Showing posts with label Purvanchal. Show all posts
Showing posts with label Purvanchal. Show all posts

1/18/2019

मछलीशहर काण्ड में भीम आर्मी के नौ कार्यकर्ता गये जेल, पेशी के दरम्यान लगा रहा कार्यकर्ताओ का जमावड़ा।

जौनपुर से रबिन्द्र दुबे की रिपोर्ट



मछलीशहर के खाखोपुर गांव में हुए मारपीट,पत्थराव और तोड़फोड़ के मामले में भीम आर्मी के नौ सदस्यो को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी को न्यायायिक हिरासत में लेते हुए 14 दिनो के लिए जेल भेज दिया है। इस दरम्यान दीवानी न्यायालय में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समेत भारी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओ ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे समाज के लोगो को स्थानीय लोगो ने जमकर पिटाई किया जब हम लोग उनका दुःखदर्द सुनने के लिए गांव में पहुंचे तो वहां पर पहले तैयार लोगो ने हम लोगो के ऊपर लाठी डण्डे से हमला बोल दिया तो हम लोगो ने बचाव में ईट पत्थर चलाया। पुलिस हमारे लोगो को गिरफ्तार कर लिया लेकिन दूसरे पक्ष को बचाने का प्रयास कर रही है।
मालूम हो कि बुधवार की देर रात खाखोपुर बाजार में अंडा खाने के विवाद को लेकर दो जातियों में मारपीट हो गई, जिसमे दोनों पक्षों से 13 लोगों को चोट लगी थी।  प्रथम पक्ष के घायलों में प्रमोद कुमार सिंह, छोटे सिंह, कल्लू सिंह, मुन्ना सिंह, राहुल सिंह, रोहित सिंह घायल हुए तो दूसरे पक्ष से ग्राम प्रधान श्याम बहादुर, अंकित कुमार, पंकज कुमार, कमलेश कुमार, धर्मराज, राजेन्द्र, भाष्कर को चोट लगी है देर रात सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक भीड़ को खदेड़ दिया। गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार 40- 50 की संख्या में युवक गाँव मे पहुंचे, गाँव के सूर्यवंश सिंह व राजवीर सिंह को लात घूसों से जमकर पिटाई की बचाने आये परिजनों को भी पीटा। बदमाशों ने गांव के ही मधुसूदन पांडेय के घर मे घुसकर तोड़ फोड़ करने लगे तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया, सूचना पाते ही मौके पर भारी फोर्स के साथ पुलिस पहुंच गई और बदमाशों को खदेड़ने के लिए पुलिस को जमकर लाठियां भाजनी पड़ी। चर्चा है कि पुलिस ने हवाई फायरिंग भी किया। पुलिस ने मौके से लगभग 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। आज सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ पर न्यायालय ने सभी को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया।

1/17/2019

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट , 10 घायल , हवाई फायरिंग।

जौनपुर से रबिन्द्र दुबे की रिपोर्ट

मछलीशहर थाना क्षेत्र के खाखोपुर गांव में मामूली विवाद के लिए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है ।इस घटना में 10 लोग घायल हो गए है, सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई लेकिन स्थिति इतना भयावह थी कि स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी ।मौके की नजाकत को देखते हुए कई थानों की फोर्स और पीएसी बल तैनात कर दिया गया है ।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार खाखोपुर गांव मैं कल रात लकड़ी के विवाद लेकर मुन्ना सिंह और सामा देवी के परिवार के बीच विवाद हो गया था इसी मामले को लेकर आज सुबह दूसरे पक्ष के लोग भारी संख्या में गांव में पहुंचकर मारपीट शुरू कर दिया जिसमें कई लोगों को घायल हो गए हैं स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कई थानों की फोर्स और पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है ।

वाराणसी: भदोही स्कूल वैन हादसे में गंभीर रूप से झुलसी बच्ची ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में तोडा दम


सरफ़राज़ अहमद
**************


वाराणसी: भदोही जनपद के ज्ञानपुर कोतवाली के लखनोगांव में हुए स्कूल वैन हादसे में झुलसे बच्चों में से 8 बच्चों का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा था।  इन्ही में से एक दिशा यादव जिसकी हालत चिंताजनक होने पर देर रात आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।  उसने आज दम तोड़ दिया।

इस हादसे में यह पहली मौत है।  इसके अलावा 7 अन्य बच्चों को भी स्थिति गंभीर होने पर देर रात ही आईसीयू में शिफ्ट किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

बीते शनिवार को भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली के लखनो गांव में एससी कान्वेंट स्कूल की वैन में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे बच्चों का इलाज वाराणसी में बीएचयू ट्रामा सेन्टर में चल रहा था।  इन्ही में से एक बच्ची दिशा यादव ने गुरूवार की सुबह आठ बजे के करीब आईसीयू में दम तोड़ दिया। दिशा ज्ञानपुर कोतवाली के भगवास गाँव निवासी कैलाश नाथ यादव की पुत्री थी।

अस्पताल सूत्रों की माने तो आईसीयू में एडमिट दो अन्य बच्चों की भी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है। भदोही में हुए इस काण्ड के मुख्य आरोपी वैन के ड्राइवर और स्कूल के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है

1/16/2019

प्रेमिका समेत चार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज।

जौनपुर से रबिन्द्र दुबे की रिपोर्ट

चंदवक बाजार में प्रेमिका के घर मड़ार निवासी शिवम सिंह "सोनू" की हत्या के मामले में युवक के पिता कनक शंकर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने युवती व उसके पिता सम्पति राम गुप्ता, भाई सतेंद्र व शिवम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। दुष्कर्म के प्रयास में युवती द्वारा मड़ार निवासी सोनू की हत्या किए जाने के मामले में परिजनों व ग्रामीणों ने सुनियोजित हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए थाने के सामने चक्का जाम कर दिए। जाम के दौरान परिजन बगैर सूचना दिए शव जिला अस्पताल भेजने का आरोप लगाते हुए शव वापस लाने की मांग कर रहे थे। चक्का जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम चंद्रेश कुमार, सीओ नृपेंद्र सहित सर्किल के सभी थानों की फोर्स पहुंच गई। देर तक चले चक्का जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई। दो घंटे तक चले जाम को पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई तथा आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर समाप्त किया गया।

