 |
पुलिस जीप जलाने वाले को जेल |
वाराणसी! पुलिस जीप जलाने
के आरोप में पुलिस ने गोलू कसेरा को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर
लिया। पुलिस ने उसे 'बवाली गुंडा' करार दिया है। साथ ही पुलिस ने कई अन्य
बवालियों की फोटो भी मीडिया को जारी की है। जिले के कप्तान आकाश कुलहरि का
दावा है कि जल्द ही इन सभी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी
तरफ जिला जेल में बंद कांग्रेस नेता राघवेन्द्र चौबे की जमानत शुक्रवार को
जिला जज की अदालत ने मंजूर कर दी। सोमवार की शाम 'अन्याय प्रतिकार यात्रा' के गोदौलिया पहुंचते ही
अचानक आगजनी और बवाल शुरु हो गया था। इस मामले को पुलिस ने गम्भीरता से
लेते हुए सोमवार रात से ही छापेमापी अभियान शुरू कर दिया। इसी के तहत
मंगलवार की शाम कांग्रेस विधायक अजय राय समेत कुल 51 लोगों गिरफ्तार कर
लिया। इसमें 50 लोगों को जिला जेल भेज दिया !
No comments:
Post a Comment