40 बसें चलेंगी, जिससे गोरखपुर एवं गोण्डा व इससे जुड़े मार्गों से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। सलारपुर से अयोध्याधाम बस स्टेशन तक 22 किमी0 लम्बे मार्ग पर पीले कलर कोड की 40 बसें, इससे लखनऊ मार्ग से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। अयोध्याधाम बस स्टेशन से भरतकुंड तक 41 किमी0 लम्बे मार्ग पर नारंगी कलर कोड की 40 बसों से प्रयागराज एवं सुल्तानपुर व इससे जुड़े मार्गों से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। अयोध्याधाम बस स्टेशन से बारून बाजार तक 33 किमी0 लम्बे मार्ग पर बैगनी कलर कोड की 40 बसों से बांदा एवं झांसी व इससे सम्बद्ध मार्ग के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। अयोध्याधाम बस स्टेशन से पूरा बाजार तक 33 किमी0 लम्बे मार्ग पर हरे कलर कोड की 40 बसें चलायी जायेंगी, इससे वाराणसी एवं अकबरपुर व इससे सम्बद्ध मार्ग से अयोध्याधाम आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त महर्षि वाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से श्रीराम जन्मभूमि तक वाया लता मंगेशकर चौक से 17 किमी0 लम्बे मार्ग पर 04 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जायेंगी, इससे एयरपोर्ट से आने वाली यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
श्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें व ई-ऑटो श्रद्धालुओं, यात्रियों एवं दर्शनार्थियों के लिए काफी सुलभ, सुरक्षित एवं लोकप्रिय पब्लिक ट्रॉन्सपोर्ट के रूप में जानी जायेंगी, इससे लोगों को वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। यह परिवहन सेवा दिव्यांग मित्रों, वृद्धजनों एवं महिलाओं के काफी सुरक्षित है। इन बसों में यात्रियों की सुरक्षा (विशेष रूप से महिलाओं) के लिए 05 सीसीटीवी एवं 10 पैनिक बटन की भी व्यवस्था की गई है तथा सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत पुलिस हेल्पलाइन डायल यूपी-112 से भी जोड़ा गया है। इन बसों की रियल टाइम लोकेशन प्राप्त करने के लिए इन्हें व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस से भी सुसज्जित किया गया है। चलो ऐप के माध्यम से भी इन बसों की ट्रैकिंग की जा सकेगी। 
नगर विकास मंत्री ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग मार्गों से अयोध्याधाम आने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों एवं दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए 05 अलग-अलग कलर कोडिंग के साथ इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कराया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए अयोध्याधाम बस स्टेशन पर 24×7 कन्ट्रोल रूम की स्थापना करायी गयी है, जिसका मो0नं0 +918853364763 भी संचालित है। यात्रियों, पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की जानकारी के लिए प्रमुख स्टॉपेज, तीर्थ स्थलों, रेलवे व बस स्टेशनों पर इन इलेक्ट्रिक बसों का रूट मैप भी लगवाया जा रहा है। साथ ही अयोध्या पुलिस की एलईडी दिव्य अयोध्या ऐप पर भी इसको प्रदर्शित किया जायेगा।

1/06/2024

पहल खाते में नहीं आ रही डीबीटी राशि, तो तुरंत खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, 8 से 10 जनवरी तक डाक विभाग का विशेष अभियान


पहल : खाते में नहीं आ रही डीबीटी राशि, तो तुरंत खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, 8 से 10 जनवरी तक डाक विभाग का विशेष अभियान  

सिर्फ आधार व मोबाईल नंबर के साथ पेपरलेस रूप में खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, खाते में तुरंत पहुंचेगी डीबीटी राशि

डाक विभाग 8 से 10 जनवरी तक इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का चलाएगा विशेष अभियान-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग ऐसे लोगों के लिए नये साल में एक विशेष अभियान चलाएगा, जिनका बैंक खाता नहीं है अथवा आधार या मोबाइल से लिंक न होने के कारण उनके खाते में डीबीटी या सब्सिडी राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है। क्षेत्रीय कार्यालय में डाक विभाग और आईपीपीबी समन्वय समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने यह निर्देश दिए। यह अभियान वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया जनपदों में 8 से 10 जनवरी, 2024 के मध्य चलेगा। इस दौरान लोग अपने नजदीकी डाकघर में या डोरस्टेप पर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता तुरंत खुलवा सकते हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को डाकघरों में या सुदूर क्षेत्रों में ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सिर्फ आधार व मोबाईल नंबर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा, किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। मात्र ₹200 से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का प्रीमियम खाता भी खोला जा सकता है। खाता खुलते ही आधार से लिंक एवं एनपीसीआई लिंक हो जाता है। इस खाते को तुरंत ऑनलाइन  किया जा सकता है, जिससे सभी प्रकार की सब्सिडी जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, उज्जवला सब्सिडी, विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप, विधवा पेंशन योजना, परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु पोषक/स्कूल बैग हेतु लाभ जैसी भारत सरकार और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की डीबीटी तुरंत आईपीपीबी खाते में प्राप्त होना शुरू हो जाएगी। इस खाते के माध्यम से मोबाइल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी। साथ ही साथ प्रीमियम खाते को डाक विभाग के बचत खाते से लिंक कराने पर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे बचत खाते, आवर्ती खाते, सुकन्या एवं पीपीएफ खाते में घर बैठे जमा की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