1/10/2019

आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन जनपद-वाराणसी

शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन जनपद-वाराणसी की एक आवश्यक बैठक एल0टी0कॉलेज प्रांगण में आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री अमरेन्द्र दुबे ने किया।बैठक में जिले के सैकड़ो शिक्षामित्रो ने एक बार फिर पूरी ऊर्जा के साथ सरकार की शिक्षामित्रो के प्रति उदासीनता के प्रति व्यथित होकर अपनी आवाज मा0प्रधानमंत्री जी तक पहुँचाने के लिए संघर्ष करने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ एकजुट होने का आह्वान किया गया।बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि आगामी अप्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान मा0प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में संगठन के प्रतिनिधि मंडल से मिलने के लिए स्थानीय प्रशासन से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया।बैठक में भारी संख्या में शिक्षामित्रो ने प्रतिभाग किया जिसमें मुख्य रूप से मुनिकेश सिंह,नवप्रकाश सिंह,विकेश सिंह,अनिल पाण्डेय, चंद्रजीत यादव,विनोद पाण्डेय, रामबली राजभर,प्रमोद कुमार सिंह, कमलेश विश्वकर्मा,राजीव शर्मा,प्रतिमा पांडेय,तब्बसुम खातून,अनिता,अरविंद सिंह,अजय तिवारी,विश्वजीत सिंह,जय प्रकाश दुबे,संतोष राम,सुभाष पांडेय,सत्यप्रकाश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थिति रहें।
अमरेन्द्र दुबे।         वीरेश मिश्रा
जिलाध्यक्ष
वाराणसी

1/05/2019

BIG BREAKING- यूपी की सियासत को हिला देने वाली खबर, IAS अफसरों के बाद अब "अखिलेश यादव" को सीबीआई बड़ा झटका, आया बहुत बड़ा बयान, अवैध खनन मामले में सीबीआई की छापेमारी के बाद बढ़ सकती हैं अखिलेश यादव की मुश्किलें, हो सकती है पूछताछ

सरफ़राज़ अहमद
**************
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को यूपी में अवैध खनन घोटाले के सिलसिले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर छापे मारे।

वाराणसी/लखनऊ. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शनिवार को यूपी में अवैध खनन घोटाले के सिलसिले में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर छापे मारे। इस मामले में दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर और जालौन में तलाशी ली गई। कहा जा रहा है कि इससे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है क्योंकि उनके मुख्यमंत्री रहते ही यह घोटाले हुए थे। ऐसे में मामले में उनसे भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है। अखिलेश सरकार के दौरान गायत्री प्रसाद प्रजापति की सरपरस्ती में यह अवैध खनन का घोटाला सौ करोड़ से अधिक का था।

इन स्थानों पर तलाशी ली गई-

सूत्रों का कहना कि सीबीआई ने आईएएस अफसर व हमीरपुर की पूर्व जिलाधिकारी बी. चंद्रकला के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। सीबीआई ने पहले यूपी में अवैध खनन घोटाला मामले में प्रारंभिक जांच दर्ज की थी और अब मामला भी दर्ज कर दिया है। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार जालौन, हमीरपुर, नोएडा, लखनऊ और कानपुर के 12 स्थानों पर तलाशी ली गई। सरकारी अधिकारियों सहित 11 लोग इसमें शामिल हैं। सीमित अवधि के लिए खनन को प्रतिबंध कर दिया गया था, हालांकि सरकारी अधिकारियों ने प्रतिबंध के बावजूद खनन की अनुमति दे दी थी।

कोर्ट ने लगा दी थी रोक-

हमीरपुर में अवैध खनन को लेकर विजय द्विवेदी ने याचिका दायर की थी जिसके बाद हाईकोर्ट के मौरंग खदानों पर पूरी तरह से रोक लगाने के बावजूद जिले में अवैध खनन खुलेआम होता रहा। 28 जुलाई 2016 को तमाम शिकायतें व याचिका पर सुनवाई करते हुये हाईकोर्ट ने अवैध खनन की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। इसके बाद से जांच चल रही है। अवैध खनन करने को लेकर सीबीआई की उस समय हमीरपुर में डीएम रह चुकीं बी चंद्रकला के साथ ही दो अन्य IAS अधिकारी संध्या तिवारी और भवनाथ से पूछताछ की योजना थी।

सौ करोड़ का खनन घोटाला-

गायत्री प्रजापति अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। इस दौरान खनन घोटाला सामने आया था। गायत्री प्रजापति के खिलाफ सौ करोड़ के अवैध खनन के भ्रष्टाचार की लोकायुक्त को शिकायत की गई थी। हमीरपुर जिले में अवैध मौरंग खनन और सिंडीकेट के नेटवर्क से कई सौ करोड़ की वसूली किये जाने के मामले में एमएलसी सहित तमाम मौरंग व्यवसायी सीबीआई के रडार पर आ गये हैं।

1/04/2019

सबसे आगे निकला यह बाहुबली, जरायम की दुनिया में फिर से बजने लगा डंका

सरफ़राज़ अहमद
**************
सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार भी हो गयी फेल, लोकसभा चुनाव लडऩे का भी किया है ऐलान

वाराणसी. यूपी के बाहुबलियों की चर्चा फिर शुरू हो गयी है। लोकसभा चुनाव 2019 में बाहुबली किस पार्टी से चुनाव लडऩे वाले हैं। इसको लेकर कयासे लगने लगे हैं। यूपी में बड़े बाहुबलियों का नाम अब जरायम की दुनिया को लेकर नहीं आता है बल्कि राजनीति बयानबाजी को लेकर बाहुबली चर्चा में रहने लगे हैं इसी बीच एक बाहुबली ने अन्य सभी को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया है। इस बाहुबली का डंका एक बार फिर से जरायम की दुनिया में बजने लगा है।

