सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: प्रधानमंत्री द्वारा प्रयागराज में दोपहर में आरती किये जाने पर मचे घमासान के बीच वाराणसी पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि इस देश पर मुगलों ने हमला किया, अंग्रेजों ने हमला किया पर कोई हमारे धर्म को एक रत्ती भी हिला नहीं पाया बिगाड़ नहीं पाया। मोदी ने आकर के हिन्दू धर्म का जितना नाश किया है शायद ही किसी ने किया होगा।
वहीं उन्होंने कहा कि 2019 में जनता की बनायी हुई साफ़ सुथरी सरकार बनेगी। मोदी तो कहीं दिखायी भी नहीं पड़ेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना का उपयोग कर रहे हैं और उनके जनरल साहब पोस्टमैन का काम कर रहे हैं।
वहीं राफेल डील मामले पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि इन लोगों ने इतना झूठ और फरेब किया है की उसका डिफेंड करने के लिए पूरे देश में घूम रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट को इन्होने मिसलीड किया है, गुमराह किया है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि आलरेडी ये मामला पब्लिकली हो गया है तो इसमें नयी क्या जानकारी जानना चाहते हैं। वो ये था कि सीवीसी की रिपोर्ट हम पब्लिक एकाउंट कमेटी पार्लियामेंट में पेश कर चुके हैं। ये सुप्रीम को बताया गया, जबकि सच्चाई उससे बिलकुल अलग थी।
सुबोध कांत सहाय के अनुसार पब्लिक एकाउंट कमेटी जो पार्लियामेंट का पार्ट होता है उसमे कोई रिपोर्ट नहीं आयी है। खड्गे साहब उसके चेयरमैन हैं, उन्होंने इस बात से इनकार किया है। इस सच्चाई को, 70 जगह नहीं बल्कि 70 हज़ार जगह जाकर बोल लें, इसको कैसे डिनाई करेंगे।
प्रयागराज में प्रधानमंत्री के दिए बयान पर सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि कल मोदी जी का जो फ्रस्टेशन का बयान था, मुझे लगता है हिटलर के भी जब आखरी दिन थे तो ऐसे ही फ्रस्टेशन में हुआ करता था। ये तानाशाह का ही तरीका है। सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि वो रामायण के दोहे गा रहे हैं, झूठ झूठ झूठ तो उनसे बड़ा कोई झूठा है भी नहीं। अनिल अम्बानी जो डिफेन्स के किसी प्रोडक्ट को बनाने के लिए अनुभवहीन आदमी था। उसके साथ समझौता प्रधानमंत्री की हैसियत से उन्होंने पैरवी करके कराया फ्रांस से, ये तो फ्रांस के राष्ट्रपति ने कह दिया अब उसको क्या झूठ बताएँगे ये।
वहीँ अरुण जेटली के बयान कि CAG जांच की कोई आवश्यकता नहीं है राफेल डील मामले में, पर बोलते हुए सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि जब इन्होने झूठ का पुलिंदा बफोर्स के लिए शुरू किया था, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने अपने समय में ही जीपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) बनायीं थी। ये याद दिलाना चाहता हूं। मोदी कितना इमानदार है और कितना झूठा है ये तीन राज्यों के चुनाव में इनको पता चल गया। तीन राज्यों में भाजपा को मिली हार पर सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि अब यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है, क्योंकि झूठ की कडाही एक ही बार चढ़ती है।
विश्वनाथ कॉरीडोर पर बोलते हुए सुबोध कांत सहाय ने कहा कि धर्म के नाम पर जितना उन्होंने झूठ कहा, सैंकड़ों मंदिरों को देश में तोड़ा, अयोध्या में तोडा, अब यहां भी तोड रहे हैं। कांग्रेस नेता ने प्रश्न पूछा कि ”आप क्या सुगम बना रहे हैं, जो प्राकृतिक स्वरुप है, उसको रहने दीजिये, वही श्रद्धा का पात्र होता है। मार्डन फाइव स्टार हमारी श्रद्धा नहीं है। यही इनके विकास का मॉडल है। विकास किया नहीं तो मंदिरों की आड़ में अपनी राजनीति बचाना चाह रहे हैं। इस समय पूरे देश में लोगों के मन में एक संतोष है कि कहीं तो लोगों ने इनपर लगाम लगाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गये बयान कि कांग्रेस ने आज तक सेना के लिए कुछ किया ही नहीं पर बोलते हुए कहा कि मोदी जी की पैदाइश आज़ादी के बाद की है। अपनी पैदाइश की बाद की कहानी कहे न उसके पहले का क्यों कहने लगते हैं। 6 या 7 महीना बाद पैदा हुए थे तो उसके बाद का कहें ये। सुबोध कांत सहाय ने कहा कि इस देश में इंदिरा गांधी को याद किया जता है कि उन्होंने पकिस्तान को दो भाग में बाँट कर बंगलादेश बना दिया। तब क्या ये पैदा नहीं हुए थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि सेना हमारे लिए श्रद्धा की संस्था है और ये उसका उपयोग कर रहे हैं। उनके जनरल साहब ऐसी बात बोल रहे हैं जैसे कोई पोस्टमैन। सेना के लोग राजनितिक बात बोलना छोड़ दें।
