सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: भदोही जनपद के ज्ञानपुर कोतवाली के लखनोगांव में हुए स्कूल वैन हादसे में झुलसे बच्चों में से 8 बच्चों का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा था। इन्ही में से एक दिशा यादव जिसकी हालत चिंताजनक होने पर देर रात आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। उसने आज दम तोड़ दिया।
इस हादसे में यह पहली मौत है। इसके अलावा 7 अन्य बच्चों को भी स्थिति गंभीर होने पर देर रात ही आईसीयू में शिफ्ट किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बीते शनिवार को भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली के लखनो गांव में एससी कान्वेंट स्कूल की वैन में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे बच्चों का इलाज वाराणसी में बीएचयू ट्रामा सेन्टर में चल रहा था। इन्ही में से एक बच्ची दिशा यादव ने गुरूवार की सुबह आठ बजे के करीब आईसीयू में दम तोड़ दिया। दिशा ज्ञानपुर कोतवाली के भगवास गाँव निवासी कैलाश नाथ यादव की पुत्री थी।
अस्पताल सूत्रों की माने तो आईसीयू में एडमिट दो अन्य बच्चों की भी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है। भदोही में हुए इस काण्ड के मुख्य आरोपी वैन के ड्राइवर और स्कूल के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है
No comments:
Post a Comment