देवरिया जेल कांड के बाद बाहुबली अतीक अहमद का नाम सबसे आगे हो गया है। इलाहाबाद में एक कॉलेज में मारपीट प्रकरण से लेकर देवरिया जेल कांड से साबित होता है कि सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार में बाहुबली अतीक की ताकत कम नहीं हुई है बल्कि बढ़ती जा रही है। देवरिया जेल में जिस तरह से प्रॉपटी डीलर की चमड़ी उधेड़ी गयी है उसके बाद से जरायम की दुनिया में एक बार फिर अतीक काड का बजने लगा है। बरेली जेल में जाने के बाद भी अतीक अहमद का जलवा कम नहीं हुआ है उसके खौफ से जेल अधिकारी सहमे हुए हैं।

राजनीति में सक्रिय है यह बाहुबली

कुंडा के विधायक राजा भैया, ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा, जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह, विधायक मुख्तार अंसारी व सांसद बृजभूषण शरण सिंह उन बाहुबलियों में से है जिनकी सत्ता यूपी में चलती थी लेकिन काफी समय से इन बाहुबलियों का नाम जरायम की दुनिया में नहीं आता है। राजनीति में अधिक सक्रियता दिखाने वाले इन बाहुबलियों ने चुनाव लडऩे व जीतने पर ही अपना सारा ध्यान लगाया हुआ है लेकिन अतीक अहमद ऐसे बाहुबली बनते जा रहे हैं जिन पर लगातार आरोप लगते रहते हैं।

फूलपुर के पूर्व सांसद है अतीक अहमद

अतीक अहमद की मनपसंद सीट फूलपुर है। जहां से अतीक चुनाव जीत भी चुके हैं। अतीक अहमद के पास अधिक विकल्प नहीं बचा है। अतीक ने जेल से ही चुनाव लडऩे की तैयारी की है। फूलपुर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में अतीक अहमद को करारी शिकस्त मिली थी। कभी मुलायम सिंह यादव के खास माने जाने वाले अतीक अहमद का अखिलेश यादव व मायावती से अच्छे संबंध नहीं है ऐसे में अतीक को महागठबंधन से टिकट नहीं मिल सकता है। बीजेपी व कांग्रेस भी टिकट नहीं देगी। अतीक के पास दो ही विकल्प बचे हुए हैं या तो निर्दल ही चुनाव लड़े। या फिर शिवपाल यादव की पार्टी का प्रत्याशी बन कर लोकसभा चुनाव २०१९ में अपनी वैतरणी पार कराये।

वाराणसी में वीडीए ने निर्माणाधीन इमारत का कार्य रुकवाया, लेनदेन का मामला

सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने  पहले  बिल्डर से पैसे लेकर  नियमों के विरुद्ध  4 मंजिला इमारत खड़ी करा दी इसके बाद  पैसा ना मिलने के कारण उस  इमारत को सील भी कर दिया। बतादें कि बनारस के सिगरा थाना अंतर्गत अशोक नगर कॉलोनी में वीडीए ने निर्माणाधीन इमारत पर ताला जड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार निर्माण मानक के अनुरूप नहीं होने का आरोप लगा कर वीडीए ने इमारत का काम बंद करा दिया है। वही सूत्रों का कहना है कि वीडीए और बिल्डर से आपसी तालमेल ना बैठने के कारण इस इमारत को सील किया गया है।  जबकि यह इमारत लगभग 4 मंजिल तक बनकर तैयार है। इमारत के चार फ्लोर ढाल दिये  गये हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या वीडीए के अधिकारियों को इमारत बनना शुरू होने के बाद सूचना नहीं मिली थी या फिर उन्होंने आपसी सहमति से इमारत को इतनी ऊंची हो जाने दिया है। बड़ा सवाल यह है कि क्या वीडियो के अधिकारी और कर्मचारी अपनी काम पूरी इमानदारी से करते हैं आपको वाराणसी में हजारों ऐसी इमारतें मिल जाएंगी। जो  अनियमित रूप से बनकर तैयार हैं और उनका व्यवसायिक लाभ भी बिल्डरों द्वारा लिया जा रहा है। ऐसे में वीडीए का यह कहना की अनियमितता के कारण इमारत का निर्माण रोक दिया गया है वीडीए के ऊपर सवालिया निशान खड़े करता है। इस मामले में वीडियो के उपाध्यक्ष से जब जानकारी लेने के लिए फोन लगाया गया तो उनका फोन नहीं उठा बता दें कि बनारस में अवैध निर्माण का कार्य बीडीए के संरक्षण में जोरों शोरों से चल रहा है।

1/02/2019

नया साल मनाने के लिए अपने मित्र के साथ बनारस आ रहा था युवक, रास्ते में मौत से हो गई मुलाकात

सरफ़राज़ अहमद
**************
लखनऊ। अपने चिकित्सक मित्र के साथ नया साल मनाने के लिए बनारस आ रहे एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल नये साल पर बनारस स्थित ससुराल में पत्नी व बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिये जा रहे दिल्ली के एक हास्पिटल में कार्यरत डॉ. राजेश कुमार मिश्रा निवासी सुल्तानपुरी नई दिल्ली दोस्त आकाश कुमार (23वर्ष) व घर पर रहे किरायेदार शबान (19वर्ष) निवासी जीएनपुर आजमगढ के साथ अपनी फोर्ड कार से सोमवार की शाम निकले थे। मगंलवार की सुबह साढे छः बजे के करीब लखनऊ -रायबरेली हाइवे पर स्थित मोहनलालगंज कस्बे में बने पावर हाउस के पास सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में उनकी तेज रफ्तार कार जा घुसी।

कार के अगले हिस्से की ड्राईवर सीट पर फंसे डॉ. राजेश मिश्रा को राहगीरो ने बाहर निकाला। कार में बगल की सीट पर बैठे उनके दोस्त आकाश कुमार व पिछली सीट पर बैठे किरायेदार शबान बुरी तरह फंस गये। राहगींरो ने बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। लोगों ने मोहनलालगंज पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। पहुंचे इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने रार में फंसे आकाश व शबान को निकलवाकर एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां डाक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुये उन्हे ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। डॉ. राजेश मिश्रा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ट्रामा सेन्टर में डाक्टरो ने शबान को मृत घोषित कर दिया।