**************
वाराणसी: प्रधानमंत्री द्वारा प्रयागराज में दोपहर में आरती किये जाने पर मचे घमासान के बीच वाराणसी पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि इस देश पर मुगलों ने हमला किया, अंग्रेजों ने हमला किया पर कोई हमारे धर्म को एक रत्ती भी हिला नहीं पाया बिगाड़ नहीं पाया। मोदी ने आकर के हिन्दू धर्म का जितना नाश किया है शायद ही किसी ने किया होगा।
वहीं उन्होंने कहा कि 2019 में जनता की बनायी हुई साफ़ सुथरी सरकार बनेगी। मोदी तो कहीं दिखायी भी नहीं पड़ेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना का उपयोग कर रहे हैं और उनके जनरल साहब पोस्टमैन का काम कर रहे हैं।
वहीं राफेल डील मामले पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि इन लोगों ने इतना झूठ और फरेब किया है की उसका डिफेंड करने के लिए पूरे देश में घूम रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट को इन्होने मिसलीड किया है, गुमराह किया है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि आलरेडी ये मामला पब्लिकली हो गया है तो इसमें नयी क्या जानकारी जानना चाहते हैं। वो ये था कि सीवीसी की रिपोर्ट हम पब्लिक एकाउंट कमेटी पार्लियामेंट में पेश कर चुके हैं। ये सुप्रीम को बताया गया, जबकि सच्चाई उससे बिलकुल अलग थी।
सुबोध कांत सहाय के अनुसार पब्लिक एकाउंट कमेटी जो पार्लियामेंट का पार्ट होता है उसमे कोई रिपोर्ट नहीं आयी है। खड्गे साहब उसके चेयरमैन हैं, उन्होंने इस बात से इनकार किया है। इस सच्चाई को, 70 जगह नहीं बल्कि 70 हज़ार जगह जाकर बोल लें, इसको कैसे डिनाई करेंगे।
प्रयागराज में प्रधानमंत्री के दिए बयान पर सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि कल मोदी जी का जो फ्रस्टेशन का बयान था, मुझे लगता है हिटलर के भी जब आखरी दिन थे तो ऐसे ही फ्रस्टेशन में हुआ करता था। ये तानाशाह का ही तरीका है। सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि वो रामायण के दोहे गा रहे हैं, झूठ झूठ झूठ तो उनसे बड़ा कोई झूठा है भी नहीं। अनिल अम्बानी जो डिफेन्स के किसी प्रोडक्ट को बनाने के लिए अनुभवहीन आदमी था। उसके साथ समझौता प्रधानमंत्री की हैसियत से उन्होंने पैरवी करके कराया फ्रांस से, ये तो फ्रांस के राष्ट्रपति ने कह दिया अब उसको क्या झूठ बताएँगे ये।
वहीँ अरुण जेटली के बयान कि CAG जांच की कोई आवश्यकता नहीं है राफेल डील मामले में, पर बोलते हुए सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि जब इन्होने झूठ का पुलिंदा बफोर्स के लिए शुरू किया था, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने अपने समय में ही जीपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) बनायीं थी। ये याद दिलाना चाहता हूं। मोदी कितना इमानदार है और कितना झूठा है ये तीन राज्यों के चुनाव में इनको पता चल गया। तीन राज्यों में भाजपा को मिली हार पर सुबोध कान्त सहाय ने कहा कि अब यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है, क्योंकि झूठ की कडाही एक ही बार चढ़ती है।
विश्वनाथ कॉरीडोर पर बोलते हुए सुबोध कांत सहाय ने कहा कि धर्म के नाम पर जितना उन्होंने झूठ कहा, सैंकड़ों मंदिरों को देश में तोड़ा, अयोध्या में तोडा, अब यहां भी तोड रहे हैं। कांग्रेस नेता ने प्रश्न पूछा कि ”आप क्या सुगम बना रहे हैं, जो प्राकृतिक स्वरुप है, उसको रहने दीजिये, वही श्रद्धा का पात्र होता है। मार्डन फाइव स्टार हमारी श्रद्धा नहीं है। यही इनके विकास का मॉडल है। विकास किया नहीं तो मंदिरों की आड़ में अपनी राजनीति बचाना चाह रहे हैं। इस समय पूरे देश में लोगों के मन में एक संतोष है कि कहीं तो लोगों ने इनपर लगाम लगाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गये बयान कि कांग्रेस ने आज तक सेना के लिए कुछ किया ही नहीं पर बोलते हुए कहा कि मोदी जी की पैदाइश आज़ादी के बाद की है। अपनी पैदाइश की बाद की कहानी कहे न उसके पहले का क्यों कहने लगते हैं। 6 या 7 महीना बाद पैदा हुए थे तो उसके बाद का कहें ये। सुबोध कांत सहाय ने कहा कि इस देश में इंदिरा गांधी को याद किया जता है कि उन्होंने पकिस्तान को दो भाग में बाँट कर बंगलादेश बना दिया। तब क्या ये पैदा नहीं हुए थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि सेना हमारे लिए श्रद्धा की संस्था है और ये उसका उपयोग कर रहे हैं। उनके जनरल साहब ऐसी बात बोल रहे हैं जैसे कोई पोस्टमैन। सेना के लोग राजनितिक बात बोलना छोड़ दें।
No comments:
Post a Comment