1/02/2024

अस्सी घाट, नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर के पास नई पुलिस चौकी खोलने की मंजूरी

सैलानियों की सुरक्षा को काशी में खुलेगी तीन पर्यटक चौकी

अस्सी घाट, नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर के पास नई पुलिस चौकी खोलने की मंजूरी

वाराणसी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए उप्र सरकार अब सैलानियों की सुरक्षा को कठोर कदम उठाएगी। प्रदेश सरकार बनारस में तीन नई पुलिस चौकियां बनाएगी। शासन ने पुलिस कमिश्नर की सहमति के बाद अस्सी घाट, नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर के पास नई पुलिस चौकी खोलने की मंजूरी दी है। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद अब जमीन की तलाश शुरू हो गई है और अगर सबकुछ सही समय पर हुआ तो मार्च तक पर्यटन चौकियां सक्रिय हो जाएंगी।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन ने बताया कि गंगा के घाटों के दोनों छोर नमो घाट और अस्सी घाट पर सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटक पुलिस चौकी स्थापित की जा रही है। वहीं, दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद मंदिर के प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटित होने के बाद यहां सैलानियों की संख्या बढ़ रही है। वाराणसी-गाजीपुर रोड पर स्थित स्वर्वेद मंदिर में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां भी पर्यटक पुलिस चौकी खोली जाएगी। उन्होंने बताया कि तीनों पर्यटक पुलिस चौकी में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।
बताते चलें कि बनारस के प्रमुख स्थलों पर देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है और विभिन्न चुनौतियों के बीच नई चौकियां मददगार बनेगी। इसमें उप-निरीक्षक, महिला उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, महिला आरक्षी समेत वाहन और कंप्यूटर समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं भी देने की कवायद होगी।

उत्तर प्रदेश में अब 18 वर्ष से कम

वाराणसी उत्तर प्रदेश में अब 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर या किशोरियों पर 2 पहिया या फिर चार पहिया वाहन चलाने हेतु पूर्ण प्रतिबंध लग गया है। यदि कोई वाहन स्वामी 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिकाओं को वाहन चलाने के लिए देता है तो उसे 3 साल की जेल की सजा और 25 हजार के जुर्माना से दंडित किया जाएगा।इसी फरमान को लेकर आज वाराणसी पुलिस सुबह ही सड़को पर उतर कर के अभियान भी चलना शुरू कर दिया जिसमे करीब 25 बाइक और 40 टोटो रिक्शा साथ ही 20 ऑटो रिक्शा को सीज़ कर के आगे की कार्यवाही करती हुई नज़र आई।

1/01/2024

सावन सोमवार पर भारी पड़ा पहली जनवरी का सोमवार टूटा रिकॉर्ड अब तक सर्वाधिक दर्शनार्थी पहुंचे पहली जनवरी को

सावन सोमवार पर भारी पड़ा पहली जनवरी का सोमवार टूटा रिकॉर्ड अब तक  सर्वाधिक दर्शनार्थी पहुंचे पहली जनवरी को
 सुबह 4:00 बजे से ही शुरू हो गया था दर्शन पूजन 
वाराणसी।
पहली जनवरी 2024 को श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले दर्शनार्थियों का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज किया गया| अभी तक यह रिकॉर्ड पिछले सावन के सोमवार पर था, जिसमें लगभग 725000 लोगों ने एक दिन में दर्शन किया था इस बार रात्रि के 9:00 बजे ही या आंकड़ा पार करते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम में 7 लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने दर्शन कर लिया था| मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार की होने वाली दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम में पूर्व में ही तैयारी कर ली गई थी| इसलिए सभी दर्शनाथियों को बेहतर बाबा के दर्शन हो चुके हैं| सोमवार को होने वाले दर्शन ने अब तक का सर्वाधिक दर्शन का रिकॉर्ड पहली जनवरी को दर्ज किया गया है उन्होंने बताया कि मंगला आरती के पश्चात 4:00 बजे जब दर्शन आर्थियों के लिए पट खुल गया वह लगाया 11:00 तक चला रहा|