Exclusive Varanasi : पुलिस वालों के सामने प्रेमिका जा रही थी Suicide करने, दिखा Socialization का भूत


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत फातमान रोड पर मंगलवार की रात उस वक्त राहगीरों के पाव थम गए जब एक युवती पुलिस के सामने आत्महत्या करने का प्रयास कर बैठी। अपने प्रेमी के साथ नये साल की पार्टी मना कर लौट रही युवती अचानक उसकी बाइक से कूद गई और सड़क पर ही हंगामा करने लगी।

मौके पर जब लोग जुटे तो युवती युवक के ऊपर धोखा देने का आरोप लगाते हुए सबके सामने रोने लगी। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर सिगरा पुलिस पहुंची तो युवती ने पुलिस के सामने रो-रो कर आपबीती बताई और आत्महत्या करने की नियत से सामने से आ रही कार के सामने कूद गई। गनीमत रही कि कार चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया और युवती बाल-बाल बच गई। सिगरा पुलिस में किसी तरह युवक युवती को समझा कर घर भेजा दिया।

वीडियो क्लिप बनाने लगे लोग

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक युवती के इस हरकत की वीडियो फुटेज भी बना लिया। जिसपर युवती ने आपत्ति जताई, लेकिन सोशलाइजेशन के इस दौर में वीडियो क्लिप बनाने वालों को युवती के साथ हुई घटना और उसकी मानसिकता से कोई फर्क नहीं पड़ा और अपने मोबाइल में वीडियो सेव करके लोग चलते बने।

1/01/2019

नए साल पर UP में बड़ा हादसा, चंदौली में ट्रक मकान में घुसा, एक ही परिवार के 7 की मौत, दहला उत्तर प्रदेश, जानिये थर्रा देने वाली पूरी घटना


सरफ़राज़ अहमद
**************

लोग पहुंचे तो कुछ लाशें दबी हुई थीं और कुछ ऊपर, दो घाल तड़प रहे थे और उनसे खून बह रहा था। यूपी के चंदौली जिले में हुआ बड़ा हादसा।

वाराणसी/चंदौली: बीते साल के जख्मों से पीछा छुड़ाते उत्तर प्रदेश के लिये नया साल भी दर्द ही लेकर आया। 2019 की पहली सुबह मौत का तांडव लेकर आयी। चंदौली में एक ही परिवार के सात लोगों की ऐसी दर्दनाक मौत हुई कि हर कोई दहशत में आ गया। इस वाकये के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और हजारों लोग घरों से निकल आए। भीड़ के तेवर देखकर पुलिस के हाथ-पांव छूटने लगे। आला अधिकारियों के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस के साथ ही भारी फोर्स मौके पर पहुंच गयी। डीएम और एसपी बाद मे पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की सीमा बिहार से लगती है। नेशनल हाइवे संख्या 2 के अलावा भी कुछ सड़कें हैं जो बिहार को जाती हैं। इसी में से एक सड़क है जो इलिया थानाक्षेत्र से होकर गुजरती है। यहां से भी गाड़ियों और ट्रकों क आना-जाना होता है। मंगलवार को नए साल के पहले दिन इसी सड़क से भोर के समय एक ट्रक तेज रफ्तार में बिहार की ओर जा रहा था। अचानक ही थानाक्षेत्र के मालदह गांव के पास मालदह पुलिया के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीधा सड़क किनारे बने कच्चे मकान को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया।

कड़कड़ाती ठंड में मकान में पूरे परिवार ने अभी नए साल की सुबह आंख भी नहीं खोली थी कि अचानक उनके ऊपर से टनों वजनी ट्रक गुजरा और फिर वह मलबे में दब गए। घटना में परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी, जिनमें से दो तीन पुरुष, दो महिला व एक बच्चा शामिल था। दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गाय, जहां एक की मौत हो गयी। मरने वाले सभी अनुसूचित जाति के थे और गरीबी के चलते सड़क के किनारे कच्चे मकान मे रहते थे।

घटना की खबर मिलने पर तो जैसे पूरे गांव में कोहराम मच गया। सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे तो वहां का मंजर थर्रा देने वाला था। एक के बाद एक सात लाशें कुछ मलबे में दबी कुछ थोड़ा ऊपर थीं, घायल कराह रहे थे और उनसे खून बह रहा था। यह मंजर देख लोग थर्रा गए और उनके गुस्से का ठिकाना न रहा। इसकी खबर मिली तो कई थानों की पुलिस के साथ ही भारी फोर्स मौके पर भेजी गयी। एडिशनल एसपी खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि काफी देर हो जाने के बावजूद डीएम एसपी वहां नहीं पहुंचे थे जो बाद मे पहुंचे। लोगों में हादसे को लेकर गुस्सा है।

बताया जा रहा है कि घटना जिस ट्रक से हुई उसकी रफ्तार बहुत तेज थी और उसमें प्रतिबंधित पशु लदे हुए थे। वह बिहार की ओर जा रहा था इसी दौरान यह घटना हुई। दरअसल बिहार के लिये नेशनल हाइवे नंबर 2 के अलावा जिले से कुछ रास्ते और जाते हैं, जो सुदूर होने के नाते पुलिस और चेकिंग के लिहाज से तस्करों और अवैध सामान लाने ले जाने वालों के लिये मुफीद हैं। ऐसा कहा जाता है कि इन रास्तों पर पुलिस का भी खतरा कम रहता है।

12/30/2018

बाहुबली अतीक अहमद ने प्रापर्टी डीलर को अगवा करा देवरिया जेल में पीटा, 45 करोड़ रुपए की जमीन पर कराए दस्तखत, अतीक अहमद समेत 6 के खिलाफ नामजद FIR दर्ज...

सरफ़राज़ अहमद
**************
लखनऊ के प्रापर्टी डीलर मोहित जायसवाल को बुधवार शाम गोमतीनगर उनके ऑफिस से अगवा कर देवरिया जिला जेल ले जाया गया था। जहां बाहुबली अतीक अहमद ने अपने बेटे संग मिल कर प्रापर्टी डीलर की बेतहासा पिटाई करते हुए उससे 45 करोड़ की जमीन अपने नाम पर लिखवा ली। उसकी...

