1/19/2024

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जश्न काशी में शुरू हो चुका है।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जश्न काशी में शुरू हो चुका है। पत्रकारपुरम कॉलोनी के संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर पर भी कालोनी की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हनुमान मंदिर पर 500 किलो यानी 5 कुंतल लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। बताते चलें कि यह वही संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर है जहां से संकल्प लेने के बाद वर्तमान भारत सरकार दिल्ली के सिंहासन पर आसीन हुई थी। यही से संकल्प लेकर संकट मोचन हनुमान जी को सवा किलो सोने का स्वर्ण मुकुट अर्पित किया गया था जिसे हनुमान जी ने स्वीकार करके आशीर्वाद स्वरूप सनातन धर्मियों को आज यह दिन दिखाया है।
 इसी अवसर को उत्सव के रूप में मनाने के लिए हम सभी कॉलोनी वासी आज से ही राममय होकर दीवाली मना रहे  हैं। पुरी कॉलोनी को झालर और दियों से सजाया जा रहा है।
 आप सभी से भी निवेदन है कि इस राम उत्सव कार्यक्रम में भागीदार होकर स्वादिष्ट लड्डू भोग का प्रसाद ग्रहण करें और इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने।

No comments:

Post a Comment