सरफ़राज़ अहमद
**************
वाराणसी: प्रवासी भर्तीउओं के स्वागत हेतु स्कूली बच्चों की रैली के चलते आज सिगरा इलाका भीषण जाम के चपेट में आ गया हलात यह थी कि सिगरा से नदेसर आने में एक से डेढ़ घँटे लग गया। लहुराबीर से सिगरा स्टेडियम तक स्कूली बच्चों की रैली जनता की फजीहत का सबब बन गयी। ट्राफिक मैनेजमेंट के नाम पर सिर्फ कुछ सिपाही खड़े थे। सिगरा का जाम फातमान होते हुए मलदहिया व अंधरपुल तक जा पंहुचा। लोगो ने मिनटों का रस्ता घन्टो में तय किया इसी बिच जाम में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह का कफिला भी फ़स गया वे यहा प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तइयारी का जायजा लेने के लिए आये है। जाम की न खत्म होने वाली समस्या को देखकर तो यही लगता है की अगले हफ्ते यह आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस में आने वाले लोग भी कही इस जाम का शिकार न हो जाये।
No comments:
Post a Comment