12/30/2023

साल के पहले दिन बाबा श्री काशी विश्वनाथ का होगा झांकी दर्शन

मंदिर के गेट तक नहीं आएंगे कोई वाहन
मंडल आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक
 वर्ष के पहले दिन पहले जनवरी पर होने वाली श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में भीड़ को देखते हुए इस बार मैदागिन और गोदौलिया से कोई भी चार पहिया वाहन गेट नंबर 4 तक नहीं आएंगे, वहीं मंदिर में स्पर्श दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा सभी दर्शनार्थियों  को झांकी दर्शन के माध्यम से दर्शन कराया जाएगा |
यह आदेश मंडल आयुक्त श्री कौशल राज शर्मा ने शनिवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित तैयारी की बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए| मंडल आयुक्त महोदय ने अधिकारियों को कहा कि जो भी  वीआईपी आएंगे उनको ई-रिक्शा या गोल्फ कार्ट के माध्यम से गेट नंबर 4 तक ले आया जाएगा, वहीं दिव्यांग जनों के लिए भी यह व्यवस्था लागू रहेगी| बाकी सभी लोग गेट नंबर 4 तक पैदल ही आएंगे | 
श्री काशी विश्वनाथ धाम में होने वाले भीड़ को देखते हुए स्पर्श दर्शन की व्यवस्था को बंद रखने का निर्देश दिया है, उन्होंने कहा है सभी प्रवेश वाले मार्गों की साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तैयारी समय पूर्व कर ली जाय| 
मंडल आयुक्त महोदय ने इस दौरान मेडिकल टीम को तैनात करने के लिए कहा | 
मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जो दर्शनार्थी मैदागिन की ओर से गेट नंबर 4 से मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे वह गर्भ गृह के उत्तरी द्वार पर दर्शन करेंगे, गंगा द्वारा से आने वाले दर्शनार्थी गर्भ गृह के पूर्वी गेट पर. सरस्वती फाटक गेट नंबर 2 से आने वाले गर्भा गृह के दक्षिणी द्वार पर और ढूंढी राज प्रवेश द्वार से आने वाले दर्शनार्थियों को गर्भ गृह के पश्चिमी द्वार से दर्शन करने की व्यवस्था की गई है|  इसके अलावा मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था बैरिकेडिंग पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम आदि की भी व्यवस्था की गई है| इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा ने सभी अधिकारियों को वाहन गेट नंबर 4 तक न लाने का निर्देश दिया वहीं गोदौलिया और गंगा घाट मैदागिन पर अतिरिक्त फोर्स लगाकर दर्शनार्थियों की भीड़ को कतारबद्ध करने का निर्देश पुलिस के अधिकारियों को दिया| इस बैठक में  पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अभी सूचना श्री एसके त्रिपाठी, सीआरपीएफ के सेकंड इन कमांडेंट नितेंद्र नाथ, डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखिलेश कुमार मिश्रा, अपर नगर आयुक्त श्री राजीव राय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे|

ग्राम चौपाल के माध्यम अंतिम व्यक्ति तक पहुँचकर सरकार के सपना का साकार किया

वाराणसी

ग्राम चौपाल के माध्यम अंतिम व्यक्ति तक पहुँचकर सरकार के सपना का साकार किया गया है-पूनम मौर्या

ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के छूटे हुए लाभार्थियों को जोड़ा गया है-जिलाधिकारी*

ग्रामवासियों की छोटी तथा बड़ी समस्या का ग्राम स्तर पर समाधान किया गया है
गत एक वर्ष में विभाग द्वारा योजनाओं का फैलाव ग्राम स्तर पर करते हुए अंतिम व्यक्ति तक पहुचने का प्रयास किया गया है

ग्राम चौपाल के अंतर्गत जनपद में 835 ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है

जिसमें कुल 11635 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 11600 शिकायतों का समाधान/निस्तारण कर दिया गया

