![]() |
मंदिर के पास बम होने की सूचना |
वाराणसी ! शहर के अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास बम
होने की सूचना से हड़कंप मच
गया। आननफानन में बम निरोधक दस्ता (बीडीएस टीम) मौके पर पहुंच
गया। देखते ही देखते पूरे मंदिर परिसर को खंगाल डाला। लेकिन वहां किसी प्रकार का कोई बम नहीं मिला। जानकारी के
अनुसार रविवार को किसी पुलिस कंट्रोल रूम फोन
नम्बर 100 पर अस्सी जग्गरनाथ मंदिर में बम की सुचना दी। सुचना पर बीडीएस टीम मौके पर पहुँच कर जाँच में
जुटी। काफी खोजबीन के बाद वहां कुछ नहीं
मिला। पुलिस और लोगों ने ली राहत की साँस। अब पुलिस सूचना देने
वाले के बारे में जांच कर रही है। वहीं इंस्पेक्टर भेलूपुर आशुतोष ओझा ने बताया कि जांच के बाद बम की सूचना अफवाह
निकली। तलाश में कुछ भी नहीं मिला,
No comments:
Post a Comment