10/08/2015

2155 असलहे, 310 को किया पाबंद


2155 असलहे, 310 को किया पाबंद


वाराणसी ! त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2015 की वाराणसी जनपद के प्रेक्षक व प्रमुख सचिव (राजस्व) सुरेश चंद्रा ने संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया। थानों पर मोबाइल फोर्स ब्लाकों पर अतिरिक्त आरक्षी सुरक्षा बलों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। विभिन्न थानों में अब तक 2155 असलहे जमा कराने के साथ ही 310 को पाबंद किया गया है।

No comments:

Post a Comment