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराधिक ग्राफ को देखते हुए पुलिस महकमा थोड़ा सा सक्रिय नजर आने लगा है,
ताजा मामला राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में दर्ज हुआ है।
जहां अतीक अहमद सहित छह के खिलाफ नामजद और लगभग 10-12 लोगों के खिलाफ अज्ञात एफ•आई•आर•दर्ज की गई है।

जिनके ऊपर 147,149,186, 329,445,420,467, 468,471,394,504 और 120 बी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हाल ही में जेल के अंदर हुई बड़ी वारदातों के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है और किसी भी तरह की लापरवाही ना हो।

इसके लिए कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं,

जेल के अंदर हुई कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद देवरिया जेल में हुई छापेमारी में अतीक अहमद के बैरक से चाकू पेन ड्राइव मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हुए थे।

जो कहीं ना कहीं शक की सुई को अतीक अहमद के ऊपर उठाती नजर आ रही है,

जेल के अंदर हो रही,
इतनी बड़ी बड़ी वारदातों का प्रदेश सरकार के ऊपर कितना असर हो रहा है।

अगर ऐसी वारदातों के ऊपर प्रशासन इसी तरह से मुस्तैद रहा।

तो शायद प्रदेश में होने वाली अपराधिक घटनाओं पर कुछ लगाम लग सकेगी।

12/29/2018

बड़ी खबर: मां के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पाएंगे बाहुबली मुख्तार अंसारी, जानिए क्या है वजह

सरफ़राज़ अहमद
**************
आज ही के दिन हुआ था मुख्तार अंसारी के पिता का निधन
वाराणसी. बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी की मां राबिया अंसारी (93) का निधन शुक्रवार की रात में हो गया। बीते कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। जिन्‍हें शम्‍मे हुसैनी हॉस्पिटल गंगा ब्रिज के नीचे भर्ती कराया गया था। विधायक मुख़्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद है। 29 दिसम्बर शनिवार को जिले में पीएम मोदी के कार्यक्रम व रविवार के अवकाश के दिन के कारण मुख्तार अंसारी को पे-रोल नहीं मिल पाएगा। इसलिए परिवार के लोगों ने आज ही मिट्टी देने का निर्णय लिया है।

2004 से ही जेल में बंद है मुख्तार अंसारी

बाहुबली मुख्‍तार अंसारी 2004 से ही जेल में बंद हैं। 2006 में उनके पिता सुभानुल्‍लाह अंसारी के निधन पर उन्‍हें तीन दिन का पेरोल मिला था। लेकिन मां के निधन पर वह अंतिम दर्शन नहीं कर पायेंगे जिसको लेकर अंसारी परिवार में काफी दुख है।

आज ही के दिन हुआ था मुख्तार अंसारी के पिता का निधन

बाहुबली मुख्तार अंसारी के पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व नगरपालिका मुहम्मदाबाद के पूर्व चेयरमैन सुभानुल्लाह अंसारी की 13वीं पुण्यतिथि है। राबिया अंसारी की मौत की खबर सुनते ही बडी तादात में लोग फाटक पहुंचकर उन्‍हें अंतिम विदाई व श्रद्धांजलि दी। राबिया अंसारी के तीन पुत्र सिबगतुल्‍लाह अंसारी, अफजाल अंसारी और मुख्‍तार अंसारी है। इनकी तीन पुत्रियां भी है जो अपना खुशहाल वैवाहिक जीवन व्‍यतीत कर रही है।

PM मोदी बोले- चौकीदार कर रहा ईमानदारी से काम, चोरों की उड़ गई नींद

सरफ़राज़ अहमद
**************
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और गाजीपुर के दौरे पर पहुंचे। गाजीपुर के आरटीआई मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि चौकीदार ईमानदारी से काम कर रहा है, इस कारण चोरों की नींद उड़ गई है। इससे पहले उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया और 230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराजा सुहेलदेव की शौर्यगाथा, देश में उनके योगदान को नमन करते हुए उनकी स्मृति में डाक टिकट जारी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके महान कार्यों को हिन्दुस्तान के हर कोने में पहुंचाने का नम्र प्रयास इस डाक टिकट से होने वाला है। अपने इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर हम धूल नहीं जमने देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार के संस्कार और व्यवहार में परिवर्तन दिख रहा है। यही कारण है कि गरीब से गरीब की भी मांग सुनने का रास्ता खुला है। अभी यह शुरुआती दौर है। अभी एक ठोस आधार बना है। इसी नींव पर मजबूत इमारत तैयार करने का काम अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल को मेडिकल हब बनाने की दिशा में निरंतर तेजी लायी जा रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वोट बटोरने के लिये लुभावने उपायों का हश्र क्या होता है वह अभी मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिख रहा है। वहां यूरिया के लिए किसानों को लाठी खानी पड़ रही है क्योंकि कालाबाजारी करने वाले अब मैदान में आ गए हैं। कर्नाटक में लाखों किसानों की कर्जमाफी का वादा किया गया था। वहां कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से सरकार बनायी और किसानों को कर्जमाफी का लालीपॉप पकड़ा दिया।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने भी जनसभा को सम्बोधित किया और केन्द्र सरकार की योजनाओं का कार्यों का बखान किया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश बदहाल स्थिति से स्वास्थ्य से गुजर रहा था। सत्तर वर्षों में केवल 13 मेडिकल कॉलेज बने जबकि पिछले चार वर्षों में 17 मेडिकल कॉलेज बने, दो एम्स पर काम चल रहा है। अत्याधुनिक कैंसर संस्थान तैयार होकर वाराणसी में बनने की स्थिति में है।

