जौनपुर से रबिन्द्र दुबे की रिपोर्ट
मछलीशहर के खाखोपुर गांव में हुए मारपीट,पत्थराव और तोड़फोड़ के मामले में भीम आर्मी के नौ सदस्यो को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी को न्यायायिक हिरासत में लेते हुए 14 दिनो के लिए जेल भेज दिया है। इस दरम्यान दीवानी न्यायालय में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समेत भारी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओ ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे समाज के लोगो को स्थानीय लोगो ने जमकर पिटाई किया जब हम लोग उनका दुःखदर्द सुनने के लिए गांव में पहुंचे तो वहां पर पहले तैयार लोगो ने हम लोगो के ऊपर लाठी डण्डे से हमला बोल दिया तो हम लोगो ने बचाव में ईट पत्थर चलाया। पुलिस हमारे लोगो को गिरफ्तार कर लिया लेकिन दूसरे पक्ष को बचाने का प्रयास कर रही है।
मालूम हो कि बुधवार की देर रात खाखोपुर बाजार में अंडा खाने के विवाद को लेकर दो जातियों में मारपीट हो गई, जिसमे दोनों पक्षों से 13 लोगों को चोट लगी थी। प्रथम पक्ष के घायलों में प्रमोद कुमार सिंह, छोटे सिंह, कल्लू सिंह, मुन्ना सिंह, राहुल सिंह, रोहित सिंह घायल हुए तो दूसरे पक्ष से ग्राम प्रधान श्याम बहादुर, अंकित कुमार, पंकज कुमार, कमलेश कुमार, धर्मराज, राजेन्द्र, भाष्कर को चोट लगी है देर रात सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक भीड़ को खदेड़ दिया। गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार 40- 50 की संख्या में युवक गाँव मे पहुंचे, गाँव के सूर्यवंश सिंह व राजवीर सिंह को लात घूसों से जमकर पिटाई की बचाने आये परिजनों को भी पीटा। बदमाशों ने गांव के ही मधुसूदन पांडेय के घर मे घुसकर तोड़ फोड़ करने लगे तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया, सूचना पाते ही मौके पर भारी फोर्स के साथ पुलिस पहुंच गई और बदमाशों को खदेड़ने के लिए पुलिस को जमकर लाठियां भाजनी पड़ी। चर्चा है कि पुलिस ने हवाई फायरिंग भी किया। पुलिस ने मौके से लगभग 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। आज सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ पर न्यायालय ने सभी को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया।
मछलीशहर के खाखोपुर गांव में हुए मारपीट,पत्थराव और तोड़फोड़ के मामले में भीम आर्मी के नौ सदस्यो को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने सभी को न्यायायिक हिरासत में लेते हुए 14 दिनो के लिए जेल भेज दिया है। इस दरम्यान दीवानी न्यायालय में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समेत भारी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओ ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे समाज के लोगो को स्थानीय लोगो ने जमकर पिटाई किया जब हम लोग उनका दुःखदर्द सुनने के लिए गांव में पहुंचे तो वहां पर पहले तैयार लोगो ने हम लोगो के ऊपर लाठी डण्डे से हमला बोल दिया तो हम लोगो ने बचाव में ईट पत्थर चलाया। पुलिस हमारे लोगो को गिरफ्तार कर लिया लेकिन दूसरे पक्ष को बचाने का प्रयास कर रही है।
मालूम हो कि बुधवार की देर रात खाखोपुर बाजार में अंडा खाने के विवाद को लेकर दो जातियों में मारपीट हो गई, जिसमे दोनों पक्षों से 13 लोगों को चोट लगी थी। प्रथम पक्ष के घायलों में प्रमोद कुमार सिंह, छोटे सिंह, कल्लू सिंह, मुन्ना सिंह, राहुल सिंह, रोहित सिंह घायल हुए तो दूसरे पक्ष से ग्राम प्रधान श्याम बहादुर, अंकित कुमार, पंकज कुमार, कमलेश कुमार, धर्मराज, राजेन्द्र, भाष्कर को चोट लगी है देर रात सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बलपूर्वक भीड़ को खदेड़ दिया। गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार 40- 50 की संख्या में युवक गाँव मे पहुंचे, गाँव के सूर्यवंश सिंह व राजवीर सिंह को लात घूसों से जमकर पिटाई की बचाने आये परिजनों को भी पीटा। बदमाशों ने गांव के ही मधुसूदन पांडेय के घर मे घुसकर तोड़ फोड़ करने लगे तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया, सूचना पाते ही मौके पर भारी फोर्स के साथ पुलिस पहुंच गई और बदमाशों को खदेड़ने के लिए पुलिस को जमकर लाठियां भाजनी पड़ी। चर्चा है कि पुलिस ने हवाई फायरिंग भी किया। पुलिस ने मौके से लगभग 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। आज सभी को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ पर न्यायालय ने सभी को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया।