सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत फातमान रोड पर मंगलवार की रात उस वक्त राहगीरों के पाव थम गए जब एक युवती पुलिस के सामने आत्महत्या करने का प्रयास कर बैठी। अपने प्रेमी के साथ नये साल की पार्टी मना कर लौट रही युवती अचानक उसकी बाइक से कूद गई और सड़क पर ही हंगामा करने लगी।
मौके पर जब लोग जुटे तो युवती युवक के ऊपर धोखा देने का आरोप लगाते हुए सबके सामने रोने लगी। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर सिगरा पुलिस पहुंची तो युवती ने पुलिस के सामने रो-रो कर आपबीती बताई और आत्महत्या करने की नियत से सामने से आ रही कार के सामने कूद गई। गनीमत रही कि कार चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया और युवती बाल-बाल बच गई। सिगरा पुलिस में किसी तरह युवक युवती को समझा कर घर भेजा दिया।
वीडियो क्लिप बनाने लगे लोग
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक युवती के इस हरकत की वीडियो फुटेज भी बना लिया। जिसपर युवती ने आपत्ति जताई, लेकिन सोशलाइजेशन के इस दौर में वीडियो क्लिप बनाने वालों को युवती के साथ हुई घटना और उसकी मानसिकता से कोई फर्क नहीं पड़ा और अपने मोबाइल में वीडियो सेव करके लोग चलते बने।
No comments:
Post a Comment