12/28/2018

जर्जर हुए छत के नीचे पढ़ने को मजबूर है मासूम बच्चे प्रशासन है मौन।

जौनपुर से रबिऩ्दर दुबे की रिपोर्ट

केंद्र से लेकर राज्य सरकार विद्यालयों के कायाकल्प योजना पर करोड़ों खर्च कर रही है पर कुछ अधिकारी सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं को पतीला लगाने पर तुलें है।हम बात कर रहे हैं। केराकत तहसील के सेनापुर( बडनपुर ) गांव के प्राथमिक विद्यालय की जहां जर्जर छत जो कि कभी भी गिर सकती है के नीचे 120 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। अब इसे विभागीय किंकर्तव्यविमूढ़ता कहें या अनदेखी जिसके चलते 120 बच्चे अपने जान जोखिम में डालकर विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं। विद्यालय के छत की जर्जरता देखने से प्रतीत होती है मानो यह कभी भी किसी समय गिर सकती है। ऐसे में अभिभावक भी बच्चों को विद्यालय भेजने से डर रहे हैं किंतु उनके भविष्य को देखते हुए विद्यालय भेजते हैं। इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उन्होंने बताया के इस बात की जानकारी ग्राम प्रधान व खंड विकास खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित दी गई पर अभी तक कोई सुधि नहीं ली गई है। इस बाबत ग्राम प्रधान रमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा हमारे ग्राम में विद्यालय की जर्जरता के बारे में प्रिंसिपल जी से पता चला पर हमारी भी मजबूरी है के हमारे पास अभी तक विद्यालय के कायाकल्प के लिए कोई बजट नहीं आया है, ग्राम प्रधान ने संबंधित अधिकारियों से अपील की है की इस संबंध में जल्द ही कोई निवारण निकाले।

12/26/2018

महागठबंधन हुआ तो टूट जाएगा बाहुबली मुख्तार अंसारी के फैमिली का बड़ा सपना

सरफ़राज़ अहमद
**************

अब्बास अंसारी घोसी तो अफजाल अंसारी गाजीपुर से लड़ना चाहते हैं चुनाव

वाराणसी/आजमगढ़. एक तरफ जहां सपा बसपा के बीच गठबंधन की जोरदार चर्चा है तो दूसरी तरह कांग्रेस एकला चलो की राह पर दिख रही है। गठबंधन का सीधा असर पूर्वांचल के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के भविष्य पर पड़ता दिख रहा है। मुख्तार अंसारी भाई के साथ बेटे को भी संसद भेजना चाहते है लेकिन गठबंधन के कारण इनके पास विकल्प ही नहीं बच रहा है। अगर परिवार के लोग दूसरी पार्टी में जाते हैं तो बसपा में मुख्तार के भविष्य पर संकट खड़ा होगा और नहीं जाते है तो इनका चुनाव लड़ने का सपना टूट जाएगा।

बता दें कि मुख्तार अंसारी का पूर्वांचल में मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी सहित कई जिलों में अपना जनाधार है। कौमी एकता दल के गठन के बाद मुख्तार परिवार ने पूर्वांचल ही नहीं बल्की यूपी में अपना अच्छा संगठन खड़ा कर लिया था लेकिन वर्ष 2016 में कौमी एकता दल का सपा में विलय और फिर निष्कासन के बाद स्थितियां काफी बदल गयी हैं। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव से पहले बाहुबली मुख्तार को बसपा मुखिया मायावती ने न केवल सहारा दिया बल्कि उन्हें मऊ और उनके पुत्र अब्बास अंसारी को घोसी से चुनाव लड़ाया। यह अलग बात है कि बीजेपी की लहर में अब्बास को हार का सामना करना पड़ा था।

माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव में बसपा अब्बास को घोसी या आजमगढ़ तथा अफजाल को गाजीपुर से टिकट देगी। कारण कि इनके मैदान में आने के बाद बसपा के जीत का चंास बढ़ जाता। अब्बास अंसारी तो लगातार दोनों लोकसभा क्षेत्रों में अपनी पैठ भी बनानी शुरू कर दिये थे लेकिन अब अगर सपा और बसपा के बीच गठबंधन होता है तो मुख्तार परिवार की परेशानी बढ़ेगी। कारण कि गाजीपुर सीट पर सपा का दावा मजबूत है और घोसी सीट भी वह बसपा को देने के मूड में नहीं दिख रही है। सूत्रों की माने तो गठबंधन में आजमगढ़, घोसी और गाजीपुर सीट छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। कारण कि घोसी सीट का बड़ा हिस्सा बलिया में आता है। बलिया की एक सीट पर पहले से ही बसपा दावा कर रही है। ऐसे में मुख्तार परिवार के सदस्यों को टिकट मिलना मुश्किल लग रहा है। चर्चा इस बात की भी है परिवार के कुछ सदस्य शिवपाल के संपर्क में है लेकिन खुलकर बात नहीं कर रहे हैं कारण कि उन्हें डर है कि कहीं इसका असर मुख्तार के राजनीतिक कैरियर पर न पड़े। ऐसे में स्थिति काफी दिलचस्प हो गयी है।

12/17/2018

वाराणसी: मोदी ने आकर हिन्दू धर्म का जितना नाश किया है शायद किसी ने नहीं किया : सुबोध कान्त सहाय

सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: प्रधानमंत्री द्वारा प्रयागराज में दोपहर में आरती किये जाने पर मचे घमासान के बीच वाराणसी पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि इस देश पर मुगलों ने हमला किया, अंग्रेजों ने हमला किया पर कोई हमारे धर्म को एक रत्ती भी हिला नहीं पाया बिगाड़ नहीं पाया। मोदी ने आकर के हिन्दू धर्म का जितना नाश किया है शायद ही किसी ने किया होगा।

वहीं उन्होंने कहा कि 2019 में जनता की बनायी हुई साफ़ सुथरी सरकार बनेगी। मोदी तो कहीं दिखायी भी नहीं पड़ेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना का उपयोग कर रहे हैं और उनके जनरल साहब पोस्टमैन का काम कर रहे हैं।

वहीं राफेल डील मामले पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि इन लोगों ने इतना झूठ और फरेब किया है की उसका डिफेंड करने के लिए पूरे देश में घूम रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट को इन्होने मिसलीड किया है, गुमराह किया है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि आलरेडी ये मामला पब्लिकली हो गया है तो इसमें नयी क्या जानकारी जानना चाहते हैं। वो ये था कि सीवीसी की रिपोर्ट हम पब्लिक एकाउंट कमेटी पार्लियामेंट में पेश कर चुके हैं। ये सुप्रीम को बताया गया, जबकि सच्चाई उससे बिलकुल अलग थी।

