Showing posts with label https://youtu.be/8AxJ-GdT8MQ. Show all posts
Showing posts with label https://youtu.be/8AxJ-GdT8MQ. Show all posts

4/08/2021

सीडीओ ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल उदय प्रताप इंटर कॉलेज, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज एवं उदय प्रताप पब्लिक स्कूल का किया निरीक्षण


वाराणसी

सीडीओ ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल उदय प्रताप इंटर कॉलेज, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज एवं उदय प्रताप पब्लिक स्कूल का किया निरीक्षण

      वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा 8 से 12 अप्रैल, 2021 तक होने वाले मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल उदय प्रताप इंटर कॉलेज, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज एवं उदय प्रताप पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी तथा कार्मिक सेलं के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। 
       मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी तैयारियों के संबंध में कार्मिक सेल स्टाल, कोविड-19 स्टाल एवं प्रेरणा कैंटीन स्टाल के बारे में अलग-अलग जानकारी प्राप्त की गई। कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए पल्स एवं टेंपरेचर नापने वाली मशीन विकासखंड पिंडरा एवं काशी विद्यापीठ से कम से कम 15- 15 मशीन को मंगाने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया, जिससे कि प्रशिक्षण में आए हुए समस्त मतदान कार्मिकों को कोविड है या नहीं चेक किया जा सके। इसके साथ ही अन्य पाई गई कमियों को दूर करने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।