Showing posts with label Contact. Show all posts
Showing posts with label Contact. Show all posts

11/28/2018

#CJM कोर्ट में पेश हुआ JHV हत्याकांड का आरोपित कुंदन सिंह, भेजा गया जेल....


सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: प्रदेश भर में चर्चा का विषय बने जेएचवी मॉल हत्याकांड के आरोपित कुंदन सिंह को बिहार पुलिस ने बुधवार को वाराणसीसीजेएम कोर्ट में पेश किया। अदालत नेजेएचवी मामले में कुंदन का न्यायिक रिमांड मंजूर करते हुए उसे जिला जेल भेज दिया है।

बिहार के भोजपुर के रहने वाले कुंदन को बिहार पुलिस ने पिछले दिनों मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। जेएचवी हत्याकांड के आरोपी कुंदन सिंह को बनारस लाने के लिए सीजेएम कोर्ट ने वारंट ‘बी‘ जारी किया था।


बीते 31 अक्टूबर को जेएचवी माल में आलोक उपाध्याय और उसके साथियों ऋषभ,कुंदन और रोहित ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर 2 लोगो को मौत के घाट उतार दिया था इस घटना में दो लोग घायल हुए थे।

10/15/2016

जयगुरूदेव के समागम में 20 की मौत, सैकड़ों घायल

वाराणसी;मृतकों के संख्या बढ़ने के आशंका, मचा हाहाकार
सीएम ने कहा कमिश्नर स्तर से होगी जांच
घायलों का होगा मुफ्त इलाज
वाराणसी । वाराणसी सीमा के पड़ाव पर शनिवार को जयगुरुदेव के विहंगम शोभा यात्रा में हुई भगदड से 20 लोगों की मौत हो गई और सैकडों लोगों के घायल हो गये है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
बताते चलें कि जयगुरुदेव समागम के चलते सुबह से शहर के विभिन्न हिस्सों से जुलूस निकाला जा रहा था और सारे लोग पड़ाव स्थित डोमरी में समागम का आयोजन था जहां पर सारे लोग जा रहे थे। इसी बीच राजघाट पुल से उतरते समय पड़ाव के पास भगदड़ मच गयी। भगदड़ मचने से लोग इधर-उधर भागने लगे और इसी में दबकर 20 लोगों की मौत हो गयी जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 2—2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ मरने वालों की पहचान कराई जा रही है। आईजी वाराणसी ऑफिस ने भी हादसे की पुष्टि की है, लेकिन संख्या की सही जानकारी होने से इनकार कर दिया है।
घटना की जानकारी होते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि घटना की कमिश्नर स्तर से जांच करायी जाएगी। घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घायलों का मुफ्त इलाज होगा। इधर सूचना मिलते ही गृह सचिव एसके रघुवंशी एवं एडीजी लॉ एन आर्डर दलजीत चौधरी वाराणसी के लिए विशेष विमान से रवाना हो गये है। बताया जाता है कि सत्संग समागम के लिए महज तीन हजार लोगों का ही परमिशन लिया गया था लेकिन वहां पहुंचने वालों की संख्या दो लाख से भी अधिक होने की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ।

10/18/2015

मंदिर के पास बम होने की सूचना




मंदिर के पास बम होने की सूचना
वाराणसी ! शहर के अस्‍सी स्थित जगन्‍नाथ मंदिर के पास बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। आननफानन में बम निरोधक दस्‍ता (बीडीएस टीम) मौके पर पहुंच गया। देखते ही देखते पूरे मंदिर परिसर को खंगाल डाला। लेकिन वहां किसी प्रकार का कोई बम नहीं मिला। जानकारी के अनुसार रविवार को किसी पुलिस कंट्रोल रूम फोन नम्‍बर 100 पर अस्सी जग्गरनाथ मंदिर में बम की सुचना दी। सुचना पर बीडीएस टीम मौके पर पहुँच कर जाँच में जुटी। काफी खोजबीन के बाद वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस और लोगों ने ली राहत की साँस। अब पुलिस सूचना देने वाले के बारे में जांच कर रही है। वहीं इंस्पेक्टर भेलूपुर आशुतोष ओझा ने बताया कि जांच के बाद बम की सूचना अफवाह निकली। तलाश में कुछ भी नहीं मिला,

10/09/2015

पुलिस जीप जलाने वाले को जेल

पुलिस जीप जलाने वाले  को जेल 
वाराणसी! पुलिस जीप जलाने के आरोप में पुलिस ने गोलू कसेरा को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे 'बवाली गुंडा' करार दिया है। साथ ही पुलिस ने कई अन्य बवालियों की फोटो भी मीडिया को जारी की है। जिले के कप्तान आकाश कुलहरि का दावा है कि जल्द ही इन सभी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ जिला जेल में बंद कांग्रेस नेता राघवेन्द्र चौबे की जमानत शुक्रवार को जिला जज की अदालत ने मंजूर कर दी। सोमवार की शाम 'अन्याय प्रतिकार यात्रा' के गोदौलिया पहुंचते ही अचानक आगजनी और बवाल शुरु हो गया था। इस मामले को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए सोमवार रात से ही छापेमापी अभियान शुरू कर दिया। इसी के तहत मंगलवार की शाम कांग्रेस विधायक अजय राय समेत कुल 51 लोगों गिरफ्तार कर लिया। इसमें 50 लोगों को जिला जेल भेज दिया !

9/22/2015

विरोध में रेलकर्मियों ने दिया धरना


विरोध में रेलकर्मियों ने दिया धरना


वाराणसी ! गैंगमैन को ड्यूटी के दौरान पीटकर घायल करने के विरोध में एनई रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्यों ने डीआरएम आफिस के समक्ष सोमवार को धरना दिया व प्रदर्शन किया। इस दौरान आमसभा भी हुई, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।

7/11/2015

Contact

Head Office

ICN NEWS UP

S 9/142 H Nai Basti , Pandeypur, Varanasi, U.P
Email : icnnewsup@gmail.com

Ph.no. 0542-2100457
M.No. 9453409917

Director 
Rajendra Mohan Lal Srivastav

Labels

Crime, Sports, Jansamasya, Contact, Health, Politics, City News, Purvanchal, Krishi