सुबोध कांत सहाय के अनुसार पब्लिक एकाउंट कमेटी जो पार्लियामेंट का पार्ट होता है उसमे कोई रिपोर्ट नहीं आयी है। खड्गे साहब उसके चेयरमैन हैं, उन्होंने इस बात से इनकार किया है। इस सच्चाई को, 70 जगह नहीं बल्कि 70 हज़ार जगह जाकर बोल लें, इसको कैसे डिनाई करेंगे।

प्रयागराज में प्रधानमंत्री के दिए बयान पर सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि कल मोदी जी का जो फ्रस्टेशन का बयान था, मुझे लगता है हिटलर के भी जब आखरी दिन थे तो ऐसे ही फ्रस्टेशन में हुआ करता था। ये तानाशाह का ही तरीका है। सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि वो रामायण के दोहे गा रहे हैं, झूठ झूठ झूठ तो उनसे बड़ा कोई झूठा है भी नहीं। अनिल अम्बानी जो डिफेन्स के किसी प्रोडक्ट को बनाने के लिए अनुभवहीन आदमी था। उसके साथ समझौता प्रधानमंत्री की हैसियत से उन्होंने पैरवी करके कराया फ्रांस से, ये तो फ्रांस के राष्ट्रपति ने कह दिया अब उसको क्या झूठ बताएँगे ये।

वहीँ अरुण जेटली के बयान कि CAG जांच की कोई आवश्यकता नहीं है राफेल डील मामले में, पर बोलते हुए सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि जब इन्होने झूठ का पुलिंदा बफोर्स के लिए शुरू किया था, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने अपने समय में ही जीपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) बनायीं थी। ये याद दिलाना चाहता हूं। मोदी कितना इमानदार है और कितना झूठा है ये तीन राज्यों के चुनाव में इनको पता चल गया। तीन राज्यों में भाजपा को मिली हार पर सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि अब यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है, क्योंकि झूठ की कडाही एक ही बार चढ़ती है।

विश्‍वनाथ कॉरीडोर पर बोलते हुए सुबोध कांत सहाय ने कहा कि धर्म के नाम पर जितना उन्होंने झूठ कहा, सैंकड़ों मंदिरों को देश में तोड़ा, अयोध्या में तोडा, अब यहां भी तोड रहे हैं। कांग्रेस नेता ने प्रश्‍न पूछा कि ”आप क्या सुगम बना रहे हैं, जो प्राकृतिक स्वरुप है, उसको रहने दीजिये, वही श्रद्धा का पात्र होता है। मार्डन फाइव स्टार हमारी श्रद्धा नहीं है। यही इनके विकास का मॉडल है। विकास किया नहीं तो मंदिरों की आड़ में अपनी राजनीति बचाना चाह रहे हैं। इस समय पूरे देश में लोगों के मन में एक संतोष है कि कहीं तो लोगों ने इनपर लगाम लगाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गये बयान कि कांग्रेस ने आज तक सेना के लिए कुछ किया ही नहीं पर बोलते हुए कहा कि मोदी जी की पैदाइश आज़ादी के बाद की है। अपनी पैदाइश की बाद की कहानी कहे न उसके पहले का क्यों कहने लगते हैं। 6 या 7 महीना बाद पैदा हुए थे तो उसके बाद का कहें ये। सुबोध कांत सहाय ने कहा कि इस देश में इंदिरा गांधी को याद किया जता है कि उन्होंने पकिस्तान को दो भाग में बाँट कर बंगलादेश बना दिया। तब क्‍या ये पैदा नहीं हुए थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि सेना हमारे लिए श्रद्धा की संस्था है और ये उसका उपयोग कर रहे हैं। उनके जनरल साहब ऐसी बात बोल रहे हैं जैसे कोई पोस्टमैन। सेना के लोग राजनितिक बात बोलना छोड़ दें।

12/11/2018

वाराणसी: पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद PM नरेन्द्र मोदी नहीं बदल पायेंगे अपनी संसदीय सीट...

सरफ़राज़ अहमद
**************
उड़ीसा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे की थी चर्चा, अब यूपी में बीजेपी को फिर से दिखानी होगी पुरानी ताकत

वाराणसी. पांच राज्यों के चुनाव परिणाम ने बीजेपी की परेशानी बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव 2019 में अब पीएम नरेन्द्र मोदी को अपनी संसदीय सीट बदलना आसान नहीं होगा। बनारस के सांसद पीएम मोदी के पुरी से लोकसभा चुनाव लडऩे की चर्चा थी लेकिन अब ऐसा करना संभव नहीं होगा।

आरएसएस ने खास रणनीति के तहत गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी को बनारस की संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया था। नरेन्द्र मोदी की लहर के चलते बीजेपी गठबंधन ने यूपी में 80 में से 73 सीट पर विजय मिली थी। पीएम नरेन्द मोदी का ही जादू था कि यूपी चुनाव 2017 में 325 सीटों पर बीजेपी गठबंधन ने विजय पताका फहरायी थी। पीएम मोदी का जादू अब कम हो रहा है और यूपी में राहुल गांधी, मायावती व अखिलेश यादव के संभावित महागठबंधन के चलते बीजेपी के लिए 2014 वाला जादू दोहराना बेहद कठिन है ऐसे में राजनीति में कयास लगाये जा रहे थे कि पीएम नरेन्द्र मोदी उड़ीसा की पुरी सीट से संसदीय चुनाव लड़ सकते हैं इससे बीजेपी को उड़ीसा का विधानसभा चुनाव भी जीतने का मौका मिल सकता था लेकिन अब कहानी बदल गयी है अब पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी सीट बदली तो यूपी में बीजेपी को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ सकता है।

40 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं की दी है सौगात..

पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में विकास की कई सौगात दी है। 40 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गयी है जिसके चलते बनारस में विकास की कई योजना चल रही है तो कुछ पूरी हो गयी है। देश के पहले जलपरिवहन हल्दिया से बनारस की शुरूआत भी पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र से की है। इसके अतिरिक्त बाबतपुर फोर लेन, तीन एसटीपी, चावल अनुसंधान केन्द्र, भूमिगत बिजली का तार (आईपीडीएस), हृदय योजना, हेरिटेज योजना आदि योजना पर काम हुआ है। पांच राज्यों के चुनाव परिणाम ने पीएम नरेन्द्र मोदी को अब बेबस कर दिया है और उन्हें अब बनारस विकास मॉडल के नाम पर ही लोकसभा चुनाव 2019 लडऩा होगा।

12/10/2018

#बागपत कोर्ट में फिर पहुंचा "डॉन मुन्ना बजरंगी" की हत्या का आरोपी


सरफ़राज़ अहमद
**************

पेशी के दौरान चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस...


वाराणसी/बागपत: मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद एक बार फिर पेशी के लिए सोमवार को सुनील राठी बागपत कोर्ट पहुंचा। हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मुकदमें में कुख्यात राठी की सोमवार को जिला जज डॉ. उपेन्द्र कुमार की कोर्ट में पेशी हुई, जिसे कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली तिहाड़ जेल से कचहरी लाया गया। पेशी के दौरान कचहरी परिसर छावनी बना रहा। कुख्यात करीब 50 पुलिसकर्मियों के घेरे में कोर्ट में पेश हुआ। इस दौरान पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी गई।

गौरतलब है कि 8 जुलाई की रात झांसी जेल से पूर्वांचल के माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी को पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के मामले बागपत जिला कारागार लाया गया था। जहां 9 जुलाई की सुबह उसका तनहाई बैरक में कुख्यात सुनील राठी के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान कुख्यात राठी ने मुन्ना बजरंगी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने जिला कारागार के सेफ्टी टेंक से एक पिस्टल, दो मैगजीन और 22 कारतूस बरामद किए थे। बाद में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कुख्यात 14 जुलाई को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि, फिलहाल कुख्यात सुनील राठी दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद है। सोमवार को बजरंगी हत्याकांड में कुख्यात को सख्त सुरक्षा घेरे में कोर्ट में पेश किया गया, पेशी के दौरान कचहरी परिसर छावनी बनी रही। इस दौरान सघन चैकिंग अभियान चलाकर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी गई। कोर्ट में पेश होने के बाद कुख्यात राठी को सुरक्षित तिहाड़ जेल भेज दिया गया, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के पसीने छूटते रहे।

परिसर से कोर्ट तक की वीडियो ग्राफी..

बागपत। कोर्ट में कुख्यात की पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस व कोतवाली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही। इस दौरान पुलिस ने कुख्यात की वाहन से उतरने से लेकर कोर्ट पहुंचने तक आने जाने की पूरी वीडियो ग्राफी की। इस दौरान कई संदिग्धों को भी परिसर से बाहर खदेड़ा गया।

हप्पू व कुख्यात नहीं हो सके आमने-सामने..

बागपत। एक लाख का ईनामी बदमाश रहा कुख्यात अजित उर्फ हप्पू व कुख्यात सुनील राठी की पुरानी दुश्मनी है। जिला जेल में दोनों कुख्यातों की गुर्गो के बीच कई बार गैंगवार भी हुई। बाद में हप्पू को मेरठ जेल शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान कई बार हप्पू ने राठी पर हत्या की धमकी का भी आरोप लगाया। बताया गया कि सोमवार को राठी व हप्पू दोनों की पेशी होनी थी। जिसके मद्देनजर कई थानाध्यक्ष अलग अलग पाजिशन पर नजरे बनाकर बैठे रहे, हालांकि कुख्यात की पेशी तक हप्पू कोर्ट नहीं पहुंचा था। कुख्यात के कोर्ट से निकलने के बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली थी।

12/05/2018

वाराणसी: बाबरी मस्जिद की शहादत पर बंद रहेगा मुस्लिम करोबार , 1992 से लगातार हो रही बंदी, करोड़ो का टर्न ओवर होता है प्रभावित....



सरफ़राज़ अहमद
**************

वाराणसी: बाबरी मस्जिद की शहादत पर गुरुवार को शहर के मुस्लिम अपना कारोबार बंद रखेंगे। प्रमुख मुस्लिम बाजार दालमंडी नई सड़क, कपड़ा मार्किट, बेनिया, सरायहड़हा, भिखाशाह गली, नारियल बाजार, छत्तातले, घुघरानी गली, कच्ची सराय, चाहमामा, कोदई चौकी व चौक आदि इलाके की दुकानों के शटर भी नही उठेंगे इन इलाकों में लोग यर्ष 1992 से लगातार मस्जिद शहीद किये जाने के गम में अपना- अपना करोबार बंद रखते है हालॉकि अब इसके लिए न तो कोई अपील होती है और न ही कोई एलान बावजूद इसके स्वेच्छा से सभी अपने करोबार को बंद रखते है। घरों और मस्जिदों में दुअख्वानी होती है प्रमुख मुस्लिम इलाको में बंदी की अपील वाली तख्तिया लगा दी जाती है। जिस पर लिखा होता है कि आज काला दिवस है दुकाने नहीं खुलेंगी। एक अनुमान के मुताबिक बंदी से तकरीबन 5 से 10 करोड़ से ज्यादा का टर्न ओवर प्रभावित होता है। पहले आलमीन सोसायटी की और से शिवाला पर धरना प्रदर्शन किया जाता था और मगर बनारस बंद की अपील जाती तो मगर कुछ वर्ष पूर्व अमनो-मिल्लत बनाये रखने के लिए यह आयोजन बंद हो गया, मगर बनारस के मुस्लिम अपना कारोबार बंद करके अपने गम का इजहार  करते है बंदी के चलते हड़हा सराय का बिसातबाने का कारोबार बेनिया का प्लास्टिक, नई सड़क का कपड़ा व्यवसाय, दालमंडी का इलेक्ट्रनिक पार्ट्स रेडीमेट होजरी समेत तमाम करोबार बंद रहता है