     वाराणसी। ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या - गाँव में समाधान) एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंडलायुक्त ऑडिटोरियम में शनिवार को विशेष मेला/संगोष्ठी का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या, जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार, परियोजना निदेशक विनोद राम त्रिपाठी, उपायुक्त (श्रम रोजगार) संदीप कुमार सिंह, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) निर्मल कुमार द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख चिरईगाँव तथा हरहुआ की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
       कार्यक्रम की शुरुवात समूह द्वारा उत्पादित उत्पाद के लगाये गए स्टाल का जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या द्वारा फीता काटकर किया गया है I अध्यक्षा द्वारा स्टाल का अवलोकन किया गया तथा समूह की महिलाओं से उत्पाद बनाने के तरीके को समझा गया I समूह की महिलाओं द्वारा स्टाल भ्रमण में अध्यक्षा महोदय को गुलाब के फुल देकर उनका सम्मान किया गया। 
      कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या – गाँव में समाधान) की शुरुआत उप मुख्यमंत्री द्वारा 1 वर्ष पूर्व आज ही के दिन जनपद वाराणसी से किया गया था। ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के छूटे हुए लाभार्थियों को जोड़ा गया है I उनकी छोटी तथा बड़ी समस्या का ग्राम स्तर पर समाधान किया गया है I गत एक वर्ष में विभाग द्वारा योजनाओं का फैलाव ग्राम स्तर पर करते हुए अंतिम व्यक्ति तक पहुचने का प्रयास किया गया है। ग्राम चौपाल के अंतर्गत जनपद में 835 ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है जिसमें कुल 11635 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 11600 शिकायतों का समाधान/निस्तारण कर दिया गया है। उक्त कार्यक्रम से सरकार एवं प्रशासन के प्रति आम जनमानस में विश्वास सशक्त हुआ है ।जनता को अपनी समस्याओं कार्यों के निष्पादन के लिए विकास खंड मुख्यालय तथा जनपद मुख्यालय पर नहीं आना पड़ता है , गांव की समस्याओं का गांव में ही समाधान किया जा रहा है। 
       जिलाधिकारी द्वारा समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जाने वाले उत्पाद को समूह द्वारा बनाये गए ब्राण्ड के अन्तर्गत विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे उत्पाद न केवल लोकल बिक्रय हो बल्कि बड़े बाज़ार में इसकी बिक्री को बढाया जा सकें I समूह की महिलाओं द्वारा संचालित काशी प्रेरणा कैफे को सराहा वही इसे और बड़े स्तर पर करने हेतु जोर दिया, इन्टरलॉक ईट, फूलो द्वारा निर्मित पुष्पगुच्छ जैसे विभिन्न उत्पाद को बनाने हेतु बल दिया गया, इन्ही सब प्रयास से जनपद में लखपति महिला कार्यक्रम अन्तर्गत महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय लाख रुपया तक पहुंचाई जा सकती है।
      कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या द्वारा विभाग द्वारा गत वर्ष में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की ग्राम चौपाल के माध्यम से संतृप्त करने की प्रगति को सराहा गया, अध्यक्ष द्वारा ग्राम चौपाल के माध्यम अंतिम व्यक्ति तक पहुँचकर जो सरकार के सपना का साकार किया गया है I 
     कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी द्वारा अभिषेक सिंह ब्लाक प्रमुख हरहुआ को प्रशस्ति पत्र दिया गया । उत्कृष्ट कार्य करने पर खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन सेव पुरी काशी विद्यापीठ एवं बड़ागांव को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रत्येक विकास खंड के एक-एक ग्राम प्रधान , सचिव,  पंचायत सहायक एवं बी0एम0एम0 मंजूलता को सम्मानित किया गया।

12/29/2023

किसी भी बूथ में मृतक या डुप्लीकेट मतदाता पाए जाने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ होगी एफआईआर

वाराणसी

जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य के प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

किसी भी बूथ में मृतक या डुप्लीकेट मतदाता पाए जाने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ होगी एफआईआर

     वाराणसी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम अध्यक्षता में शुक्रवार को सदर तहसील सभागार में ई0आर0ओ0 और बी0एल0ओ0 के साथ निर्वाचन से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान विगत लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कम वोटिंग की बूथवार समीक्षा किया।
  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बी0एल0ओ0 के कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने चेताया कि किसी भी बूथ में मृतक या डुप्लीकेट मतदाता पाए जाने पर संबंधित बी0एल0ओ0 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा बी0एल0ओ0 जिस बूथ पर मृतक या डुप्लीकेट मतदाता है नाम काटकर लिस्ट दुरुस्त करें और सभी ई0आर0ओ0 वेरीफाई करके रिपोर्ट दें। जिलाधिकारी ने कहा संबंधित विधानसभा के ई0आर0ओ0 कम वोटिंग वाले 20 बूथ की जांच करें और जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने पहड़िया मण्डी पहुंच कर निरीक्षण भी किया गया। उन्होने स्ट्रांग रूम के चारों ओर घूम कर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे देखे और  निर्देशित किया कि किसी स्तर पर निगरानी में लापरवाही नही होना चाहिए।