1/09/2019

BigNews Varanasi Police 2 साल पहले चोरी हुई बाइक का पुलिस ने किया चालान, रसीद देख घरवालों के उड़े होश



सरफ़राज़ अहमद
**************

वाराणसी: जिला पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है। खुद को बेहतर साबित करने में वाराणसी पुलिस अपनी ही किरकिरी करवाने में लगी हुई है। मामला है दो साल पहले चोरी हुई बाइक का। बाइक चोरी हुए लगभग 2 साल बीत गए, चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी बाइक चोर का कुछ पता नहीं चल पाया था। तब-तक दो साल बाद पुलिस ने एक अनोखा कारनामा कर डाला। कारनामा था चोरी हो चुकी बाइक का चालान काटकर वाहन स्वामी के घर पर भेजने का। जिसके बाद घर वाले हक्का-बक्का रह गए। सबसे बड़ी बात कि चालान जिले के एक थाने से किया गया, जबकि पुलिस का काम चोर को पकड़ना भी होता है, लेकिन पुलिस ने इस बात की जहमत नहीं उठाई कि चेक कर लें कि बाइक पर बैठे व्यक्ति असल में वाहन स्वामी हैं भी या नहीं। इस घटना के बाद पुलिसिया कारनामा लोगों में चर्चा और हास्य का विषय बना हुआ है।

चोलापुर थाना क्षेत्र के चितईपुर नहियाँ गांव निवासी सकल नारायण पटेल की हीरो होंडा स्प्लेंडर जिसका नंबर यूपी पैसठ बीएल 7228 दिनांक 27-62017 को बीएचयू के सांख्यिकी भवन के अंदर से चोरी हो गया था। जिसकी रिपोर्ट लंका थाना में 28.6. 2017 को दर्ज कराया गया था। चोरी हुई मोटरसाइकिल के बाबत सकल नरायण पटेल कई बार थाना लंका का चक्कर लगाए लेकिन पुलिस के द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।

शकल नारायण पटेल की आंखे फटी की फटी रह गयी जब चोरी हो चुकी बाइक का चालान दशास्वमेध थाना से दिनांक 27.11.18 को किया गया और ऑनलाइन रसीद सकल नारायण के घर पहुंची। पुलिस आये दिन अपनी वीरता की कहानी मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाती है, लेकिन इस वीरता में चार चांद लगा रही चोरी हुई मोटरसाइकिल जो लंका थाने अंतर्गत थी उसका चालान दशाश्वमेध पुलिस ने काट कर वाहन स्वामी के घर चालान रसीद भेज दी। वाहन दशास्वमेध थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रही है इसके बावजूद भी पुलिस सो रही है। वहीं परिवार के लोग जब लंका थाना में जाकर इस बात की शिकायत किये तो पुलिस का दो टूक जवाब था कि आप घबराएं ना हम लोग देख रहे हैं।

इस तरह की पुलिस के तरफ से ये लापरवाही कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है। आखिर क्यों नहीं दो साल पहले चोरी हुई बाइक को पुलिस ने ढूंढ निकाला। वहीं उस गाड़ी का चालान काटकर वाहन स्वामी के घर पर पुलिस कैसे भेज सकती है। इससे तो यही साबित होता है कि कहीं न कहीं लचर पुलिस व्यवस्था का ही नतीजा है जो अब तक बाइक चोर को तो नहीं पकड़ सकें, लेकिन सड़क पर दौड़ रही उस बाइक का चालान काटकर अपनी ड्यूटी जरूर पूरी करते दिखें।

No comments:

Post a Comment