10/09/2015

हत्या

हत्या
जौनपुर- पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर आज मतदान प्रक्रिया के बाद थाना केराकत क्षेत्र स्थित मुफ्ती गंज के पास सायं काल के समय विकास खन्ड मुफ्ती गंज के प्रमुख विनय कुमार सिह ने राम बहादुर यादव नामक की हत्या कर दिया हत्यारे को ग्रामीणो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है
आज पूरे दिन मतदान के बाद रामबहादुर निवासी मीरपुर थाना केराकत  सायं काल अपने घर जा रहा था कि चुनावी रंजिस को लेकर विनय ने राम बहादुर की हत्या का निर्णय लेकर पीछा किया पहले राम बहादुर पर गोली चलाया जब वह बच गया तो उसके उपर अपना गाड़ी स्कारपियो चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण हत्यारे विनय का पीछा किये और चक्का भी जाम कर दिये ग्रामीणो ने दोड़ा कर हत्यारे को पकड़ कर दैहिक समीक्षा के बाद पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस उसे लाकप मे डाल कर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है घटना को लेकर क्षेत्र मे तनाव ब्याप्त है प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है |

No comments:

Post a Comment